ETV Bharat / state

एमपी में 9वीं और 11वीं की परीक्षा तारीखों का ऐलान, जानिए एग्जाम का शेड्यूल और टाइम

मध्य प्रदेश में 9वीं कक्षा की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हो रही है, जबकि 3 फरवरी से 11वीं की परीक्षा होगी. ये सभी परीक्षाएं 22 फरवरी 2025 तक चलेंगी.

9th 11th Exam Timetable Declared
एमपी में 9वीं और 11वीं की परीक्षा तारीखों का ऐलान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 9:55 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 10:01 PM IST

भोपाल: स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का टाईम टेबल घोषित कर दिया है. दोनों कक्षाओं की परीक्षा 3 से 22 फरवरी तक आयोजित होंगी. 9वीं कक्षा की परीक्षा 5 से 22 फरवरी और 11वीं कक्षा की परीक्षा 3 से 22 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआई) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

19 दिसंबर तक चलेगी छमाही परीक्षा

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट को वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए एक महीने का समय मिलेगा. दरअसल, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं के छमाही परीक्षा 9 से 19 दिसंबर तक आयोजित होंगी. इसका परिणाम 30 दिसंबर को आएगा. ऐसे में वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए सिर्फ जनवरी का ही महीना रहेगा. हालांकि, माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध अन्य निजी स्कूल इससे मुक्त रहेंगे.

दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका राज्य मुक्त शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. निर्धारित समयावधि में ये पेपर जिला शिक्षा अधिकारियों को भिजवा दिए जाएंगे. इसके बाद प्राचार्य इन पेपरों को जिला शिक्षा अधिकारियों के पास से कलेक्ट कर सकेंगे. कक्षा 9वीं के पेपर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और 11वीं के पेपर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेंगे.

मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित, जानें किस दिन कौन सा पेपर

एमपी में 5वीं व 8वीं परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदवाल, फेल होने पर स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम के नए रुल्स

स्कूलों में अभी 50 प्रतिशत सिलेबस भी पूरा नहीं

सरकारी स्कूलों की परीक्षा दिसंबर में होने जा रही है. लेकिन स्कूलों में शिक्षक नहीं होने की वजह से कई विषयों का 50 प्रतिशत कोर्स भी पूरा नहीं हो पाया है. सरकारी स्कूलों में 70 हजार से अधिक खाली पदों पर हाल में ही अतिथि शिक्षकों ने ज्वाइन किया है. ऐसे में कई स्कूलों में तो कुछ विषयों की पढ़ाई ही शुरू नहीं हुई है. अब फरवरी में परीक्षा होने से उनके पास सिलेबस पूरा करने का समय भी नहीं बचेगा.

भोपाल: स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का टाईम टेबल घोषित कर दिया है. दोनों कक्षाओं की परीक्षा 3 से 22 फरवरी तक आयोजित होंगी. 9वीं कक्षा की परीक्षा 5 से 22 फरवरी और 11वीं कक्षा की परीक्षा 3 से 22 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआई) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

19 दिसंबर तक चलेगी छमाही परीक्षा

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट को वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए एक महीने का समय मिलेगा. दरअसल, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं के छमाही परीक्षा 9 से 19 दिसंबर तक आयोजित होंगी. इसका परिणाम 30 दिसंबर को आएगा. ऐसे में वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए सिर्फ जनवरी का ही महीना रहेगा. हालांकि, माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध अन्य निजी स्कूल इससे मुक्त रहेंगे.

दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका राज्य मुक्त शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. निर्धारित समयावधि में ये पेपर जिला शिक्षा अधिकारियों को भिजवा दिए जाएंगे. इसके बाद प्राचार्य इन पेपरों को जिला शिक्षा अधिकारियों के पास से कलेक्ट कर सकेंगे. कक्षा 9वीं के पेपर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और 11वीं के पेपर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेंगे.

मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित, जानें किस दिन कौन सा पेपर

एमपी में 5वीं व 8वीं परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदवाल, फेल होने पर स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम के नए रुल्स

स्कूलों में अभी 50 प्रतिशत सिलेबस भी पूरा नहीं

सरकारी स्कूलों की परीक्षा दिसंबर में होने जा रही है. लेकिन स्कूलों में शिक्षक नहीं होने की वजह से कई विषयों का 50 प्रतिशत कोर्स भी पूरा नहीं हो पाया है. सरकारी स्कूलों में 70 हजार से अधिक खाली पदों पर हाल में ही अतिथि शिक्षकों ने ज्वाइन किया है. ऐसे में कई स्कूलों में तो कुछ विषयों की पढ़ाई ही शुरू नहीं हुई है. अब फरवरी में परीक्षा होने से उनके पास सिलेबस पूरा करने का समय भी नहीं बचेगा.

Last Updated : Nov 29, 2024, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.