ETV Bharat / state

बाइक देने से मां ने किया इनकार, तो बेटे ने उतार दिया मौत के घाट, लाश बोरी में डालकर फेंकी - SON KILLED MOTHER IN RAE BARELI

सलोन थाना इंचार्ज जेपी सिंह ने बताया कि युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसने मोटरसाइकिल न देने पर अपनी मां का कत्ल करा था.

Photo Credit- ETV Bharat
रायबरेली में मर्डर का खुलासा (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 9:08 PM IST

रायबरेली: मां ने घर में रखी मोटरसाइकिल की चाबी देने से अपने बेटे को मना कर दिया, तो इस बात से बेटे ने गुस्से में आकर अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

सलोन थाना इंचार्ज जेपी सिंह ने बताया कि सलोन कोतवाली क्षेत्र के बिजवलिया में रहने वाली कलावती (65 वर्ष) का शव मिल एरिया थाना क्षेत्र में शारदा नहर के पास गांव भटपुरवा में मिला था. परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. 15 नवंबर को राकेश पाल पुत्र राम दुलारे पाल (26 वर्ष) निवासी बिजवलिया थाना सलोन ने अपनी मां कलावती से घर में रखी मोटरसाइकिल मांगी. कलावती ने बाइक देने से मना कर दिया.

इसके बाद राकेश पाल ने अपने भाई को फोन किया, तो उसने भी उसे बाइक नहीं दी. इसके बाद वह घर आया और गुस्से में अपनी मां का गला दबाकर मार डाला. इसके बाद उसने मां शव को छप्पर के अंदर रख भूसे में छिपा दिया. फिर वह अपनी पत्नी को लेकर गंगा स्नान करने निकल गया. रात 8 बजे वह लौटकर आया. फिर उसने अपनी मां की लाश को बोरी में भरा. राकेश ने घर से 30 किलोमीटर दूर थाना मिल क्षेत्र के भटपुरवा गांव के पास लाश समेत बोरी को फेंक दिया और वहां से लौट आया.

पुलिस का कहना है कि 16 नवंबर को परिजनों ने थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की जांच और सर्विलांस की मदद से पता चला कि हत्या में राकेश पाल का ही हाथ है. पुलिस ने पूछताछ की राकेश ने सच उगल दिया. उसने इंटरकास्ट लव मैरिज की थी और अपने परिवार से अलग रह रहा था.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में प्राइवेट हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स से रेप, आरोपी टेक्नीशियन गिरफ्तार

रायबरेली: मां ने घर में रखी मोटरसाइकिल की चाबी देने से अपने बेटे को मना कर दिया, तो इस बात से बेटे ने गुस्से में आकर अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

सलोन थाना इंचार्ज जेपी सिंह ने बताया कि सलोन कोतवाली क्षेत्र के बिजवलिया में रहने वाली कलावती (65 वर्ष) का शव मिल एरिया थाना क्षेत्र में शारदा नहर के पास गांव भटपुरवा में मिला था. परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. 15 नवंबर को राकेश पाल पुत्र राम दुलारे पाल (26 वर्ष) निवासी बिजवलिया थाना सलोन ने अपनी मां कलावती से घर में रखी मोटरसाइकिल मांगी. कलावती ने बाइक देने से मना कर दिया.

इसके बाद राकेश पाल ने अपने भाई को फोन किया, तो उसने भी उसे बाइक नहीं दी. इसके बाद वह घर आया और गुस्से में अपनी मां का गला दबाकर मार डाला. इसके बाद उसने मां शव को छप्पर के अंदर रख भूसे में छिपा दिया. फिर वह अपनी पत्नी को लेकर गंगा स्नान करने निकल गया. रात 8 बजे वह लौटकर आया. फिर उसने अपनी मां की लाश को बोरी में भरा. राकेश ने घर से 30 किलोमीटर दूर थाना मिल क्षेत्र के भटपुरवा गांव के पास लाश समेत बोरी को फेंक दिया और वहां से लौट आया.

पुलिस का कहना है कि 16 नवंबर को परिजनों ने थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की जांच और सर्विलांस की मदद से पता चला कि हत्या में राकेश पाल का ही हाथ है. पुलिस ने पूछताछ की राकेश ने सच उगल दिया. उसने इंटरकास्ट लव मैरिज की थी और अपने परिवार से अलग रह रहा था.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में प्राइवेट हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स से रेप, आरोपी टेक्नीशियन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.