ETV Bharat / state

मोबाइल गेम में हारा मोटी रकम तो नाबालिग ने रची खुद के अपहरण की कहानी, पिता से मांगी फिरौती - MINOR FAKE OWN KIDNAPping STORY - MINOR FAKE OWN KIDNAPPING STORY

मुरैना में एक नाबालिग ने खुद के अपहरण की फर्जी कहानी रची और पिता से फिरौती के रूप में 20 हजार रुपये मांगे. दरअसल, नाबालिग मोबाइल गेम खेलने का अभ्यस्त है. मोबाइल गेम में रुपये हारने पर उसने ये साजिश रची. पुलिस ने शिकायत के 2 घंटे के अंदर नाबालिग को दबोचकर झूठे अपहरण की कहानी का खुलास कर दिया.

minor fake own kidnapping story
नाबालिग ने रची खुद के अपहरण की कहानी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 12:27 PM IST

मुरैना। पुलिस लगातार मोबाइल गेम के साइड इफैक्ट को लेकर समय-समय पर बच्चों के पैरेंट्स को जागरूक करती है. पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि अपने बच्चों को मोबाइल गेम से दूर रखें. इसके बाद भी बच्चे मोबाइल गेम के इसके शिकंजे में फंसते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मुरैना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां पर विंजो गेम में रुपए हारने पर नाबालिग ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रची और फिर अपने पिता से 20 हजार रुपये की डिमांड की. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग को 2 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया.

पिता के मोबाइल पर लगातार भेजे मैसेज

थाना प्रभारी रामबाबू सिंह यादव ने बताया "सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार रात शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात लोगों ने उसके नाबालिग बेटे का अपहरण कर 20 हजार रुपये की फिरौती मांगी है. फिरौती के मैसेज उसके मोबाइल फोन पर बार-बार आ रहे हैं." थानां प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर नाबालिग की तलाश करने में जुटा दी. पुलिस ने सबसे पहले उसके मोबोइल फोन को अपने कब्जे में लेकर उस नंबर को ट्रेस करना शुरू किया.

नाबालिग ने कहा- 5 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है

नाबालिग के पिता के मोबाइल फोन पर बार-बार मैसेज कर 20 हजार रुपये मांगे जा रहे थे. मोबाइल फोन ट्रेस होते ही पुलिस ने महज दो घंटे के अंदर ही संभावित जगह जिला अस्पताल से नाबालिग को बरामद कर लिया. पुलिस ने उससे थाने में पूछताछ की तो उसने 5 लोगों के द्वारा अपहरण करने की बात बताई. पुलिस को उसकी कहानी पर संदेह हुआ तो उसके मोबाइल फोन की जांच की. मोबाइल देखते ही पुलिस दंग रह गई. उसके फोन से विंजो गेम में बार-बार पॉज ट्रांजेक्शन होने के मैसेज पड़े हुए थे. पुलिस ने गेम के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया "वह 2023 से मोबाइल फोन पर विंजो गेम खेल रहा है. इस गेम में वह बार-बार पैसे हार रहा था."

ये खबरें भी पढ़ें...

लड़की के झूठे किडनैपिंग-रेप केस का खुलासा, रिश्तेदार को फंसाने के लिए खुद ही बांध लिए थे हाथ-पैर

आईफोन के लिए छात्र ने गढ़ी खुद के अपहरण की साजिश, पिता से ही मांगी 1 लाख की फिरौती

कैसे रची खुद के अपहरण की झूठी कहानी

नाबालिग ने बताया "विगत 26 जून को भी वह गेम में 5 हजार रुपये हार गया. उस पर दोस्तों का कर्जा चढ़ गया था. कर्जा उतारने के लिए उसने 5 हजार रुपए पिता के फोन-पे एकाउंट से कर दिया. पिता जब शाम को उसे बाजार ले जा रहे थे तभी उसके दिमाग में आया कि पिता ने ऑनलाइन पेमेंट किया और फोन-पे से पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ तो उसकी पिटाई होगी. इसलिए उसने खुद के अपहरण की साजिश रची." उसने बताया कि बैरियर तक आने के बाद पिता के साथ से वह अचानक गायब हो गया. बाद में उसने अपहरण की स्टोरी पर काम किया और पिता से बोला कि 5 लोगों ने उसे कुछ खिला दिया है और उसे गाड़ी में डालकर ले जा रहे हैं.

