ETV Bharat / state

दिल्ली में आज कांग्रेस की अहम बैठक, सेंट्रल इलेक्शन कमेटी एमपी की लोकसभा सीटों पर तय करेगी नाम - lok sabha election 2024

CEC Meeting In Delhi On 7 March: एमपी में 6 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा का अंतिम दिन था. न्याय यात्रा के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा करेगी. इसे लेकर आज दिल्ली में सीईसी यानी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक है.

cec meeting in delhi on 7 march
दिल्ली में 7 मार्च को सीईसी की बैठक में एमपी की सीटों पर चर्चा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 7:57 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 8:39 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची कांग्रेस अगले चार दिनों के अंदर जारी करने की तैयारी कर रही है. सूची को लेकर पार्टी होमवर्क पहले ही पूरा कर चुकी है. फिलहाल प्रदेश के सभी कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यस्त हैं, लेकिन यात्रा राजस्थान में प्रवेश करने के बाद कांग्रेस नेता फिर सूची की तैयारी में जुट जाएंगे. इसे लिए गुरुवार 7 मार्च को कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में मध्यप्रदेश से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के सदस्य ओंकार सिंह मरकाम शामिल होंगे.

पहली सूची में 15 सीटों पर होंगे उम्मीदवार घोषित

बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. अब सिर्फ 5 सीटों पर ही नाम आना बाकी है. उधर कांग्रेस दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में होने वाली बैठक में मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर विचार करेगी. पार्टी प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर पहले ही नेताओं के सिंगल नाम तय कर चुकी है. इस तरह कांग्रेस जल्द ही करीब एक दर्जन उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी करेगी. पहली सूची में सीधी, छिंदवाड़ा, बैतूल, इंदौर, धार, देवास, राजगढ़, बैतूल लोकसभा में उम्मीदवार के नामों का ऐलान हो सकता है. बताया जा रहा है कि यह सूची 9 मार्च तक आ सकती है.

सीनियर नेताओं को भी मैदान उतारने की तैयारी

बताया जा रहा है कि आज होने वाली सीईसी की बैठक में मध्य प्रदेश की कई सीटों पर सीनियर नेताओं को उतारने पर भी मंथन किया जाएगा. यदि इसको लेकर सहमति बनी तो दिग्विजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, कमलनाथ भी चुनाव मैदान में दिखाई देंगे. दिग्विजय सिंह को राजगढ़, सज्जन सिंह वर्मा को देवास, खंडवा से अरुण यादव, जबलपुर से तरुण भनोत, रतलाम से कांतिलाल भूरिया को चुनाव मैदान पर उतारने पर चर्चा की जाएगी. वैसे दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं. वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह मुरैना से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं.

यहां पढ़ें...

इंदौर सांसद शंकर लालवानी का कट गया टिकट, कैलाश विजयवर्गीय ने भरे मंच से दिए संकेत

6 मार्च के बाद आएगी कांग्रेस की लिस्ट, सिंधिया और शिवराज को टक्कर दे सकते हैं ये चेहरे

मंत्री राकेश सिंह का तंज, कांग्रेस में मची भगदड़, कोई लोकसभा चुनाव लड़ने तक को तैयार नहीं

कई सीटों पर उम्मीदवार तय

कांग्रेस के मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय माने जा रहे हैं. इन सीटों पर कांग्रेस ने सिंगल नाम का पैनल तय कर लिया है. कांग्रेस ने रीवा लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, रीवा से अजय मिश्रा, शहडोल से विधायक फुंदे लाल मार्को, बैतूल से राजू टेकाम, छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, धार से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल का नाम तय माना जा रहा है. उधर राजगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह को कांग्रेस मैदान में उतार सकती है. कांग्रेस ने भिंड, गुना, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, विदिशा, देवास, राजगढ़, मंडला, जबलपुर, टीकमगढ़, खजुराहो, दमोह, सागर सीट पर 2-2 नामों का पैनल तैयार किया है. जबकि चार सीट मंदसौर, रतलाम, होशंगाबाद, बालाघाट पर तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया है.

भोपाल। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची कांग्रेस अगले चार दिनों के अंदर जारी करने की तैयारी कर रही है. सूची को लेकर पार्टी होमवर्क पहले ही पूरा कर चुकी है. फिलहाल प्रदेश के सभी कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यस्त हैं, लेकिन यात्रा राजस्थान में प्रवेश करने के बाद कांग्रेस नेता फिर सूची की तैयारी में जुट जाएंगे. इसे लिए गुरुवार 7 मार्च को कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में मध्यप्रदेश से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के सदस्य ओंकार सिंह मरकाम शामिल होंगे.

पहली सूची में 15 सीटों पर होंगे उम्मीदवार घोषित

बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. अब सिर्फ 5 सीटों पर ही नाम आना बाकी है. उधर कांग्रेस दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में होने वाली बैठक में मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर विचार करेगी. पार्टी प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर पहले ही नेताओं के सिंगल नाम तय कर चुकी है. इस तरह कांग्रेस जल्द ही करीब एक दर्जन उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी करेगी. पहली सूची में सीधी, छिंदवाड़ा, बैतूल, इंदौर, धार, देवास, राजगढ़, बैतूल लोकसभा में उम्मीदवार के नामों का ऐलान हो सकता है. बताया जा रहा है कि यह सूची 9 मार्च तक आ सकती है.

सीनियर नेताओं को भी मैदान उतारने की तैयारी

बताया जा रहा है कि आज होने वाली सीईसी की बैठक में मध्य प्रदेश की कई सीटों पर सीनियर नेताओं को उतारने पर भी मंथन किया जाएगा. यदि इसको लेकर सहमति बनी तो दिग्विजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, कमलनाथ भी चुनाव मैदान में दिखाई देंगे. दिग्विजय सिंह को राजगढ़, सज्जन सिंह वर्मा को देवास, खंडवा से अरुण यादव, जबलपुर से तरुण भनोत, रतलाम से कांतिलाल भूरिया को चुनाव मैदान पर उतारने पर चर्चा की जाएगी. वैसे दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं. वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह मुरैना से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं.

यहां पढ़ें...

इंदौर सांसद शंकर लालवानी का कट गया टिकट, कैलाश विजयवर्गीय ने भरे मंच से दिए संकेत

6 मार्च के बाद आएगी कांग्रेस की लिस्ट, सिंधिया और शिवराज को टक्कर दे सकते हैं ये चेहरे

मंत्री राकेश सिंह का तंज, कांग्रेस में मची भगदड़, कोई लोकसभा चुनाव लड़ने तक को तैयार नहीं

कई सीटों पर उम्मीदवार तय

कांग्रेस के मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय माने जा रहे हैं. इन सीटों पर कांग्रेस ने सिंगल नाम का पैनल तय कर लिया है. कांग्रेस ने रीवा लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, रीवा से अजय मिश्रा, शहडोल से विधायक फुंदे लाल मार्को, बैतूल से राजू टेकाम, छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, धार से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल का नाम तय माना जा रहा है. उधर राजगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह को कांग्रेस मैदान में उतार सकती है. कांग्रेस ने भिंड, गुना, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, विदिशा, देवास, राजगढ़, मंडला, जबलपुर, टीकमगढ़, खजुराहो, दमोह, सागर सीट पर 2-2 नामों का पैनल तैयार किया है. जबकि चार सीट मंदसौर, रतलाम, होशंगाबाद, बालाघाट पर तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया है.

Last Updated : Mar 7, 2024, 8:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.