भोपाल: एमपी बोर्ड की पांचवी और आठवीं की परीक्षा में इस बार व्यवहारिक ज्ञान पर भी जोर दिया जा रहा है. यही वजह है कि इस बार जो राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रोजेक्ट के विषयों की जो सूची बनाई है उसमें छात्रों से पूछा गया है कि सेना में जाए बगैर देश सेवा कैसे कर सकते हैं. उनकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट में खेत पर बिताये एक दिन का वर्णन भी होगा. फरवरी और मार्च में होने जा रही इन परीक्षाओं में 40 नंबर आंतरिक मूल्याकंन के हैं. राज्य शिक्षा केन्द्र के मुताबिक, सत्र 2024-25 में पांचवी आठवीं की परीक्षा में कुछ बदलाव किया गया है. पांचवी आठवीं की वार्षिक परीक्षा में सभी विषयों में प्रायोगिक परीक्षा होगी. इसमें प्रोजेक्ट के 20-20 अंक जोड़े जाएंगे.
पांचवी कक्षा में बीस नंबर प्रोजेक्ट के, खेत का ब्यौरा भी
एमपी बोर्ड की पांचवी और आठवी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी और मार्च महीने में होंगी. इसके लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने इस बार जो अंक की प्लानिंग और प्रोजेक्ट के विषयों लिस्ट तैयार की है, वो खास है. साठ अंक की लिखित परीक्षा में 40 नंबर आंतरिक मूल्यांकन के लिए रखे गए हैं. जिसमें 20 नंबर छात्रों को उनके प्रोजेक्ट पर दिए जाएंगे. प्रोजेक्ट में खेत पर बिताए अपने एक दिन का अनुभव छात्रों को लिखना होगा.
आठवी कक्षा में जहां घूमने गए उसका विवरण का प्रोजेक्ट
इसी तरह से आठवी कक्षा में छात्र जिस जगह घूमने गए हैं उसका विवरण लिखना होगा, विस्तार से. जिस जगह आप गए उस स्थान की विशेषता क्या है. वो जगह क्यों सुंदर लगती है. इसका विस्तार से प्रोजेक्ट में वर्णन करना होगा.
पांचवी कक्षा के प्रोजेक्ट में पूछे जाने वाले सवाल
- पांचवी कक्षा में प्रोजेक्ट में जो सवाल पूछे जाएंगे उसमें खेती में कौन कौन से औजारों का उपयोगा किया जाता है. पता कीजिए और उसका उपयोग कैसे करते हैं लिखिए.
- आपके गांव में दशहरा कैसे मनाया जाता है, उसके बारे में लिखिए, आप और कौन कौन से त्योहार मनाते हैं इसकी सूची बनाइए.
- आपके आस पास खेत होंगे वहां आप गए होंगे, यदि हां तो अपने खेत पर रहने के एक दिवस का अनुभव लिखिए.
- आप अपनी परीक्षा की तैयारी कैसे करते हैं लिखिए.
- अपने आस पास पाए जाने वाले पांच फूलों को एकत्रित करें, उन्हे सुखाकर प्रोजेक्ट कॉपी पर चिपकाएं और पुष्प का नाम, उसका रंग और किस महीने में खिलता है उसके बारे में संक्षिप्त जानकारी दें.
- पृथ्वी नदी पहाड़ सूर्य और वन के प्रति हमारे क्या क्या कत्तर्व्य हैं. लिखिए.
- दशहरा पाठ में भगवान राम का वर्णन है. राम के चरित्र के बारे में आप और क्या क्या जानते हैं. लिखिए.
- आपने कभी किसी की सहायता की है यदि तो उसे अपने शब्दों में लिखिए.
- मरकर भी जो अमर है, देश प्रेम के इस पाठ को पढ़ने के बाद देश सेवा कैसे करना चाहिए. संक्षिप्त में अपने विचार लिखिए.
- किसी पर्यटक स्थल की जानकारी कसंकलित कर उसे संवाद शैली में लिखिए.
- राष्ट्र का प्रहरी सेना में भर्ती हुए बिना भी बना जा सकता है, यदि हां तो कैसे, अपने विचार लिखिए.
- स्वतंत्रता संग्राम में किन किन महत्वपूर्ण महिलों का योगदान रहा है. उनके नामों की सूची बनाते हुए संक्षिप्त में जानकारी लिखिए.
पांचवी आठवी में प्रोजेक्ट के जुड़ेंगे बीस नंबर
राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने बताया कि, ''शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पांचवी आठवीं की परीक्षा में कुछ बदलाव किया गया है. पांचवी आठवीं की वार्षिक परीक्षा में सभी विषयों में प्रायोगिक परीक्षा होगी. इसमें प्रोजेक्ट के 20-20 अंक जोड़े जाएंगे. इसमें खेती, ग्रामीण परिवेश और भारतीय त्योहार व परंपरा से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.''