धौलपुर. करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद भजनलाल जाटव ने शनिवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने डबल इंजन की सरकार के ब्रेक फेल बताते हुए केंद्र की एनडीए सरकार के 6 महीने में गिरने की बात कही.
सांसद भजनलाल जाटव ने कहा कि भाजपा का 400 पार का सपना अधूरा रह गया. 240 पर पहुंच भाजपा के ब्रेक फेल हो गए. भाजपा डबल इंजन की सरकार बता रही थी, लेकिन राजस्थान में एक सरकार का इंजन फेल हो चुका है. उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार भी चन्द दिनों की मेहमान है. ऊपर वाली सरकार में जोड़-तोड़ के डिब्बे लगे हुए हैं. ऐसे में यह सरकार 6 महीने से अधिक नहीं चल सकती है.
उन्होंने कहा देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बना है. चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा झुक गया है. उन्होंने कहा ईडी, सीबीआई एवं इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां धरी रह गईं. भाजपा की सरकार जुगाड़ की बनी है. ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती है.
सांसद निधि का पूरा पैसा विकास में होगा खर्च: भजनलाल जाटव ने कहा सांसद निधि के माध्यम से 5 करोड़ रुपए विकास के लिए मिलते हैं. इस राशि को क्षेत्र के विकास में लगाया जाएगा. उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने जी जान से मेहनत की थी. जिसका नतीजा यह रहा कि भाजपा को बड़ी मात मिली है. पूर्वी राजस्थान से भाजपा की हार की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार, कांग्रेस की जनहित हितेषी योजनाओं को बंद करना चाहती है.