ETV Bharat / state

बिहार में अब होगा टॉप क्वालिटी के आंख का इलाज, 75 प्रतिशत मरीजों का मुफ्त में मिलेगी सुविधा - SHANKARA EYE FOUNDATION INDIA PATNA

बिहार वासियों के लिए खुशखबरी है. आंख से जुड़ी गंभीर समस्या के लिए भी दूसरे राज्य नहीं जाने पड़ेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

SHANKARA EYE FOUNDATION INDIA In PATNA
शंकरा आई फाऊंडेशन और बिहार सरकार में MoU (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2024, 3:47 PM IST

पटना : सीएम नीतीश कुमार के समक्ष आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित 'संवाद' में स्वास्थ्य विभाग और शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (MoU) हुआ. पटना में अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल के निर्माण एवं संचालन के संबंध में यह समझौता ज्ञापन हुआ है.

शंकरा आई फाउंडेशन और बिहार सरकार में MoU : इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह और शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर के प्रबंध निदेशक पद्मश्री डॉ आरबी रमणी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर एक-दूसरे को प्रति सौंपी. शंकरा आई फाऊंडेशन का अस्पताल शुरू हो जाने से बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Nitish Kumar
एमओयू हस्ताक्षर के बाद सीएम नीतीश के साथ डॉ आरबी रमणी एवं अन्य मंत्री. (ETV Bharat)

75 प्रतिशत मरीजों का मुफ्त में इलाज : महत्वूर्ण बात यह है कि, इस अस्पताल में 75 प्रतिशत मरीजों का इलाज मुफ्त में होगा. 25 प्रतिशत का सशुल्क होगा. ढाई लाख रूपये प्रति वर्ष से कम आयवाले परिवार वाले निःशुल्क चिकित्सा पा सकेंगे.

कैबिनेट में दी गई थी स्वीकृति : बता दें कि, शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर के द्वारा पटना में अतिविष्टि नेत्र अस्पताल की स्थापना की जायेगी. राज्य सरकार ने शंकरा आई फाउंडेशन अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल बनाने के लिये कंकड़बाग, पटना में 1.60 एकड़ जमीन 1 रूपये के टोकन राशि पर सशर्त लीज पर देने की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा 3 दिसम्बर 2024 को प्रदान की गयी थी.

आंख से जुड़ी जटिल बीमारियों का होगा इलाज : दरअसल, शंकरा आई फाउण्डेशन इंडिया आंख के इलाज के लिये एक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अस्पताल है, जो अपने खर्च पर इस भूमि पर अस्पताल का निर्माण एवं संचालन करेगा. इसमें आंख के सामान्य इलाज के साथ-साथ कॉर्नियोप्लास्टी, रेटिना डिटैचमेंट एवं आंख के कैंसर जैसी जटिल बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा.

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री और मंत्री भी थे मौजूद : कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित मुख्यमंत्री सचिवालय और स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें :-

देश का पहला बच्चों के कैंसर का अस्पताल पटना में होगा तैयार, CM नीतीश ने रखी नींव

पटना में बनने जा रहा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, BCCI से करार, जानें क्या होगी खासियत

बिहार में अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, 5-जी हैंडहेल्ड से कटेगा चालान

पटना : सीएम नीतीश कुमार के समक्ष आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित 'संवाद' में स्वास्थ्य विभाग और शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (MoU) हुआ. पटना में अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल के निर्माण एवं संचालन के संबंध में यह समझौता ज्ञापन हुआ है.

शंकरा आई फाउंडेशन और बिहार सरकार में MoU : इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह और शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर के प्रबंध निदेशक पद्मश्री डॉ आरबी रमणी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर एक-दूसरे को प्रति सौंपी. शंकरा आई फाऊंडेशन का अस्पताल शुरू हो जाने से बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Nitish Kumar
एमओयू हस्ताक्षर के बाद सीएम नीतीश के साथ डॉ आरबी रमणी एवं अन्य मंत्री. (ETV Bharat)

75 प्रतिशत मरीजों का मुफ्त में इलाज : महत्वूर्ण बात यह है कि, इस अस्पताल में 75 प्रतिशत मरीजों का इलाज मुफ्त में होगा. 25 प्रतिशत का सशुल्क होगा. ढाई लाख रूपये प्रति वर्ष से कम आयवाले परिवार वाले निःशुल्क चिकित्सा पा सकेंगे.

कैबिनेट में दी गई थी स्वीकृति : बता दें कि, शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर के द्वारा पटना में अतिविष्टि नेत्र अस्पताल की स्थापना की जायेगी. राज्य सरकार ने शंकरा आई फाउंडेशन अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल बनाने के लिये कंकड़बाग, पटना में 1.60 एकड़ जमीन 1 रूपये के टोकन राशि पर सशर्त लीज पर देने की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा 3 दिसम्बर 2024 को प्रदान की गयी थी.

आंख से जुड़ी जटिल बीमारियों का होगा इलाज : दरअसल, शंकरा आई फाउण्डेशन इंडिया आंख के इलाज के लिये एक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अस्पताल है, जो अपने खर्च पर इस भूमि पर अस्पताल का निर्माण एवं संचालन करेगा. इसमें आंख के सामान्य इलाज के साथ-साथ कॉर्नियोप्लास्टी, रेटिना डिटैचमेंट एवं आंख के कैंसर जैसी जटिल बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा.

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री और मंत्री भी थे मौजूद : कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित मुख्यमंत्री सचिवालय और स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें :-

देश का पहला बच्चों के कैंसर का अस्पताल पटना में होगा तैयार, CM नीतीश ने रखी नींव

पटना में बनने जा रहा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, BCCI से करार, जानें क्या होगी खासियत

बिहार में अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, 5-जी हैंडहेल्ड से कटेगा चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.