मुरैना: सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रम नगर में रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक रिटायर्ड फौजी देवेंद्र गुर्जर (40) ने सनक में नौकरी से वीआरएस भी ले लिया था. मंगलवार अल सुबह 4 बजे जब घर के अंदर गोली चलने की आवाज आई तो बड़े बेटे सौरभ की नींद खुली. इसके बाद उसने जो मंजर देखा वो खौफनाक था. फिलहाल इस मामले में पुलिस दोनों के बेटों से पूछताछ कर रही है.
बेटे पर भी तान दी थी रिवाल्वर
मृतक के बेटे सौरभ ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब 4 बजे गोली चलने की आवाज से उसकी आंखें खुल गई. जिसके बाद उसने अपनी मां को जगाने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. बच्चा कुछ समझ पाता, इससे पहले पिता ने उसकी कनपटी पर रिवाल्वर तान दी. पिता का यह रूप देखकर दोनों बच्चे खबरा गए और सीढ़ियों से भाग कर नीचे पहुंचे. तभी दूसरी गोली चलने की आवाज आई. इसके बाद बेटों ने पड़ोसियों को बुला लिया. जब पड़ोसी कमरे में पहुंचे तो देखा कि महिला बेड पर खून से लथपथ है और रिटायर्ड फौजी भी फर्श पर मृत पड़ा था.
- जनसुनवाई के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा, कलेक्टर परिसर में फांसी लगाने लगी महिला
- प्रेमिका ने साथ रहने से मना किया तो बौखलाए आशिक पर हुआ खून सवार
पुलिस मामले की कर रही है जांच
इस घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिंक टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने घटनास्थल से प्रयुक्त रिवाल्वर बरामद कर ली है. इस मामले में सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया, " विक्रम नगर में आज एक रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मारी, उसके बाद आत्महत्या कर ली. अभी कारण सामने नहीं आएं है कि ऐसा उसने क्यों किया. बताया जा रहा है कि मृतक दिमागी हालत की दवा खाता था. फिलहाल अभी जांच कर रहे है, जांच पूरी होने के बाद ही सही वजह का पता चल सकेगा. उसके परिवार में उसकी पत्नी माधुरी (35) थी और 2 बेटे सौरभ (16) और गौरव (14) हैं.