भोपाल। बीजेपी में लगातार कांग्रेसियों के आने का सिलसिला जारी है. इस हफ्ते कई जिलों से कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. नर्मदापुरम जिले के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. इसमें कांग्रेस, युवक कांग्रेस और NSUI के 3 दर्जन पदाधिकारियों शामिल हैं. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हर्षित गुरुजी बीजेपी में शामिल हो गये, पार्षद समर, विशाल, गौरव, शकील खान भी भाजपा में आ गये हैं. इसके अलावा प्रदेश सह सचिव राजेश रघुवंशी, युवक कांग्रेस जिला महामंत्री आयुष पांडे, NSUI के पंकज त्रिवेदी, सुमित बंसल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हो गये हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई भाजपा की सदस्यता
इन सभी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सदस्यता दिलाई. इस दौरान पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष कांग्रेस की गंजबासौदा जनपद अध्यक्ष नीतू देवेन्द्र सिंह रघुवंशी, इंदौर से एनसीपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सारिका उपाध्याय सहित गंजबासौदा के जनपद सदस्य, सरपंच एवं पूर्व सरपंचों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर विधायक हरि सिंह रघुवंशी, विदिशा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन, प्रयागराज रघुवंशी उपस्थित रहे.
आदिवासी बाहुल्य जिलों में भाजपा ने कांग्रेस में लगाई सेंध
पिछले 4 दिनों में बीजेपी ने आदिवासी बाहुल्य जिलों में कांग्रेस में सेंध लगाई और सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गये. वहीं, पीएम मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस की जबलपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष चन्द्रकिरण गिरी, उनके पति सरपंच दयानंद गिरी, सरपंच दिनेश मस्कोले, अशोक पटले, जबलपुर जिला पंचायत अध्यक्ष आशा गोटिया के पति मुकेश गोटिया एवं सेवा निवृत्त शिक्षक दुर्गाप्रसाद दाहिया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने आशा गोटिया को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें: |
पांढुर्ना जिले के कांग्रेस नेता भाजपा में हुए शामिल
पांढुर्ना जिले के भी कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए है. विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष पांढुर्ना के पूर्व जनपंद अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि गणेश पदमाकर, नगर कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष राहुल टोम्पे, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सहित युवक कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.