हजारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक पारा अपने चरम पर है. झारखंड में स्टार प्रचारकों का आने का सिलसिला तेज हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव हजारीबाग के बरही पहुंचे और पंचमाघव में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इन्होंने भाजपा प्रत्यासी मनीष जायसवाल के पक्ष में वोट करने की अपील की.
हजारीबाग पहुंचे मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए कार्यों बारे में लोगों को बताया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाया तो राम मंदिर भी बनाकर हम लोगों को दिया है. पिछले शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई जन विकास योजना धरातल पर लाए. उन्होंने कहा कि जब तक जय प्रकाश भाजपा के साथ है तो वो जय प्रकाश थे. अब कांग्रेस ने पाला बदले हैं तो वो पराजय प्रकाश बन गए हैं. उनकी अपनी लाइन भी बेलाइन हो गई है. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री पहले ही जेल गए और आलमगीर आलम जेल गए. इस दौरान उन्होंने एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील भी लोगों से की.
मोहन यादव ने मंच से हिन्दू धर्म के वोटरों को भी केंद्रित करने की कोशिश की है. बरही मूल रूप से यादव वोट के लिए जाना जाता है. इन्होंने अपने भाषण में लगभग 6 बार से अधिक भगवान कृष्ण का नाम लेकर उन वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि राम मंदिर मिल गया और इस बार केंद्र में भाजपा की सरकार आती है तो मथुरा भी अपना होगा. वहीं, देश में वन यूनिफॉर्म कोड भी लागू किया जाएगा.
मनोज यादव ने मनीष जायसवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 20 मई को दो नंबर पर वोट देना है. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री के मन की बात की बात का भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने मन की बात सुनी तो प्रधानमंत्री ने हमारे मन की बात को सुनकर मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार को विजय बनाकर दिल्ली भेजना है.
दूसरी ओर राज्यसभा सांसद खीरू यादव ने भी मनीष जायसवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश भाई पटेल को उनके परिवार वालों का भी मदद नहीं मिल रहा है. उनके बहनोई भाजपा के मंच पर है, जो ये बताता है कि जयप्रकाश भाई पटेल का स्थिति क्या है. हजारीबाग के भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने मंच से कहा कि आपने भाजपा को 300 पार कराया तो आपको सब कुछ मिला उन्होंने शायरी अंदाज से अपनी बातों को रखा.
वहीं, कोडरमा के पिपचो पावर हाउस मैदान में मोहन यादव ने अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. यहां उनके साथ मंच पर कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, विधायक अमित यादव ने उनका स्वागत किया. महाकाल के जयकारे के साथ अपने उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस धारा 370 हटाने पर खून खराबे की बात कहती थी, वहीं जब मोदी सरकार बनी तो एक चिड़िया मारे बिना कश्मीर से धारा 370 खत्म कर दिया गया. 56 इंच के सीने वाले ने असंभव काम को कर दिखाया है.
भाजपा के 400 पार के नारे को बुलंद करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज देश मजबूत हाथों में है और एक बार फिर उस हाथ को मजबूत करने की बारी है, उन्होंने 20 मई को कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की लोगों से अपील की. जनसभा के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोडरमा में जिस तरह से लोगों का उत्साह दिख रहा है एक बार फिर अन्नपूर्णा देवी की जीत तय है.
ये भी पढ़ें: