दुर्ग : जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत घर के अंदर मिली लाश मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने अपने ही दामाद को मौत के घाट उतारने वाली सास को हत्या के ्ररोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है.
सास और दामाद में हुआ था विवाद : रानीतराई थाना के टीआई प्रकाश कांत ने बताया, "29 अगस्त को दरबार मोखली गांव में एक घर में सड़ी-गली लाश मिली थी. शव टिकेश्वर देशमुख (30 वर्ष) का था, जो मरोदा का निवासी था. वह अपनी पत्नी अनीता देशमुख (28 वर्ष), सास भारती वर्मा (50 वर्ष) और बच्चों के साथ रहता था. जांच में पता चला कि दामाद टिकेश्वर और उसकी सास के बीच आए दिन विवाद होता था. 26 अगस्त को भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसमें टिकेश्वर ने अपनी सास को झारे से मार दिया. झगड़ा शांत होने के बाद सभी खाना खाकर सो गए."
"गुस्से से आगबबूला सास ने सोने के बाद रात में सास ने गैती से टिकेश्वर के सिर पर वार कर दिया. चीखने की आवाज सुनकर पास सोई पत्नी अनीता उठी और देखी तो उसकी मां गैती से पति पर वार कर रही थी. इस बीच दामाद टिकेश्वर की मौत हो गई. इसके बाद सास ने टिकेश्वर के शव को घर के पास खंडहरनुमा कमरे में छुपा दिया. दूसरे दिन सुबह घर में ताला लगाकर दोनों दुर्ग इलाज कराने के बहाने चले गए." - प्रकाश कांत, टीआई, रानीतराई थाना
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा : रानीतराई टीआई प्रकाश कांत ने बताया, "सास भारती ने अपने भाई राम अवतार वर्मा को फोन पर बताया था कि दामाद के साथ विवाद में वह चोटिस हो गई है और इलाज के लिए जा रही है. उसने दामादा टिकेश्वर को भी चोट लगने की बात बताई और कहा कि जाकर देख लेना उसका क्या हाल है. उसको भी इलाज के लिए ले जाना. जब सास भारती का भाई राम अवतार दरबार मोखली गांव के घर पहुंचा तो घर में ताला लगा हुआ था. गांव के कोटवार के साथ जाकर देखा तो शव पड़ा हुआ मिला. इसके बाद कोटवार ने फौरन पुलिस को सूचना दी.
"मृतक की सास और पत्नी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस धारा 103, 238, 3 (5) के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है." - प्रकाश कांत, टीआई, रानीतराई थाना
सास और पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार : सूचना मिलते ही रानीतराई पुलिस की टीम गांव पहुंची, जहां मृतक की सास भारती और पत्नी अनीता के दुर्ग जिला अस्पताल जाने की जानकारी मिली. पुलिस दुर्ग जिला अस्पताल पहुंची और सास से पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है.