भोपाल। मध्य प्रदेश कि शहरों में अवैध कॉलोनी को रोकने के लिए राज्य सरकार जल्द ही सख्त नियम लाने जा रही है. विधानसभा में नगरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसकी जानकारी दी है. प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक हरदीप सिंह डंग ने इसको लेकर सवाल पूछा था. जवाब में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अवैध कॉलोनियों को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भी इसको लेकर गंभीर है और उन्होंने इस संबंध में नियम सख्त बनाए जाने के लिए कहा है. विभाग इसको लेकर तैयारी कर रहा है और जल्द ही प्रदेश में अवैध कॉलोनी को रोकने के लिए कड़े नियम लाए जाएंगे.
भाजपा विधायक ने उठाया था मुद्दा
प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री हरदीप सिंह ने सवाल पूछा कि प्रदेश में अवैध से वैध कॉलोनी के लिए शासन द्वारा क्या-क्या निर्देश जारी किए गए हैं. जवाब में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'अवैध कॉलोनी को वैध नहीं किया जा रहा बल्कि अवैध कॉलोनी में रह रहे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके. इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं. सरकार की कोशिश है कि प्रदेश में अवैध कॉलोनियां विकसित न हो लेकिन प्रदेश में एक नेक्सस कम कर रहा है. प्रदेश के बड़े शहरों में अवैध कॉलोनी एक बड़ी समस्या है. मुख्यमंत्री भी इसको लेकर गंभीर हैं और उन्होंने इस संबंध में कड़े नियम बनाने के लिए कहा है. मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि अवैध कॉलोनियों की वजह से शहरों के मास्टर प्लान धरे रह जाते हैं और भू माफिया अवैध कॉलोनी काटकर निकल जाते हैं.
निकायों में जमीन होगी चिन्हित
प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक सुशील कुमार तिवारी के सवाल के जवाब में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की नगरी निकायों में राजस्व और नजूल की भूमि चिन्हित की जाएगी. इसको लेकर कई बार गफलत की स्थिति होती है. इस संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए जाएंगे कि नगरीय निकायों में राजस्व और नजूल की भूमि चिन्हित की जाए.
यहां पढ़ें... शिवराज के खिलाफ मोहन यादव, पलटेंगे एक और बड़ा फैसला, CM के निर्देश पर बुलाई गई बैठक विजयवर्गीय व उषा ठाकुर में ठनी! अवैध कॉलोनी में जेसीबी लेकर पहुंची टीम, BJP विधायक उतरी विरोध में |
विजयवर्गीय बोले गड्ढे वाली सड़क पर चले और टोल भी दें
उधर प्रश्न कल के दौरान एक सवाल पर चर्चा के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सड़कों की खराब गुणवत्ता के बाद भी टोल टैक्स लिए जाने पर कहा कि यह ठीक नहीं है कि गड्ढे वाली सड़क पर चलें और इसके बाद टोल टैक्स भी देना पड़े. दरअसल विधायक दिनेश राय मुनमुन ने नागपुर से जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिवनी जिले के अंतर्गत छपारा से बंजारी घाटी के बीच सड़क पर दरारें आने का सवाल उठाया था. जवाब में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि नेशनल हाईवे ने इस स्थान को ब्लॉक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया है. इस संबंध में नेशनल हाईवे के अधिकारियों से मेरी बात हुई है. जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा.