मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में स्टेट बैंक का एक एटीएम चौकीदार की बहादुरी और सूझबूझ के कारण लूटने से बच गया है. पुलिस ने 6 बदमाश भी गिरफ्तार कर लिए गए है. कोटवा थाना क्षेत्र के नवादा चौक पर एसबीआई के एटीएम को लूटने आए छह बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया. सभी बदमाश चार पहिया वाहन से पहुंचे थे.
पुलिस ने छह बदमाशो को किया गिरफ्तार: बताया जाता है कि उक्त एटीएम की सुरक्षा के लिए चौकीदार रूपलाल राय और विजय कुमार को तैनात किया गया था. चौकीदार रुपलाल राय ने बताया कि रात 12 बजे के बाद एक कार आकर रुकी. वाहन सवार बदमाशों ने संग्रामपुर जाने का रास्ता चौकीदार से पूछा. चौकीदार ने रास्ता बताया तो उनमें से किसी ने बताए गए रास्ते को छोड़कर दूसरे रास्ते से चलने की बात करने लगा. शक होने पर सूचना थाना को दी. पुलिस की गाड़ी पहुंची तब तक वे लोग चले गए थे, लेकिन इसी बीच सभी गाड़ी के साथ वापस आ गए. पुलिस ने गाड़ी सहित सभी को थाना लेकर चली आई.
जैमर लगाकर सिंग्नल को कर देते थे ब्लॉक: एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ की जा रही है. सभी चोर शातिर हैं. चोरी के दौरान एटीएम में जैमर लगा देते थे. जिससे सिग्नल ब्लॉक हो जाता था और बैंक को एलर्ट नहीं मिल पाता था. सीसीटीवी पर स्प्रे देते थे. इन लोगों को पता रहता है कि एटीएम का अलर्ट सिस्टम कहां है. जिसे डिसेबल कर देते थे और मात्र दस मिनट में ये एटीएम खाली कर देते थे. यह काफी प्रोफेशनल गिरोह है.
"कोटवा थाने के चौकीदार रूपलाल राय की बहादुरी से छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. एटीएम लूट की एक बड़ी घटना नाकाम हो गई. जिसके लिए चौकीदार को पुरुस्कृत किया जाएगा. गिरफ्तार बदमाशों के वाहन से मोबाइल, जैमर समेत कई सामान बरामद हुआ है." -शिखर चौधरी, एएसपी
वाहन तलाशी में उड़ गए पुलिस के होश: बताया जाता है कि गिरफ्तारी से एटीएम से दस लाख रुपया लूटने से बच गया, क्योंकि उस समय एटीएम में दस लाख रुपया था. पुलिस ने जब लूटरों का वाहन की तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़ गये. पुलिस वाहन से मोबाइल टावर के नेटवर्क को बाधित करने वाली जैमर मशीन बदमाशों के पास से बरामद हुआ है. इसके अलावा सीसीटीवी स्प्रे, गैस कटर, एलपीजी और ऑक्सीजन सिलेंडर लोहे का रॉड, और कई मोबाइल सामान बरामद किया गया है.
अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं सभी बदमाश: गिरफ्तार अपराधियों में झारखंड के हजारीबाग जिला का रहने वाला राजेश कुमार, शिवहर जिला का मो.सत्तार, सीतामढ़ी जिला का दशरथ महतो, बेतिया का ओमप्रकाश कुमार और बब्लू साह समेत पूर्वी चंपारण जिला का रहने वाला फुल मोहम्मद शामिल है. राजेश कुमार पर एटीएम चोरी से संबंधित चार मामले दर्ज हैं. सभी अपराधी विभिन्न मामले में जेल जा चुका है.
ये भी पढ़ें :-
मोतिहारी में हथियारबंद अपराधियों का तांडव, एसबीआई के सीएसपी से ढ़ाई लाख रुपये लूटे