मुरैना: जिले की माता बसैया थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में पीडीएस यानी सरकारी राशन का चावल जब्त किया है. पुलिस ने खेड़ा रोड पर चेकिंग पॉइंट लगाकर दो वाहन को चेक किया तो उसमें पीडीएस का चावल लोड था. पुलिस ने जब वाहन चालक से चावल के कागजात मांगा तो वो नहीं दिखा सके. जिसके बाद पुलिस को अवैध तरीके से चावल ले जा रहे आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त कर लिया गया, साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग को सूचना दी गई है.
मुखबिर से मिली थी सूचना
जानकारी के मुताबिक माता बसैया थाना प्रभारी जयपाल सिंह गुर्जर को मुखबिर से सूचना मिली की दो लोडिंग वाहनों में PDS चावल को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर माता बसैया थाना प्रभारी ने खेरा गांव में अम्बाह रोड पर चेक पॉइंट लगाया. कुछ देर के बाद 2 बोलेरो पिकअप को चेक किया गया तो उसमें राशन की दुकानों पर वितरित होने वाला पीडीएस चावल पाया गया.
- छतरपुर में जहरीली शराब की फैक्ट्री पर छापा, टंकियां पलटी तो बहने लगा 'नाला'
- राजस्थान से आई बुंदेलखंड के किसानों के लिए 700 बोरी नकली खाद, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
128 बोरी पीडीएस चावल जब्त
इस संबंध में खाद्य विभाग ने जांच की तो पता चला कि दोनों वाहन चालक पीडीएस का चावल भरकर बेचने ले जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 128 बोरी पीडीएस चावल जब्त किया है, जिसका वजन लगभग 60 क्विंटल है. वहीं 2 बोलेरो समेत कुल 6.2 लाख की मशरूका जब्त हुई है. खाद्य विभाग टीम के प्रभारी संजीव शर्मा की रिपोर्ट पर थाना माता बसैया में दोनों वाहन चालकों समेत वाहन मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि पीडीएस चावल उस चावल को कहते हैं, जिसका कुछ हिस्सा टूटा हुआ होता है, ऐसे चावल को सरकार खरीदकर गरीबों को वितरित करती है.