ETV Bharat / state

झुंझुनूं में मां-बेटे पर धारदार हथियारों से हमला, बेटे की मौत, मां गंभीर हालत में जयपुर रैफर - Attack on mother son in Jhunjhunu

झुंझुनूं के धनूी थाना क्षेत्र के हमीरी कलां में मां-बेटे पर धारदार हथियारों से हमला हो गया. इस घटना में बेटे की मौत हो गई, जबकि मां को जयपुर रैफर किया गया है.

Attack on mother son in Jhunjhunu
मां-बेटे पर धारदार हथियारों से हमला (ETV Bharat Jhunjhunu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 6:31 PM IST

मां-बेटे पर हमला, बेटे ने तोड़ा दम (ETV Bharat Jhunjhunu)

झुंझुनूं: जिले के धनूरी थाना क्षेत्र के हमीरी कलां में घर में सो रहे मां-बेटे पर धारदार हथियार से हमला हो गया. वारदात में बेटे की मौत हो गई. दोनों अपने घर के आंगन में अचेत अवस्था में पड़े हुए थे. मृतक की पहचान अजय (25) पुत्र मनफूल के रूप में हुई है. वहीं माया (45) पत्नी मनफूल की हालत गंभीर है. उसे जयपुर रैफर किया है. घटना के दौरान मां और बेटा दोनों ही घर पर थे.

मृतक के बड़े भाई दिनेश ने बताया कि 8-10 दिन पहले गांव में चोरी की वारदात हुई थी. पूछताछ के लिए पुलिस छोटे भाई अजय को लेकर गई थी. पूछताछ में अजय ने गांव के ही एक व्यक्ति का नाम पुलिस को बताया था. उसी व्यक्ति ने उसके छोटे भाई अजय को धमकी दी थी. दिनेश ने बताया कि वह काम के सिलसिले से जयपुर रहता है. वारदात के दौरान भी जयपुर ही था. चचेरे भाई ने फोन कर घटना की जानकारी दी. पिता दूसरी जगह कारपेंटर का काम करते हैं. वारदात के दौरान मां और छोटा भाई ही घर पर था.

पढ़ें: सोते हुए युवक पर हमला, धारदार हथियार से की हत्या

ग्रामीण डिप्टी हरिसिंह धायल ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि एक घर में दो लोग अचेत अवस्था में पडे़ हैं. खून बह रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे, तो अजय की मौत हो चुकी थी. उसकी मां माया देवी की सांसें चल रही थी. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है.

पढ़ें: धारदार हथियार से व्यक्ति पर जानलेवा हमला, जोधपुर रेफर, भाटी का पुलिस पर गंभीर आरोप - Balotra Crime

चारपाई पर पड़ी थी बेटे की लाश: मां-बेटे अपने घर में आंगन में खाट पर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे. मंगलवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास पड़ोसी महिला छत पर चढ़ी, तो हक्का-बक्का रह गई. आंगन में खून बहता देख अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी. आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए. इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माया देवी को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे गंभीर हालात में जयपुर रैफर कर दिया.

मां-बेटे पर हमला, बेटे ने तोड़ा दम (ETV Bharat Jhunjhunu)

झुंझुनूं: जिले के धनूरी थाना क्षेत्र के हमीरी कलां में घर में सो रहे मां-बेटे पर धारदार हथियार से हमला हो गया. वारदात में बेटे की मौत हो गई. दोनों अपने घर के आंगन में अचेत अवस्था में पड़े हुए थे. मृतक की पहचान अजय (25) पुत्र मनफूल के रूप में हुई है. वहीं माया (45) पत्नी मनफूल की हालत गंभीर है. उसे जयपुर रैफर किया है. घटना के दौरान मां और बेटा दोनों ही घर पर थे.

मृतक के बड़े भाई दिनेश ने बताया कि 8-10 दिन पहले गांव में चोरी की वारदात हुई थी. पूछताछ के लिए पुलिस छोटे भाई अजय को लेकर गई थी. पूछताछ में अजय ने गांव के ही एक व्यक्ति का नाम पुलिस को बताया था. उसी व्यक्ति ने उसके छोटे भाई अजय को धमकी दी थी. दिनेश ने बताया कि वह काम के सिलसिले से जयपुर रहता है. वारदात के दौरान भी जयपुर ही था. चचेरे भाई ने फोन कर घटना की जानकारी दी. पिता दूसरी जगह कारपेंटर का काम करते हैं. वारदात के दौरान मां और छोटा भाई ही घर पर था.

पढ़ें: सोते हुए युवक पर हमला, धारदार हथियार से की हत्या

ग्रामीण डिप्टी हरिसिंह धायल ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि एक घर में दो लोग अचेत अवस्था में पडे़ हैं. खून बह रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे, तो अजय की मौत हो चुकी थी. उसकी मां माया देवी की सांसें चल रही थी. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है.

पढ़ें: धारदार हथियार से व्यक्ति पर जानलेवा हमला, जोधपुर रेफर, भाटी का पुलिस पर गंभीर आरोप - Balotra Crime

चारपाई पर पड़ी थी बेटे की लाश: मां-बेटे अपने घर में आंगन में खाट पर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे. मंगलवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास पड़ोसी महिला छत पर चढ़ी, तो हक्का-बक्का रह गई. आंगन में खून बहता देख अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी. आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए. इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माया देवी को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे गंभीर हालात में जयपुर रैफर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.