ETV Bharat / state

नवादा में तीन बच्चों की मां को पीट-पीटकर मार डाला, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - Murder In Nawada - MURDER IN NAWADA

Murder In Nawada: नवादा में एक महिला के शव को बरामद किया गया है. महिला तीन बच्चों की मां थी. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पारिवारिक विवाद में उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Mother of three children beaten to death in Nawada
नवादा में तीन बच्चों की माँ को पीट-पीटकर मार डाला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 4:35 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले में तीन बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा कि महिला की हत्या ससुराल वालों ने ही की है. यह घटना जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के ईटपकवा गांव की है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

महिला की पीट-पीटकर हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात्रि एक विवाहिता महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे है. महिला के हत्या का आरोप मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया है. आरोप है कि पारिवारिक विवाद में मृतक के ससुराल वालों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.

ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप: बताया जा रहा कि मृतक महिला ईटपकवा गांव निवासी सुबोध यादव की 30 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी है. मृतक महिला के पिता और कौआकोल थानाक्षेत्र के करमा गांव निवासी जगरनाथ यादव ने घटना को लेकर कौआकोल थाना में आवेदन देकर खुशबू के पति सुबोध यादव, ससुर अर्जुन यादव सहित मृतक के सास एवं देवर पर साजिश के तहत हत्या कर देने का आरोप लगाया है.

आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज: उन्होंने नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा कि मृतक महिला की शादी 2014 में हुई थी. इस बीच दो पुत्री समेत मृतक को तीन संतान हुए. इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है.

"एक विवाहित महिला के शव को बरामद किया गया है. घटना को लेकर महिला के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जो भी दोषी होगा उसे सख्त सजा दिलाई जाएगी." - दीपक कुमार, थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- Darbhanga Crime News: तीन बच्चे की मां और उसके प्रेमी ने होटल के कमरे में खाया जहर, दोनों की मौत

नवादा: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले में तीन बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा कि महिला की हत्या ससुराल वालों ने ही की है. यह घटना जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के ईटपकवा गांव की है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

महिला की पीट-पीटकर हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात्रि एक विवाहिता महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे है. महिला के हत्या का आरोप मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया है. आरोप है कि पारिवारिक विवाद में मृतक के ससुराल वालों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.

ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप: बताया जा रहा कि मृतक महिला ईटपकवा गांव निवासी सुबोध यादव की 30 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी है. मृतक महिला के पिता और कौआकोल थानाक्षेत्र के करमा गांव निवासी जगरनाथ यादव ने घटना को लेकर कौआकोल थाना में आवेदन देकर खुशबू के पति सुबोध यादव, ससुर अर्जुन यादव सहित मृतक के सास एवं देवर पर साजिश के तहत हत्या कर देने का आरोप लगाया है.

आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज: उन्होंने नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा कि मृतक महिला की शादी 2014 में हुई थी. इस बीच दो पुत्री समेत मृतक को तीन संतान हुए. इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है.

"एक विवाहित महिला के शव को बरामद किया गया है. घटना को लेकर महिला के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जो भी दोषी होगा उसे सख्त सजा दिलाई जाएगी." - दीपक कुमार, थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- Darbhanga Crime News: तीन बच्चे की मां और उसके प्रेमी ने होटल के कमरे में खाया जहर, दोनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.