ETV Bharat / state

एक साल पुराने पत्र को लेकर जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज, बीजेपी ने किया पलटवार - JYOTIRADITYA SCINDIA LETTER

विजयपुर उप चुनाव में बीजेपी की हार के बाद जीतू पटवारी ने एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है.

JEETU PATWARI taunt SCINDIA LETTER
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पत्र पर जीतू पटवारी का तंज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 8:25 PM IST

भोपाल: विजयपुर विधानसभा उप चुनाव के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस के निशाने पर हैं. केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को निशाने पर लेने वाला कोई मौका कांग्रेस नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस ने अब उनके एक साल पुराने पत्र को लेकर सिंधिया और सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पिछले दिनों विजयपुर में हुई सभा में 80 साल के बुजुर्ग को मंच पर लेकर पहुंचे. सभा में बुजुर्ग की जमीन से कब्जा हटाने के लिए सिंधिया द्वारा लिखे गए पत्र को दिखाते हुए कहा कि 12 महीने बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई.

विजयपुर की सभा में दिखाया सिंधिया का पत्र

विजयपुर उपचुनाव में जीत मिलने के बाद जीतू पटवारी 8 दिसंबर को विजयपुर पहुंचे थे. पटवारी ने विजयपुर में सभा को संबांधित किया. सभा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि "ज्योतिरादित्य सिंधिया की बहुत बातें हो रही हैं कि वो चुनाव में नहीं आए. इसके बाद उन्होंने एक बुजुर्ग को मंच पर बुलाया और कहा कि अब इन 80 साल के बुजुर्ग को देखो. यह ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास भी गए. उन्होंने इनकी बात सुनी और 8 जनवरी को पत्र लिखा. पत्र दिखाते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि इसका कोई सम्मान नहीं रहा. अब वे विजयपुर में चुनाव प्रचार में आते कैसे."

जीतू पटवारी ने सभा में दिखाया ज्योतिरादित्य सिंधिया का पत्र (ETV Bharat)

विजयपुर उपचुनाव में मिली थी हार

दरअसल पूरी ताकत झोंकने के बाद भी बीजेपी विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में रामनिवास रावत को नहीं जिता पाई. हार के बाद पूरे चुनाव में सिंधिया की गैरमौजूदगी पर भी सवाल उठे. यह विवाद उस समय और गहरा गया, जब पार्टी संगठन ने ही कह दिया कि सिंधिया को चुनाव प्रचार के लिए बुलाया गया था. उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है, हालांकि इस मुलाकात को सौजन्य बताया गया है.

बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस के आरोपों को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि "विजयपुर चुनाव को लेकर कांग्रेस निराधार और भ्रामक खबरें प्रायोजित कर रही है. सिंधिया पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री हैं और जनसंघ से बीजेपी तक सिंधिया परिवार का पारिवारिक नाता है. कांग्रेस पार्टी कमलनाथ की सरकार गिरने के सदमे से अब तक उबर नहीं पाई है. इसलिए अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इस तरह के निराधार और असत्य विषयों को प्राश्रय देकर भ्रम फैलाने का काम कर रही है."

भोपाल: विजयपुर विधानसभा उप चुनाव के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस के निशाने पर हैं. केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को निशाने पर लेने वाला कोई मौका कांग्रेस नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस ने अब उनके एक साल पुराने पत्र को लेकर सिंधिया और सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पिछले दिनों विजयपुर में हुई सभा में 80 साल के बुजुर्ग को मंच पर लेकर पहुंचे. सभा में बुजुर्ग की जमीन से कब्जा हटाने के लिए सिंधिया द्वारा लिखे गए पत्र को दिखाते हुए कहा कि 12 महीने बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई.

विजयपुर की सभा में दिखाया सिंधिया का पत्र

विजयपुर उपचुनाव में जीत मिलने के बाद जीतू पटवारी 8 दिसंबर को विजयपुर पहुंचे थे. पटवारी ने विजयपुर में सभा को संबांधित किया. सभा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि "ज्योतिरादित्य सिंधिया की बहुत बातें हो रही हैं कि वो चुनाव में नहीं आए. इसके बाद उन्होंने एक बुजुर्ग को मंच पर बुलाया और कहा कि अब इन 80 साल के बुजुर्ग को देखो. यह ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास भी गए. उन्होंने इनकी बात सुनी और 8 जनवरी को पत्र लिखा. पत्र दिखाते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि इसका कोई सम्मान नहीं रहा. अब वे विजयपुर में चुनाव प्रचार में आते कैसे."

जीतू पटवारी ने सभा में दिखाया ज्योतिरादित्य सिंधिया का पत्र (ETV Bharat)

विजयपुर उपचुनाव में मिली थी हार

दरअसल पूरी ताकत झोंकने के बाद भी बीजेपी विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में रामनिवास रावत को नहीं जिता पाई. हार के बाद पूरे चुनाव में सिंधिया की गैरमौजूदगी पर भी सवाल उठे. यह विवाद उस समय और गहरा गया, जब पार्टी संगठन ने ही कह दिया कि सिंधिया को चुनाव प्रचार के लिए बुलाया गया था. उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है, हालांकि इस मुलाकात को सौजन्य बताया गया है.

बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस के आरोपों को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि "विजयपुर चुनाव को लेकर कांग्रेस निराधार और भ्रामक खबरें प्रायोजित कर रही है. सिंधिया पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री हैं और जनसंघ से बीजेपी तक सिंधिया परिवार का पारिवारिक नाता है. कांग्रेस पार्टी कमलनाथ की सरकार गिरने के सदमे से अब तक उबर नहीं पाई है. इसलिए अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इस तरह के निराधार और असत्य विषयों को प्राश्रय देकर भ्रम फैलाने का काम कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.