ETV Bharat / state

नरेन्द्र मोदी का मुरैना की ड्रोन दीदियों को बुलावा, 15 अगस्त को लाल किले से करेंगे सम्मानित - morena drone didi honoured pm modi

मुरैना जिले की ड्रोन दीदी सुनीता शर्मा और खुशबू लोधी को दिल्ली से बुलावा आया है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में दोनों ड्रोन दीदियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के लाल किले से सम्मानित करेंगे.

MORENA DRONE DIDI HONOURED PM MODI
पीएम मोदी दिल्ली में मुरैना की ड्रोन दीदियों का करेंगे सम्मान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 10:57 AM IST

मुरैना: कभी कन्या भ्रूण हत्या के लिए बदनाम रहा चंबल अब बदल रहा है. यहां कभी बेटियों को अभिशाप माना जाता था, लेकिन आज यहीं की बहू बेटियां चंबल का नाम पूरे देश भर में रोशन कर रही हैं. चंबल के मुरैना जिले में रहने वाली किसान महिला सुनीता शर्मा और खुशबू लोधी ने अपने हुनर से आधुनिक खेती से सपनों को साकार कर रही हैं. इन दोनों किसान महिलाओं के हुनर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुरीद हो गए हैं. चंबल की दोनों "ड्रोन दीदी" को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले से सम्मानित करेंगे.

मुरैना की ड्रोन दीदी को दिल्ली से आया आमंत्रण (ETV Bharat)

चंबल की ड्रोन दीदियों ने मुरैना का नाम किया रोशन

मध्य प्रदेश का चंबल इलाका जहां महिलाओं को घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं मिलती है. वहीं इस इलाके में 2 महिलाएं खेती के जरिए चंबल का नाम देश भर में रोशन कर रही हैं. किसान महिला सुनीता शर्मा और खुशबू लोधी स्व-सहायता समूह से जुड़ने के बाद उन्होंने अपना मिशन शुरू किया. मुरैना ब्लॉक के डोंगरपुर लोधा गांव की रहने वाली 23 वर्षीय खुशबू लोधी पत्नी राहुल लोधी को खेती-किसानी का गुर अपने पिता से विरासत में ही मिला है. अंग्रेजी से एमए और बीएड करने के बाद खुशबू ने भी खेती में आधुनिकता को लाने का संकल्प लिया.

NARENDRA MODI HONOUR FROM RED FORT
ड्रोन दीदियों ने बताया ड्रोन से कैसे करती हैं दवा का छिड़काव (ETV Bharat)

संघर्ष के बाद बदला जीवन

महिला किसान खुशबु को ड्रोन प्रशिक्षण के लिए दिसंबर 2023 में उन्हें उत्तर प्रदेश के फूलपुर में बुलाया गया था, लेकिन एग्जाम होने की वजह से वे नहीं सकी थी. इसके बाद उन्होंने जनवरी 2024 में ग्वालियर में ही 15 दिन की ट्रेनिंग लेकर ड्रोन दीदी का प्रमाण पत्र हासिल किया. खूशबू खुद की 40 से 50 बीघा जमीन के साथ आसपास के 15 से 20 गांवों के किसानों के खेतों में ड्रोन के जरिए कीटनाशक का छिड़काव करने जाती हैं. इससे जहां उनके समूह की आय में भी वृद्धि हुई है, वहीं किसानों को भी राहत मिल जाती है. चंबल इलाके में इन किसान महिलाओं को ड्रोन दीदी के नाम से बुलाते हैं.

ड्रोन से दूसरे किसानों की भी कर रहीं मदद

महिला किसान सुनीता शर्मा ने बताया कि "वह लगातार अपनी खेती के अलावा अलग-अलग गांव में ड्रोन के जरिए खेतों में कीटनाशक दावों का छिड़काव करती हैं. वह अपने खेतों के अलावा आसपास के गांव में भी ड्रोन के जरिए कीटनाशक दावों का छिड़काव करती हैं. ड्रोन के जरिए स्व-सहायता समूह की आय बढ़ाने वाली किसान महिला सुनीता शर्मा को अब 15 अगस्त को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों सम्मानित किया जाएगा."

