नीमच। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने पूरे प्रदेश में गंभीर बीमार लोगों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा जल्द शुरू करने की बात कही है. नीमच में इस सुविधा का ऐलान करते हुए डॉ. मोहन यादव ने कहा कि " आज का दौर, बदलते समय का दौर है... आज के दौर में एयर एंबुलेंस की जरूरत है और हम जल्द ही पूरे प्रदेश में यह सुविधा देने वाले हैं, इसके माध्यम से गरीब से गरीब आदमी भी जरूरत के अनुसार कम समय में अच्छे हॉस्पिटल तक पहुंच सकेगा."
एयर एम्बुलेंस के लिए प्रदेश में 27 फरवरी को टेंडर खोले जाएंगे
मोहन यादव सरकार मध्य प्रदेश के लोगों को जून 2024 से एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कर सकती है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर विमानन विभाग ने मध्य प्रदेश में एयर एम्बुलेंस के लिए टेंडर जारी कर दिया है और ये टेंडर 27 फरवरी को खोले जाएंगे. प्रदेश के छोटो शहरों में गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को जल्द अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ये सुविधा सरकार शुरू कर रही है. इस सुविधा के खर्च में सरकार द्वारा कुछ छूट दी जाएगी. वहीं, एयर एंबुलेंस के लिए सरकार भी अनुदान जारी करेगी.
ये भी पढ़िए: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बालाघाट पहुंचकर मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को दी बड़ी खुशखबरी गायों का दाह संस्कार कराएगी मध्य प्रदेश सरकार, इंदौर-उज्जैन के बीच 6 लेन की बनेगी सड़क |
नीमच में 752.09 करोड़ रुपये की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव नीमच में आयोजित कार्यक्रम में 752.09 करोड़ की लागत के विभिन्न 20 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. इसमें 593.48 करोड़ के 4 विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास तथा 158.61 करोड़ लागत के विभिन्न 16 कार्यों का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पत्र भी वितरित किये. डॉ. यादव ने विभिन्न विभागों द्वारा विकास गतिविधियों, उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित वृहद प्रदर्शनी का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव नीमच शहर में आयोजित जन आभार यात्रा में भी शामिल हुए.