मुरैना। शहर में बुधवार सुबह एक किशोर गंभीर अवस्था में मल्टी के नीचे पड़ा मिला. लोगों ने देखा तो तुरंत मल्टी में रहने वालों की इसकी सूचना दी. पता चला कि किशोर के पैरेंट्स इसी मल्टी में रहते हैं. किशोर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. ये किशोर अभी कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु से यहां आया था. पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
बेंगलुरु में हलवाई का काम करता था
पुलिस के अनुसार आदित्य पुत्र ब्रजकिशोर माहौर (17 साल) निवासी अतरसुमा गांव का परिवार प्रधानमंत्री आवास मल्टी रहता है. ये किशोर बेंगलुरु में अपने रिश्तेदारों के यहां रहकर हलवाई का काम करता था. वह 27 अगस्त को मुरैना अपने माता-पिता के पास आया था. बताया जाता है कि आदित्य को फ्री फायर गेम खेलने की लत थी. ये भी बताया जाता है कि आदित्य ने अपनी मां से पूछा था कि छत से गिरकर चोट लगती है क्या. उसकी मां ने कहा था तू ऐसा क्यों पूछ रहा है. इसी के कुछ देर बाद ये हादसा हो गया.
ALSO READ: रायसेन में युवक ने की आत्महत्या, परिजन ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार अचानक शव लेकर थाने पहुंचे सैकड़ों लोगों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप |
ग्वालियर अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ा
बुधवार सुबह जब आसपास रहने वालों ने उसे देखा तो उसके पिता ब्रजकिशोर को खबर दी. किशोर को घायल अवस्था में तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया. ग्वालियर अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. परिजनों के अनुसार मल्टी की छत के चारों ओर तीन फुट ऊंची दीवार है तो कोई भी अपने आप नहीं गिर सकता. दीवार पर चढ़कर या कोई धक्का देकर गिर सकता है. ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं. किशोर के पिता का कहना है कि वह कौन सा गेम खेलता था, इसकी उसको कोई जानकारी नहीं है. किशोर का मोबाइल गायब है. इस मामले में एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर का कहना है "मौत के कारण की गहराई से पड़ताल की जा रही है."