मुरैना। जिले की माता बसैया थाना पुलिस ने डेढ़ साल पहले हुए एक महिला के कत्ल का खुलासा करते हुए पति-पत्नी और एक बच्चे को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. आरोपी युवक के मृतक महिला के साथ अवैध संबंध थे. शादी के लिए राजी नहीं होने पर महिला और युवक के बीच विवाद होने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर उन्हें कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है.
1 नवंबर 2022 को मिला था शव
मुरैना पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में ASP डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि ''विगत 1 नवंबर 2022 को माता बसैया थाना पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाल डैम के पास झाड़ियों में किसी महिला का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जब उसकी जांच पड़ताल की तो पता चला कि महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है. मृतिका की शिनाख्ती के लिए पुलिस ने आसपास पूछताछ की तो उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इसके बाद मुरैना एसपी ने हत्या करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया. लंबी जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका पुरानी छावनी ग्वालियर स्थित स्टोन पार्क के पास की रहने वाली है. पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई तो मृतिका की पहचान हो गई.''
पति के साथ नहीं किसी दूसरे के साथ रहती थी मृतिका
पुलिस को परिजनों ने बताया कि मृतिका पति से अलग होकर किसी अन्य युवक के साथ रह रही थी. संभवतः उसी युवक ने महिला की हत्या की है. इसके बाद पुलिस ने स्टोन पार्क स्थित महिला के प्रेमी हामिद उर्फ मुन्या के घर में दबिश दी तो वहां पर कोई नहीं मिला. पुलिस ने उनके बारे में पड़ोसियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि उक्त युवक अपने परिवार के साथ विगत डेढ़ साल पहले यहां से चला गया है. अब वह शहर में जगह बदल-बदल कर रह रहा है.
ये भी पढ़ें: घर में घुसकर युवती को गोली मारने वाला प्रेमी गुना से गिरफ्तार, एक तरफा प्यार में 'पागल' था युवक आधी रात को चल रहा था तंत्र-मंत्र, लड़की को दफनाने की हो रही थी बातें, दहशत में ग्रामीण |
आरोपी ने बताई वारदात की पूरी दास्तां
इसके बाद 13 जून को माता बसैया थाना प्रभारी जयपाल गुर्जर को मुखबिर के जरिए खबर मिली कि उक्त युवक श्रीराम कॉलोनी सविता पुरा में रह रहा है. यहां से भी वह कहीं जाने वाला है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने दबिश देकर उक्त युवक को दबोच लिया. उसे लॉकअप में बंद कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि " महिला के साथ मेरे अवैध संबंध थे. महिला मुझ पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. मैंने मना कर दिया तो 31 अक्टूबर 2022 को वह मेरे घर आ गई. यहां पर उसने पत्नी और बच्चे के सामने मेरी चप्पलों से पिटाई घर दी. इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए मैंने महिला को जान से मारने की योजना बनाई. फिर मैंने महिला को फोन कर कोतवाल डैम पर बुला लिया. यहां पर मेरी पत्नी शबनम बानो और बेटा इमरान अली पहले से मौजूद थे. सीमा के आते ही तीनों ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद मैंने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी." पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्जकर तीनों को कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया है.