मुरैना। पुलिस लगातार मोबाइल गेम के साइड इफैक्ट को लेकर समय-समय पर बच्चों के पैरेंट्स को जागरूक करती है. पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि अपने बच्चों को मोबाइल गेम से दूर रखें. इसके बाद भी बच्चे मोबाइल गेम के इसके शिकंजे में फंसते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मुरैना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां पर विंजो गेम में रुपए हारने पर नाबालिग ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रची और फिर अपने पिता से 20 हजार रुपये की डिमांड की. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग को 2 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया.

पिता के मोबाइल पर लगातार भेजे मैसेज

थाना प्रभारी रामबाबू सिंह यादव ने बताया "सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार रात शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात लोगों ने उसके नाबालिग बेटे का अपहरण कर 20 हजार रुपये की फिरौती मांगी है. फिरौती के मैसेज उसके मोबाइल फोन पर बार-बार आ रहे हैं." थानां प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर नाबालिग की तलाश करने में जुटा दी. पुलिस ने सबसे पहले उसके मोबोइल फोन को अपने कब्जे में लेकर उस नंबर को ट्रेस करना शुरू किया.

नाबालिग ने कहा- 5 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है

नाबालिग के पिता के मोबाइल फोन पर बार-बार मैसेज कर 20 हजार रुपये मांगे जा रहे थे. मोबाइल फोन ट्रेस होते ही पुलिस ने महज दो घंटे के अंदर ही संभावित जगह जिला अस्पताल से नाबालिग को बरामद कर लिया. पुलिस ने उससे थाने में पूछताछ की तो उसने 5 लोगों के द्वारा अपहरण करने की बात बताई. पुलिस को उसकी कहानी पर संदेह हुआ तो उसके मोबाइल फोन की जांच की. मोबाइल देखते ही पुलिस दंग रह गई. उसके फोन से विंजो गेम में बार-बार पॉज ट्रांजेक्शन होने के मैसेज पड़े हुए थे. पुलिस ने गेम के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया "वह 2023 से मोबाइल फोन पर विंजो गेम खेल रहा है. इस गेम में वह बार-बार पैसे हार रहा था."

ये खबरें भी पढ़ें...

लड़की के झूठे किडनैपिंग-रेप केस का खुलासा, रिश्तेदार को फंसाने के लिए खुद ही बांध लिए थे हाथ-पैर

आईफोन के लिए छात्र ने गढ़ी खुद के अपहरण की साजिश, पिता से ही मांगी 1 लाख की फिरौती

कैसे रची खुद के अपहरण की झूठी कहानी

नाबालिग ने बताया "विगत 26 जून को भी वह गेम में 5 हजार रुपये हार गया. उस पर दोस्तों का कर्जा चढ़ गया था. कर्जा उतारने के लिए उसने 5 हजार रुपए पिता के फोन-पे एकाउंट से कर दिया. पिता जब शाम को उसे बाजार ले जा रहे थे तभी उसके दिमाग में आया कि पिता ने ऑनलाइन पेमेंट किया और फोन-पे से पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ तो उसकी पिटाई होगी. इसलिए उसने खुद के अपहरण की साजिश रची." उसने बताया कि बैरियर तक आने के बाद पिता के साथ से वह अचानक गायब हो गया. बाद में उसने अपहरण की स्टोरी पर काम किया और पिता से बोला कि 5 लोगों ने उसे कुछ खिला दिया है और उसे गाड़ी में डालकर ले जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.