आगरा: जिले में सास और बहू के अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. बहू का आरोप है कि उनकी सास समलैंगिक है. जिसने पहले उसे पति से दूर किया और इसके बाद उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाये. आरोप है कि समलैंगिक संबंध का विरोध किया तो उसे कई महीने तक बिना साड़ी के आधे-अधूरे कपड़ों में रहने के लिए मजबूर किया. विवाहिता की तहरीर पर जगदीशपुरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पति ने बहनोई के साथ संबंध बनाने का बनाया दबाव
विवाहिता ने जगदीशपुरा थाना पुलिस को बताया कि उसकी शादी दिसंबर 2022 में गाजीपुर में हुई थी. शादी कर जब ससुराल पहुंची तो पांच दिन बाद ही सास व ननद ने कहा कि सोना और चांदी के गहने चोरी हो सकते हैं. इसलिए इन्हें लॉकर में रखना है. दोनों ने गहने उतरवा कर ले लिए. फिर, शादी के 20 दिन बाद अतिरिक्त दहेज के लिए उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई, जब पति ने अपने बहनोई के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया. जब उसने विरोध किया तो मारपीट की. सास ने पति को इतना भड़का दिया कि उसने मुझसे दूरी बना ली. मेरे पास आना ही बंद कर दिया.
पति ने मिटाया मांग का सिंदूर
विवाहिता का आरोप है कि उसकी सास समलैंगिक है. वह मेरे साथ समलैंगिक संबंध बनाती है. मैंने जब सास के समलैंगिक संबंध का विरोध किया तो उसने पांच बार ब्लेड से मेरा हाथ काट दिया. इसके साथ ही सास और ननद ने मेरे कपड़े छीन लिए. जिसकी वजह से कई महीनों तक वह आधे-अधूरे कपड़ों में रहना पड़ा. विवाहिता का आरोप है कि सितंबर 2023 में जब उसे बच्चा हुआ तो पति उने चरित्र पर सवाल उठाए. कहा कि, ये मेरा बच्चा नहीं है. पति ने बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया. यहीं नहीं चरित्र पर अंगुली उठाते हुए पति दो बार उसकी मांग से सिंदूर धो चुका है. पति, सास और ननद की प्रताड़ना और उत्पीड़न की वजह से वह मायके में रहने को विवश है.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की
जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर 22 जून को मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में सबूत जुटाए जा रहे हैं.
पहले बेटे को किया दूर, फिर सास बहू के साथ बनाने लगी समलैंगिक संबंध, नहीं पहनने देती थी कपड़े - AGRA NEWS - AGRA NEWS
यूपी के आगरा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक बहू ने अपने पति और सास पर इतने गंभीर आरोप लगाए हैं, जो सुनकर आप दंग रह जाएंगे. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 24, 2024, 7:57 PM IST
आगरा: जिले में सास और बहू के अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. बहू का आरोप है कि उनकी सास समलैंगिक है. जिसने पहले उसे पति से दूर किया और इसके बाद उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाये. आरोप है कि समलैंगिक संबंध का विरोध किया तो उसे कई महीने तक बिना साड़ी के आधे-अधूरे कपड़ों में रहने के लिए मजबूर किया. विवाहिता की तहरीर पर जगदीशपुरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पति ने बहनोई के साथ संबंध बनाने का बनाया दबाव
विवाहिता ने जगदीशपुरा थाना पुलिस को बताया कि उसकी शादी दिसंबर 2022 में गाजीपुर में हुई थी. शादी कर जब ससुराल पहुंची तो पांच दिन बाद ही सास व ननद ने कहा कि सोना और चांदी के गहने चोरी हो सकते हैं. इसलिए इन्हें लॉकर में रखना है. दोनों ने गहने उतरवा कर ले लिए. फिर, शादी के 20 दिन बाद अतिरिक्त दहेज के लिए उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई, जब पति ने अपने बहनोई के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया. जब उसने विरोध किया तो मारपीट की. सास ने पति को इतना भड़का दिया कि उसने मुझसे दूरी बना ली. मेरे पास आना ही बंद कर दिया.
पति ने मिटाया मांग का सिंदूर
विवाहिता का आरोप है कि उसकी सास समलैंगिक है. वह मेरे साथ समलैंगिक संबंध बनाती है. मैंने जब सास के समलैंगिक संबंध का विरोध किया तो उसने पांच बार ब्लेड से मेरा हाथ काट दिया. इसके साथ ही सास और ननद ने मेरे कपड़े छीन लिए. जिसकी वजह से कई महीनों तक वह आधे-अधूरे कपड़ों में रहना पड़ा. विवाहिता का आरोप है कि सितंबर 2023 में जब उसे बच्चा हुआ तो पति उने चरित्र पर सवाल उठाए. कहा कि, ये मेरा बच्चा नहीं है. पति ने बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया. यहीं नहीं चरित्र पर अंगुली उठाते हुए पति दो बार उसकी मांग से सिंदूर धो चुका है. पति, सास और ननद की प्रताड़ना और उत्पीड़न की वजह से वह मायके में रहने को विवश है.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की
जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर 22 जून को मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में सबूत जुटाए जा रहे हैं.