ETV Bharat / state

नरसिंहपुर जिले को गर्व है अपने गर्वित पर, एमपी बोर्ड रिजल्ट की मेरिट में जगह, बता दिए आगे के इरादे - MP Board 10th 12th results - MP BOARD 10TH 12TH RESULTS

मध्यप्रदेश बोर्ड के 10वीं के एग्जाम में नरसिंहपुर के छात्र गर्वित गुप्ता ने प्रदेश की मेरिट सूची में छठा स्थान प्राप्त किया है. गर्वित ने इस सफलता का राज बताया है. उनका कहना है कि बगैर टेंशन के और एंज्वॉय के साथ स्टडी करने से सफलता मिली है.

MP Board 10th 12th results
गर्वित गुप्ता 10वीं बोर्ड रिजल्ट की मेरिट में जगह
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 1:25 PM IST

नरसिंहपुर जिले को गर्व है अपने गर्वित पर

नरसिंहपुर। दसवीं बोर्ड एग्जाम में 97.8 फीसदी नंबर प्राप्त करने के बाद गर्वित गुप्ता की खुशी का ठिकाना नहीं है. परिवार व स्कूल के साथ ही पूरा नरसिंहपुर जिला गर्वित पर गर्व कर रहा है. नरसिंहपुर के रहन वाले गर्वित गुप्ता साधारण परिवार से आते हैं. जैसे ही रिजल्ट आने के बाद पता चला कि गर्वित ने प्रदेश की मेरिट में छठा स्थान हासिल किया है तो स्कूल स्टाफ भी खुशी से झूम उठा. गर्वित के टीचर्स का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि प्रदेश में वह कम से कम टॉप थ्री में आएगा.

बिनी कोचिंग के पाई शानदार सफलता

गर्वित ने साबित किया है 'मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से ही उड़ान होती है.' गर्वित गुप्ता शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का छात्र है और बिना किसी कोचिंग और ट्यूशन के ये मुकाम हासिल किया है. गर्वित की इच्छा न्यूरोसर्जन बनने की है. अब वह नीट की तैयारी करेगा. गर्वित का कहना है "उसने कभी पढ़ाई का टेंशन नहीं लिया. दोस्तों के साथ खेलने भी जाता रहा और पढ़ाई भी नियमित रूप से करता रहा."

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 12वीं में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा, भिंड, दतिया, टीकमगढ़ के आधे छात्र भी नहीं हुए पास

एमपी बोर्ड 5वीं व 8वीं के नतीजे जारी, लड़कियों ने बाजी मारी, नरसिंहपुर जिला अव्वल, कैसे और कहां देखें रिजल्ट

ड्राइवर की बेटी ने बढ़ाया पिता का मान, 10वीं में रेखा ने प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान

बगैर टेंशन के पढ़ाई पर फोकस किया

गर्वित के परिवार में खुशी का माहौल है. गर्वित की मां राधा गुप्ता कहती हैं "उनके बेटे ने आज उनका मान बढ़ा दिया. गर्वित से कभी पढ़ने के बारे में नहीं कहना पड़ा. वह अपनी पढ़ाई को लेकर हमेशा सीरियस रहता है. उसका सपना बड़ा डॉक्टर बनना है. बड़ी बात ये है कि गर्वित पूरे मन से पढ़ाई के साथ ही अपनो दोस्तों के साथ ही एंज्वॉय करता है. दोस्तों के साथ खेलता भी है. अपना होमवर्क वह हमेशा टाइम से करता है. उनका बेटा हरफनमौला है."

नरसिंहपुर जिले को गर्व है अपने गर्वित पर

नरसिंहपुर। दसवीं बोर्ड एग्जाम में 97.8 फीसदी नंबर प्राप्त करने के बाद गर्वित गुप्ता की खुशी का ठिकाना नहीं है. परिवार व स्कूल के साथ ही पूरा नरसिंहपुर जिला गर्वित पर गर्व कर रहा है. नरसिंहपुर के रहन वाले गर्वित गुप्ता साधारण परिवार से आते हैं. जैसे ही रिजल्ट आने के बाद पता चला कि गर्वित ने प्रदेश की मेरिट में छठा स्थान हासिल किया है तो स्कूल स्टाफ भी खुशी से झूम उठा. गर्वित के टीचर्स का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि प्रदेश में वह कम से कम टॉप थ्री में आएगा.

बिनी कोचिंग के पाई शानदार सफलता

गर्वित ने साबित किया है 'मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से ही उड़ान होती है.' गर्वित गुप्ता शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का छात्र है और बिना किसी कोचिंग और ट्यूशन के ये मुकाम हासिल किया है. गर्वित की इच्छा न्यूरोसर्जन बनने की है. अब वह नीट की तैयारी करेगा. गर्वित का कहना है "उसने कभी पढ़ाई का टेंशन नहीं लिया. दोस्तों के साथ खेलने भी जाता रहा और पढ़ाई भी नियमित रूप से करता रहा."

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 12वीं में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा, भिंड, दतिया, टीकमगढ़ के आधे छात्र भी नहीं हुए पास

एमपी बोर्ड 5वीं व 8वीं के नतीजे जारी, लड़कियों ने बाजी मारी, नरसिंहपुर जिला अव्वल, कैसे और कहां देखें रिजल्ट

ड्राइवर की बेटी ने बढ़ाया पिता का मान, 10वीं में रेखा ने प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान

बगैर टेंशन के पढ़ाई पर फोकस किया

गर्वित के परिवार में खुशी का माहौल है. गर्वित की मां राधा गुप्ता कहती हैं "उनके बेटे ने आज उनका मान बढ़ा दिया. गर्वित से कभी पढ़ने के बारे में नहीं कहना पड़ा. वह अपनी पढ़ाई को लेकर हमेशा सीरियस रहता है. उसका सपना बड़ा डॉक्टर बनना है. बड़ी बात ये है कि गर्वित पूरे मन से पढ़ाई के साथ ही अपनो दोस्तों के साथ ही एंज्वॉय करता है. दोस्तों के साथ खेलता भी है. अपना होमवर्क वह हमेशा टाइम से करता है. उनका बेटा हरफनमौला है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.