ETV Bharat / state

मुरैना में बर्थडे पर किया रिटायर्ड फौजी ने हर्ष फायर, पुलिस ने की खातिरदारी - MORENA HARSH FIRING CASE

मुरैना में एक रिटायर्ड फौजी ने अपने जन्मदिन पर हर्ष किया. पुलिस ने फौजी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

MORENA HARSH FIRING CASE
मुरैना में बर्थडे पर किया रिटायर्ड फौजी ने हर्ष फायर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

मुरैना: अपने जन्मदिन की खुशी में रिटायर फौजी ने सरेआम लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर करना उस समय महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस हर्ष फायरिंग की मामले की जांच कर रही. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.

रिटायर्ड फौजी ने किया हर्ष फायरिंग

बीते दिन सोशल मीडिया पर रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें एक व्यक्ति सड़क की पुलिया पर खुलेआम रिवाल्वर से फायर कर रहा है. पास में कुछ युवक और बच्चे भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. जिनके बीच व्यक्ति एक के बाद एक लगातार गोलियां दाग रहा है. वायरल वीडियो की जब जांच हुई तो पता लगा कि कटैलापुरा में रहने वाले रिटायर फौजी धीरेंद्र उम्र 45 साल अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर रहा है.

रिटायर्ड फौजी ने हर्ष फायरिंग की (ETV Bharat)

शनिवार की रात सिहोनियां थाना पुलिस ने रिटायर फौजी धीरेंद्र सिंह तोमर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की.

पुलिस ने लाइसेंस किया निलंबित

जहां उसने बताया कि 12 दिसंबर को धीरेंद्र सिंह का जन्मदिन था, उस मौके पर उसने यह हर्ष फायरिंग की थी. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर विजय भदोरिया ने बताया कि वीडियो वायरल में "एक व्यक्ति हर्ष फायर कर रहा है. जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे अभिरक्षा में लिया गया. उन्होंने बताया पुलिस रिटायर फौजी की रिवाल्वर के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित करने के लिए भी एसपी ऑफिस और कलेक्टर कार्यालय को पत्र लिख रही है.

मुरैना: अपने जन्मदिन की खुशी में रिटायर फौजी ने सरेआम लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर करना उस समय महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस हर्ष फायरिंग की मामले की जांच कर रही. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.

रिटायर्ड फौजी ने किया हर्ष फायरिंग

बीते दिन सोशल मीडिया पर रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें एक व्यक्ति सड़क की पुलिया पर खुलेआम रिवाल्वर से फायर कर रहा है. पास में कुछ युवक और बच्चे भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. जिनके बीच व्यक्ति एक के बाद एक लगातार गोलियां दाग रहा है. वायरल वीडियो की जब जांच हुई तो पता लगा कि कटैलापुरा में रहने वाले रिटायर फौजी धीरेंद्र उम्र 45 साल अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर रहा है.

रिटायर्ड फौजी ने हर्ष फायरिंग की (ETV Bharat)

शनिवार की रात सिहोनियां थाना पुलिस ने रिटायर फौजी धीरेंद्र सिंह तोमर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की.

पुलिस ने लाइसेंस किया निलंबित

जहां उसने बताया कि 12 दिसंबर को धीरेंद्र सिंह का जन्मदिन था, उस मौके पर उसने यह हर्ष फायरिंग की थी. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर विजय भदोरिया ने बताया कि वीडियो वायरल में "एक व्यक्ति हर्ष फायर कर रहा है. जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे अभिरक्षा में लिया गया. उन्होंने बताया पुलिस रिटायर फौजी की रिवाल्वर के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित करने के लिए भी एसपी ऑफिस और कलेक्टर कार्यालय को पत्र लिख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.