ETV Bharat / state

मुरैना में बीच सड़क पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, चलती गाड़ियों के बीच उसकी हरकतों से लोग परेशान - Morena woman high voltage drama

मुरैना में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गेट के पास एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. वह सड़क पर गुजर रहे वाहनों को हाथ देकर रोकने लगी और बीच सड़क पर लेटकर ट्रैफिक व्यवस्था खराब करने की कोशिश करने लगी.

MORENA WOMAN HIGH VOLTAGE DRAMA
मुरैना में बीच सड़क पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 10:38 PM IST

मुरैना: न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गेट पर मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने मंगलवार को हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. महिला ने अपनी हरकतों के कारण वहां से गुजरने वाले यात्रियों को भयभीत कर दिया. वहीं, हाउसिंग बोर्ड गेट के पास बीच सड़क पर लेटकर ट्रैफिक व्यवस्था खराब करने की कोशिश करने लगी. महिला से परेशान होकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और महिला को अपने साथ ले गई.

महिला ने किया ट्रैफिक व्यवस्था खराब करने की कोशिश (ETV Bharat)

बीच सड़क पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा

मुरैना के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गेट पर मंगलवार दोपहर महिला करीब आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा करती रही. उसने बीच सड़क पर दौड़ने-भागने और गाना गाने सहित अन्य कई हरकतों से राहगीरों और वाहन चालकों को परेशान कर दिया. वहां से गुजरने वाले वाहनों को हाथ देकर रोकने की कोशिश करने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह सुबह से ही लोगों को परेशान कर रही है. वहीं, जब सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो महिला ने पुलिस के साथ भी बहस करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें:

सतना में जमीन छुड़ाने युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, मोबाइल टावर पर चढ़कर देने लगा धमकी

रीवा में नशे में धुत पुलिसकर्मी का हाई वोल्टेज ड्रामा, युवकों से की पैसों की डिमांड, भीड़ ने ऐसे सिखाया सबक

पुलिस ने महिला को बाजार में छोड़ा

इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू ने बताया कि "न्यू हाऊसिंग कॉलोनी से सूचना मिली थी कि एक महिला सड़क पर निकलने वालों को परेशान कर रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला को देखकर लगा कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इसलिए उसको वहां से पकड़कर बाजार में छोड़ दिया गया है. अगर महिला का दोबारा शिकायत आएगी, तो उसे ग्वालियर मेंटल हॉस्पिटल भेज दिया जाएगा."

मुरैना: न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गेट पर मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने मंगलवार को हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. महिला ने अपनी हरकतों के कारण वहां से गुजरने वाले यात्रियों को भयभीत कर दिया. वहीं, हाउसिंग बोर्ड गेट के पास बीच सड़क पर लेटकर ट्रैफिक व्यवस्था खराब करने की कोशिश करने लगी. महिला से परेशान होकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और महिला को अपने साथ ले गई.

महिला ने किया ट्रैफिक व्यवस्था खराब करने की कोशिश (ETV Bharat)

बीच सड़क पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा

मुरैना के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गेट पर मंगलवार दोपहर महिला करीब आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा करती रही. उसने बीच सड़क पर दौड़ने-भागने और गाना गाने सहित अन्य कई हरकतों से राहगीरों और वाहन चालकों को परेशान कर दिया. वहां से गुजरने वाले वाहनों को हाथ देकर रोकने की कोशिश करने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह सुबह से ही लोगों को परेशान कर रही है. वहीं, जब सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो महिला ने पुलिस के साथ भी बहस करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें:

सतना में जमीन छुड़ाने युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, मोबाइल टावर पर चढ़कर देने लगा धमकी

रीवा में नशे में धुत पुलिसकर्मी का हाई वोल्टेज ड्रामा, युवकों से की पैसों की डिमांड, भीड़ ने ऐसे सिखाया सबक

पुलिस ने महिला को बाजार में छोड़ा

इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू ने बताया कि "न्यू हाऊसिंग कॉलोनी से सूचना मिली थी कि एक महिला सड़क पर निकलने वालों को परेशान कर रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला को देखकर लगा कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इसलिए उसको वहां से पकड़कर बाजार में छोड़ दिया गया है. अगर महिला का दोबारा शिकायत आएगी, तो उसे ग्वालियर मेंटल हॉस्पिटल भेज दिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.