ग्वालियर। मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में नकल माफिया इस कदर हावी हैं कि लाख प्रयासों के बावजूद इलाके में नकल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. तजा मामला ग्वालियर में सामने आया है जहां शहर के हजीरा क्षेत्र में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान एक फर्जी छात्र दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया है.
परीक्षा में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया फर्जी छात्र
बताया जा रहा है कि पीएचई कॉलोनी स्थित सीबीएस स्कूल परीक्षा केंद्र पर दसवीं के विज्ञान विषय का पेपर चल रहा था, इसी दौरान जब बोर्ड परीक्षा का चेकिंग दस्ता परीक्षा केंद्र पर पहुंचा और रूम नंबर 11 में चेकिंग शुरू की तो एक छात्र के हावभाव से टीम को शक हुआ जिसपर उसका प्रवेश पत्र मिलान किया गया तो शक और भी गहरा गया.
दबाव दिया तो बताई अपनी असल पहचान
टीम ने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी के रोल नंबर के पूर्ण दस्तावेज चेक कराये तो वह फर्जी छात्र निकला. जो राम सिंह (बदला हुआ नाम) नाम के छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. टीम के पूछने पर भी उसने अपना नाम राम सिंह ही बताया, लेकिन कब उसके दस्तखत कराये गये तो वे फॉर्म रिकॉर्ड से भिन्न पाये गये. जिसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ हुई तो आरोपी मुन्ना भाई ने अपना असली नाम बताया जो हजीरा क्षेत्र का ही रहने वाला था.
ये भी पढ़ें: |
पुलिस ने किया मामला दर्ज
मामले की पुष्टि हो जाने पर तुरंत केंद्राध्यक्ष ने हज़ीरा थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद अधिकारियों ने आरोपी की परीक्षा कॉपी को जब्त करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं, प्राचार्य की शिकायत पर मामले में पकड़े गये आरोपी के खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.