मोतिहारीः महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए 13 अगस्त को दीक्षारम्भ समारोह मोतिहारी स्थित गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा. जिसका उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर करेंगे. इसकी जानकारी एमजीसीयूबी के कुलपति प्रो.संजय श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के चाणक्य परिसर स्थित सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. समारोह के विशिष्ट अतिथि सासंद राधामोहन सिंह होंगे.
केविवि का दीक्षारंभ समारोह 13 को: दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.संजय श्रीवास्तव करेंगे. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एमजीसीयूबी के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय अपने नए छात्रों के लिए 13 अगस्त को दीक्षारम्भ कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. राज्यपाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. तीन सत्रों में यह कार्यक्रम होगा. पहले सत्र में समारोह का उद्घाटन और मोटिवेशनल स्पीच होंगा
"विश्वविद्यालय अपने नए छात्रों के लिए 13 अगस्त को दीक्षारम्भ कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. तृतीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, गायन, नाटक आदि की प्रस्तुतियाँ होंगी. कार्यक्रम में संस्कार भारती के आमंत्रित कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी."- प्रो. संजय श्रीवास्तव, कुलपति एमजीसीयूबी
नई शिक्षा नीति की दी जाएगी जानकारी: कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे सत्र में विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराया जाएगा. जिसमें परीक्षा प्रणाली से लेकर नई शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न आयामों की जानकारी दी जाएगी. विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बनाये गए आचार संहिता के विषय में भी जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें