नालंदा: बिहार में एक बार फिर अंधविश्वास के चक्कर में मां और बेटे की जान चली गई. मामला राजधानी पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र अठनावां गांव का है. जहां रविवार को सोए अवस्था में तीन साल के बच्चे और उसकी मां को सांप डस लिया. दोनों अचेत हो गए. सांप डसने की सूचना से परिजनों में कोहाराम मचा हुआ है.
झाड़फूंक के खेल में चली गई जान: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अठनावां गांव निवासी टुनटुन कुमार की पत्नी सुधा देवी और उसका तीन वर्षीय बेटे करण घर में सो रहा था. इसी दौरान उसे एक सांप ने डस लिया. जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी हुई. उसे इलाज के लिए ले जाने के बदले पटना से बिहारशरीफ तांत्रिक के पास लेकर चले गए. तांत्रिक ने घंटों झाड़फूंक का खेल रचा, लेकिन इसका कोई असर दोनों पर नहीं हुआ और महिला की मौत हो गई.
इलाज के दौरान मौतः वहीं बच्चे की तबितय बिगड़ता देख परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान तीन साल के बेट की भी मौत हो गई. अंधविश्वास के चक्कर में दोनों की मौत हो गई. अगर परिजन सही समय पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाते तो उसकी जान बच सकती थी.
"घटना की सूचना मिली कि मां-बेटे की मौत हो गई है, लेकिन परिवार के सदस्यों को सरकारी लाभ के लिए पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई तो परिवार के लोग नहीं मानें और फिर झाड़फूंक के लिए चले गए." -अरुण सिंह, बाढ़ थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
Nawada News: खेत में काम करते समय दो किसान को सांप ने डसा, दोनों की दर्दनाक मौत
Banka News: बांका में सांप डसने से 12 वर्षीय बच्ची और अधेड़ की मौत, झाड़फूंक के चक्कर में गई जान
Kaimur News: अंधविश्वास में गई लड़की की जान, सांप डसने के बाद झाड़-फूंक कराते रह गए परिजन