भोपाल। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि 'मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना सहित कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी. साथ ही बजट में नया बोझ आम लोगों पर नहीं डाला जाएगा. बजट को लेकर अधिकारियों से चर्चा के बाद वित्त मंत्री ने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि यह बजट का जनता का और जनता के लिए हो. बजट में पूंजीगत व्यय में बढ़ोत्तरी हुई है. इस बार भी पूंजीगत व्यय में बढ़ोत्तरी करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि बजट को लेकर आम लोगों से भी सुझाव मांगे गए हैं. महत्वपूर्ण सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि खर्च को कम करने की भी बजट में कोशिश की जा रही है.
कोई भी योजना नहीं होगी बंद
बजट के पहले वित्त विभाग द्वारा विषय विशेषज्ञों के साथ मिलकर चर्चा की गई. बजट को लेकर उनके सुझाव लिए गए हैं. उधर बजट में सबसे ज्यादा 15 हजार करोड़ का व्यय लाड़ली बहना योजना पर होगा. इसको लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लाड़ली बहना सहित जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, वे चलती रहेंगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से कहती रही है कि अब योजनाएं बंद होंगी, लेकिन योजनाएं कमलनाथ सरकार के समय बंद हुई थीं. हम कोई भी योजना बंद नहीं करेंगे.
यहां पढ़ें... विधानसभा सत्र के बाद आएगा मध्य प्रदेश में ट्रांसफर-पोस्टिंग का मानसून, कैसी होगी नई तबादला नीति मध्यप्रदेश को 01 जुलाई का इंतजार, विधानसभा सत्र में खुलेगा बजट का पिटारा |
कर्ज लेते हैं तो समय पर चुकाते हैं
बजट में आम जनता पर टैक्स के रूप में किसी तरह के नए बोझ के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि 'आने वाला बजट बेहतर होगा. जनता की भावना के अनुरूप होगा और किसी भी तरह का भार किसी पर नहीं आएगा.' हालांकि सरकार की वित्तीय स्थिति बेहतर नहीं है. सरकार द्वारा लगातार कर्ज लिया जा रहा है. इसको लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि कर्ज की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. सरकार जितना कर्ज ले रही है, उसे चुकाने की भी व्यवस्था कर रही है. सभी कर्ज आरबीआई की गाइडलाइन के हिसाब से लिया जा रहा है.