मुरैना. चम्बल में बढ़ती हर्ष फायरिंग की घटनाओं पर विराम लगाने पुलिस ने भले ही बंदूकें थानों में जमा कर रखी हैं, लेकिन फिर भी वह इनपर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है. मुरैना में पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले सभी लाइसेंसी बंदूकें थानों में जमा करा ली थीं और चुनाव सम्पन्न होने के बाद भी इन्हें रिलीज नहीं किया गया, जिससे हर्ष फायरिंग की घटनाओं को रोका जा सके. पर इसके बावजूद शादी पार्टियों में जमकर गोलियां (firing in celebration) चलाई जा रही हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये हथियार कहां से आ रहे हैं?
कहां से आ रहे अवैध हथियार?
मुरैना में शादी-समारोह में हर्ष फायरिंग के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं पर पुलिस इनपर ठोस कार्रवाई करने में नाकमा है. शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो मुरैना का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कई युवक हाथों में 12 बोर, पिस्टल व कट्टे लहराते हुए डीजे पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो अम्बाह थाना क्षेत्र स्थित पूरा गांव का बताया जा रहा है. हालांकि, हम इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं.
Read more - चंबल में फिर धांय-धाय! वर्चस्व स्थापित करने दो पक्षों के बीच पथराव और ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल हिमाचल प्रदेश में सियासी उठापटक पर ये बोले दिग्विजय सिंह, बताया कौन सरकार गिराना चाहता है |
अंधाधुंध फायरिंग कर रहे युवक
वीडियो में युवक डीजे पर नाचते हुए अंधाधुंध फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर हर किसी की जुबान से सिर्फ एक ही बात निकल रही है कि आखिर ये हथियार आ कहां से रहे हैं? लोगों का कहना है कि चम्बल के उस पार यूपी बॉर्डर लगा है. तस्कर यूपी से बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों की खेप लेकर एमपी में सप्लाई कर रहे हैं. इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर ने कहा, ' हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अम्बाह क्षेत्र का बताया जा रहा है जिसकी जांच की जा रही है. ये कहना गलत होगा ये हथियार मुरैना के हैं क्योंकि अम्बाह भिंड और यूपी से लगा है. शायद कोई भिंड या उत्तरप्रदेश का हो, ये पता लगाना होगा की हथियार वैध है या अवैध. मुरैना में वैसे भी हर्ष फायरिंग को लेकर धारा 144 लगी हुई है, जांच के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.'