ETV Bharat / state

मुरैना में खुलेआम कई राउंड फायरिंग, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट तो पीड़िता पहुंची एसपी ऑफिस - Morena Open firing - MORENA OPEN FIRING

मुरैना में खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई. इसे लेकर थाने में शिकायत की गई, लेकिन फरियादी ने बताया कि पुलिस ने कोई मामला को दर्ज नहीं किया है और आरोपी लगातार दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके बाद फरियादी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है.

OPEN FIRING IN MORENA
खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 10:22 AM IST

Updated : Sep 21, 2024, 10:38 AM IST

मुरैना: जिले की पोरसा तहसील में अपराधियों के हौंसले बुलंद है. हाल ही में यहां खुलेआम फायरिंग करने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि 2 बाइक सवार 4 बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं, फरियादी का कहना है कि इस घटना को लेकर थाने में शिकायत की गई, लेकिन मामले दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद फरियादी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है.

थाने में नहीं किया मामला दर्ज तो पीड़िता पहुंची एएसपी ऑफिस (ETV Bharat)

फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश

मुरैना के पोरसा तहसील निवासी पीड़िता गुड्डी बाई ने बताया कि उसके घर के सामने 4 बदमाश ने फायरिंग की थी. इसे लेकर फरियादी पीड़िता ने गिरधारी, 4 पर गाली-गलौज करने और फायरिंग करने का आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, " इस घटना के कुछ दिन पहले किसी बात लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद अब डर फैलाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिससे मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है और बड़ी घटना की आशंका सता रही है."

ये भी पढ़ें:

होटल मैनेजर की पिटाई कर दहशत फैलाने की कोशिश, अब पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते आए नजर आरोपी

रोब दिखाने देसी कट्टे से फायरिंग कर फैलाई दहशत, पुलिस ने पहुंचा दिया हवालात

2 महीने से काट रही हैं थाने का चक्कर

इस घटना को लेकर बताया गया कि फरियादी गुड्डी बाई पिछले 2 महीने से पोरसा थाने के चक्कर काट रही है. लेकिन इस मामले को दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद अब फरियादी ने मुरैना एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर एसपी समीर सौरभ को आवेदन दिया है. एसपी ने महिला को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद ठाकुर ने कहा, " वीडियो को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी को भेजा गया है. इसकी जांच की जा रही कि वीडियो कब का है. उसके बाद इस मामले को लेकर जांच की जाएगी."

मुरैना: जिले की पोरसा तहसील में अपराधियों के हौंसले बुलंद है. हाल ही में यहां खुलेआम फायरिंग करने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि 2 बाइक सवार 4 बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं, फरियादी का कहना है कि इस घटना को लेकर थाने में शिकायत की गई, लेकिन मामले दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद फरियादी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है.

थाने में नहीं किया मामला दर्ज तो पीड़िता पहुंची एएसपी ऑफिस (ETV Bharat)

फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश

मुरैना के पोरसा तहसील निवासी पीड़िता गुड्डी बाई ने बताया कि उसके घर के सामने 4 बदमाश ने फायरिंग की थी. इसे लेकर फरियादी पीड़िता ने गिरधारी, 4 पर गाली-गलौज करने और फायरिंग करने का आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, " इस घटना के कुछ दिन पहले किसी बात लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद अब डर फैलाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिससे मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है और बड़ी घटना की आशंका सता रही है."

ये भी पढ़ें:

होटल मैनेजर की पिटाई कर दहशत फैलाने की कोशिश, अब पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते आए नजर आरोपी

रोब दिखाने देसी कट्टे से फायरिंग कर फैलाई दहशत, पुलिस ने पहुंचा दिया हवालात

2 महीने से काट रही हैं थाने का चक्कर

इस घटना को लेकर बताया गया कि फरियादी गुड्डी बाई पिछले 2 महीने से पोरसा थाने के चक्कर काट रही है. लेकिन इस मामले को दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद अब फरियादी ने मुरैना एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर एसपी समीर सौरभ को आवेदन दिया है. एसपी ने महिला को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद ठाकुर ने कहा, " वीडियो को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी को भेजा गया है. इसकी जांच की जा रही कि वीडियो कब का है. उसके बाद इस मामले को लेकर जांच की जाएगी."

Last Updated : Sep 21, 2024, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.