ETV Bharat / state

जौनपुर में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मां-बेटे को रौंदा, मौत का लाइव वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे - जौनपुर स्कार्पियो मां बेटा मौत

जौनपुर में हुए एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. तेज रफ्तार स्कार्पियो ने दोनों को कुचल दिया. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 9:11 PM IST

जौनपुर में हुए एक दर्दनाक हादसे की सीसीटीवी फुटेज.

जौनपुर : जिले के सरायख्खाजा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क पार करते समय मां-बेटे को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे के बाद स्कार्पियो चालक भाग निकला. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचीं और घायल मां-बेटे को सदर अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. अभी तक हादसे को अंजाम देने वाले वाहन और चालक का पता नहीं चला है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में यह दर्दनाक घटना कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चंदा देवी (50) निवासी शाहगंज बाजार अपने मायके नेवासा में रहती थी. दो दिन पहले ही चंदा का पति अमित जायसवाल दिल्ली चला गया था. रविवार सुबह चंदा अपने 13 साल के बेटे राजेश के साथ जौनपुर-शाहगंज मार्ग स्थित जपटापुर बाजार में सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो मां-बेटे को कुचलते हुए निकल गई. स्कार्पियो की टक्कर से दोनों दूर तक जा गिरे. इसके बाद भी स्कार्पियो सवार ने गाड़ी नहीं रोकी. दोनों को कुचलते हुए भाग निकला. इस हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े. मां-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल थे. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. इसके बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही पति अमित घर के लिए रवाना हो गया. चंदा के पिता राधेश्याम की कुछ वर्षों पहले मौत हो गई है. चचेरे भाई संदीप कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है. जिस स्कार्पियो से हादसा हुआ है, उसका नंबर कुछ लोगों ने नोट कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस अभी तक वाहन और चालक का पता नहीं लगा सकी है.

इस मामले में थानाध्यक्ष सराय ख्वाजा सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने वाहन के नंबर के साथ तहरीर दी है. हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक और ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : फेसबुक पर प्यार, दुबई में निकाह, बांग्लादेश से भारत पहुंची प्रेमिका, घर छोड़कर भागा प्रेमी

यह भी पढ़ें : अस्पताल में सो रहे डॉक्टर को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तीसरी मंजिल पर जाकर मारी पांच गोलियां

जौनपुर में हुए एक दर्दनाक हादसे की सीसीटीवी फुटेज.

जौनपुर : जिले के सरायख्खाजा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क पार करते समय मां-बेटे को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे के बाद स्कार्पियो चालक भाग निकला. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचीं और घायल मां-बेटे को सदर अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. अभी तक हादसे को अंजाम देने वाले वाहन और चालक का पता नहीं चला है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में यह दर्दनाक घटना कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चंदा देवी (50) निवासी शाहगंज बाजार अपने मायके नेवासा में रहती थी. दो दिन पहले ही चंदा का पति अमित जायसवाल दिल्ली चला गया था. रविवार सुबह चंदा अपने 13 साल के बेटे राजेश के साथ जौनपुर-शाहगंज मार्ग स्थित जपटापुर बाजार में सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो मां-बेटे को कुचलते हुए निकल गई. स्कार्पियो की टक्कर से दोनों दूर तक जा गिरे. इसके बाद भी स्कार्पियो सवार ने गाड़ी नहीं रोकी. दोनों को कुचलते हुए भाग निकला. इस हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े. मां-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल थे. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. इसके बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही पति अमित घर के लिए रवाना हो गया. चंदा के पिता राधेश्याम की कुछ वर्षों पहले मौत हो गई है. चचेरे भाई संदीप कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है. जिस स्कार्पियो से हादसा हुआ है, उसका नंबर कुछ लोगों ने नोट कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस अभी तक वाहन और चालक का पता नहीं लगा सकी है.

इस मामले में थानाध्यक्ष सराय ख्वाजा सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने वाहन के नंबर के साथ तहरीर दी है. हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक और ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : फेसबुक पर प्यार, दुबई में निकाह, बांग्लादेश से भारत पहुंची प्रेमिका, घर छोड़कर भागा प्रेमी

यह भी पढ़ें : अस्पताल में सो रहे डॉक्टर को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तीसरी मंजिल पर जाकर मारी पांच गोलियां

Last Updated : Jan 21, 2024, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.