भोपाल (PTI) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के अंदर पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के लिए जनता आम आदमी पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी." गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के निजी सहायक विभव यादव द्वारा मालीवाल के साथ मारपीट करने पर केस दर्ज किया है. स्वाति मालीवाल बीते सोमवार को केजरीवाल से मिलने गई थी. इसी दौरान ये घटना घटी.
मोहन यादव ने की केजरीवाल की आलोचना
मोहन यादव ने कहा, "देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक मुख्यमंत्री को सलाखों के पीछे डाल दिया गया, और फिर उनके आवास के अंदर एक व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया गया. केजरीवाल इस मामले में कुछ नहीं कर रहे हैं, यह निराशाजनक है. क्योंकि मालीवाल पार्टी की बड़ी नेता हैं और हमारे देश में महिलाओं को देवी की तरह माना जाता है. लोग आप और उसके नेताओं को कभी माफ नहीं करेंगे. केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए और इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए."
ALSO READ: शादी से पहले दूल्हा भाग जाए तो इसमें हमारी क्या गलती, मोहन यादव ने ली कांग्रेस पर चुटकी सीएम डॉ. मोहन यादव ने ईटीवी भारत को बताया यूपी, बिहार, एमपी में कहां है सबसे मुश्किल इम्तिहान |
लोगों को राम मंदिर के दर्शन कराएंगे
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों उत्तर प्रदेश की यात्रा पर हैं. वह श्रावस्ती लोकसभा सीट पर सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि पूर्व राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा और नारायण केसरी, पार्टी नेता ओम मेहता, रमेश शर्मा मुख्यमंत्री के साथ अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने जा रहे हैं. मोहन यादव ने कहा कि "हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि विभिन्न जिलों के लोगों को अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करना चाहिए. हम लोगों को मंदिर के दर्शन की सुविधा देंगे."