ETV Bharat / state

सांसद भजनलाल का भाजपा पर निशाना, कहा-400 पार वाले 240 पर सिमटे, 6 महीने में गिर जाएगी मोदी सरकार - Dholpur MP targets BJP

करौली-धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 400 पार का नारा देने वाले 240 पर सिमट गए. मोदी सरकार भी 6 महीने में गिर जाएगी.

MP Bhajanlal targets BJP
सांसद भजनलाल का भाजपा पर निशाना (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 22, 2024, 10:52 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 11:29 PM IST

भजनलाल जाटव ने भाजपा पर कसा तंज (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद भजनलाल जाटव ने शनिवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने डबल इंजन की सरकार के ब्रेक फेल बताते हुए केंद्र की एनडीए सरकार के 6 महीने में गिरने की बात कही.

सांसद भजनलाल जाटव ने कहा कि भाजपा का 400 पार का सपना अधूरा रह गया. 240 पर पहुंच भाजपा के ब्रेक फेल हो गए. भाजपा डबल इंजन की सरकार बता रही थी, लेकिन राजस्थान में एक सरकार का इंजन फेल हो चुका है. उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार भी चन्द दिनों की मेहमान है. ऊपर वाली सरकार में जोड़-तोड़ के डिब्बे लगे हुए हैं. ऐसे में यह सरकार 6 महीने से अधिक नहीं चल सकती है.

पढ़ें: '400 पार' के नारे पर राजस्थान के मंत्रियों के अलग-अलग बयान, किसी ने बताया जनता का नारा तो किसी ने कही ये बड़ी बात - Minister Dilawar Big Statement

उन्होंने कहा देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बना है. चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा झुक गया है. उन्होंने कहा ईडी, सीबीआई एवं इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां धरी रह गईं. भाजपा की सरकार जुगाड़ की बनी है. ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती है.

पढ़ें: तो क्या भाजपा नहीं जाएगी 400 पार? सतीश पूनिया ने कहा-नारे तो कांग्रेस ने भी दिए हैं, 395 पर भी दिक्कत नहीं - Satish Poonia on 400 plus slogan

सांसद निधि का पूरा पैसा विकास में होगा खर्च: भजनलाल जाटव ने कहा सांसद निधि के माध्यम से 5 करोड़ रुपए विकास के लिए मिलते हैं. इस राशि को क्षेत्र के विकास में लगाया जाएगा. उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने जी जान से मेहनत की थी. जिसका नतीजा यह रहा कि भाजपा को बड़ी मात मिली है. पूर्वी राजस्थान से भाजपा की हार की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार, कांग्रेस की जनहित हितेषी योजनाओं को बंद करना चाहती है.

भजनलाल जाटव ने भाजपा पर कसा तंज (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद भजनलाल जाटव ने शनिवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने डबल इंजन की सरकार के ब्रेक फेल बताते हुए केंद्र की एनडीए सरकार के 6 महीने में गिरने की बात कही.

सांसद भजनलाल जाटव ने कहा कि भाजपा का 400 पार का सपना अधूरा रह गया. 240 पर पहुंच भाजपा के ब्रेक फेल हो गए. भाजपा डबल इंजन की सरकार बता रही थी, लेकिन राजस्थान में एक सरकार का इंजन फेल हो चुका है. उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार भी चन्द दिनों की मेहमान है. ऊपर वाली सरकार में जोड़-तोड़ के डिब्बे लगे हुए हैं. ऐसे में यह सरकार 6 महीने से अधिक नहीं चल सकती है.

पढ़ें: '400 पार' के नारे पर राजस्थान के मंत्रियों के अलग-अलग बयान, किसी ने बताया जनता का नारा तो किसी ने कही ये बड़ी बात - Minister Dilawar Big Statement

उन्होंने कहा देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बना है. चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा झुक गया है. उन्होंने कहा ईडी, सीबीआई एवं इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां धरी रह गईं. भाजपा की सरकार जुगाड़ की बनी है. ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती है.

पढ़ें: तो क्या भाजपा नहीं जाएगी 400 पार? सतीश पूनिया ने कहा-नारे तो कांग्रेस ने भी दिए हैं, 395 पर भी दिक्कत नहीं - Satish Poonia on 400 plus slogan

सांसद निधि का पूरा पैसा विकास में होगा खर्च: भजनलाल जाटव ने कहा सांसद निधि के माध्यम से 5 करोड़ रुपए विकास के लिए मिलते हैं. इस राशि को क्षेत्र के विकास में लगाया जाएगा. उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने जी जान से मेहनत की थी. जिसका नतीजा यह रहा कि भाजपा को बड़ी मात मिली है. पूर्वी राजस्थान से भाजपा की हार की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार, कांग्रेस की जनहित हितेषी योजनाओं को बंद करना चाहती है.

Last Updated : Jun 22, 2024, 11:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.