मुरैना: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को मुरैना दौरे पर रहे. इस दौरान वे काफिले के साथ शनिधाम स्थित शनिदेव मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने 4 करोड़ 32 लाख 34 हजार की लागत से बनाये जाने वाले साढ़े चार किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग का भूमिपूजन किया. यह परिक्रमा मार्ग अन्य तीर्थ स्थलों की तर्ज पर बनाया जाएगा. इसके साथ ही यहां शनि कुंड का 500 मीटर तक विस्तार कर शनि सरोवर बनाया जाएगा.
'ऋषि-मुनियों की तपोभूमि है मुरैना'
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "मुरैना की धरती ऋषि-मुनियों के तप से प्राचीन काल से ही पुण्यभूमि रही है. यहां चारों ओर घूमकर देखो तो सब कुछ मिल जाएगा. चौसठ योगिनी मंदिर, मितावली, पड़ावली, बाबा जयराम दास मंदिर, मुरली मनोहर जी मंदिर, करह आश्रम और ककनमठ मन्दिर जिले की शोभा बढ़ा रहे हैं. हमारा प्रयास है कि मुरैना की विरासत सर्व विख्यात बने. इसलिए अन्य धार्मिक स्थलों की तर्ज पर परिक्रमा मार्ग बनाया जाएगा."
शनिदेव परिक्रमा मार्ग का हुआ भूमिपूजन
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा,"हम सब प्रयास करें कि अन्य धार्मिक स्थलों की तरह शनिदेव मंदिर का विकास किया जाए. इसलिए शनिवार को साढ़े चार किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग का भूमिपूजन किया जा रहा है. यह निर्माण कार्य मध्य प्रदेश शासन, केन्द्रीय मंत्री व सांसद के सहयोग से किया जाएगा." तोमर ने कहा कि "परिक्रमा मार्ग में 60 फीट ऊंची शंकर प्रतिमा के अलावा सप्तर्षि मण्डल की प्रतिमा और 60 फीट ऊंची रामजी की प्रतिमा बनाई जायेगी."
- "विवादित स्थलों पर निकले मंदिर हिंदुओं को सौंपे जाएं", शंकराचार्य सदानन्द सरस्वती की सलाह
- कंगना रनौत पहुंची दतिया के पीतांबरा पीठ, मंदिर का इतिहास सुन नतमस्तक
'शनिधाम के विकास में नहीं रहने दी जाएगी कमी'
बता दें कि यहां शनिवार के अलावा शनिचरी अमावस्या पर लाखों की संख्यां में श्रद्धालु आते हैं. सांसद शिव मंगल सिंह तोमर ने कहा, "शनिधाम के विकास में कमी नहीं रहने दी जाएगी. उज्जैन के महाकाल, काशी-विश्वनाथ जैसे मन्दिरों पर ध्यान दिया जा रहा है. उसी तर्ज पर शनिदेव मंदिर का विकास किया जाएगा."