15 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

किसान सुनीता शर्मा ने कहा कि "चंबल में कभी बहन बेटियों को घर से बाहर नहीं भेजते थे, लेकिन आज यहां की बेटियां ड्रोन दीदी बन गई है और लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित हो रही हैं. यहां की बेटियां अलग-अलग क्षेत्र में पूरे देश का नाम रोशन कर रही हैं. कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि "मुरैना जिले की स्व-सहायता समूह की दो महिलाओं ने ड्रोन का प्रशिक्षण लेकर काम कर रही है. दोनों ड्रोन दीदियों को दिल्ली बुलाया गया है. जहां 15 अगस्त को प्रधानमंत्री उनको सम्मानित करेंगे. चंबल में अन्य महिलाओं को भी ड्रोन का प्रशिक्षण दिलवाएंगे. ड्रोन से खेती में बहुत लाभ हो रहा है."

यहां पढ़ें...

महिलाओं को मालामाल कर देगी ये योजना, हर महीने कमा सकती हैं 15 हजार रुपये

मिलिए छिंदवाड़ा की पहली ड्रोन दीदी से, खेतों में फर्राटे से उड़ाती हैं ड्रोन, महिलाओं के लिए बनी मिसाल

ड्रोन दीदियां दिल्ली के लिए हुईं रवाना

ड्रोन दीदी के रूप में पहचानी जाने वाली कैलारस की सुनीता शर्मा और मुरैना ब्लॉक की खुशबू लोधी को जब कृषि विभाग के अफसरों ने सूचना दी, कि 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से उनका सम्मान करेंगे, तो दोनों भौंचक्की रह गईं. उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए. दोनों ड्रोन दीदी सोमवार को दिल्ली के लिए मुरैना से रवाना हो गई है.

मुरैना: कभी कन्या भ्रूण हत्या के लिए बदनाम रहा चंबल अब बदल रहा है. यहां कभी बेटियों को अभिशाप माना जाता था, लेकिन आज यहीं की बहू बेटियां चंबल का नाम पूरे देश भर में रोशन कर रही हैं. चंबल के मुरैना जिले में रहने वाली किसान महिला सुनीता शर्मा और खुशबू लोधी ने अपने हुनर से आधुनिक खेती से सपनों को साकार कर रही हैं. इन दोनों किसान महिलाओं के हुनर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुरीद हो गए हैं. चंबल की दोनों "ड्रोन दीदी" को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले से सम्मानित करेंगे.

मुरैना की ड्रोन दीदी को दिल्ली से आया आमंत्रण (ETV Bharat)

चंबल की ड्रोन दीदियों ने मुरैना का नाम किया रोशन

मध्य प्रदेश का चंबल इलाका जहां महिलाओं को घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं मिलती है. वहीं इस इलाके में 2 महिलाएं खेती के जरिए चंबल का नाम देश भर में रोशन कर रही हैं. किसान महिला सुनीता शर्मा और खुशबू लोधी स्व-सहायता समूह से जुड़ने के बाद उन्होंने अपना मिशन शुरू किया. मुरैना ब्लॉक के डोंगरपुर लोधा गांव की रहने वाली 23 वर्षीय खुशबू लोधी पत्नी राहुल लोधी को खेती-किसानी का गुर अपने पिता से विरासत में ही मिला है. अंग्रेजी से एमए और बीएड करने के बाद खुशबू ने भी खेती में आधुनिकता को लाने का संकल्प लिया.

NARENDRA MODI HONOUR FROM RED FORT
ड्रोन दीदियों ने बताया ड्रोन से कैसे करती हैं दवा का छिड़काव (ETV Bharat)

संघर्ष के बाद बदला जीवन

महिला किसान खुशबु को ड्रोन प्रशिक्षण के लिए दिसंबर 2023 में उन्हें उत्तर प्रदेश के फूलपुर में बुलाया गया था, लेकिन एग्जाम होने की वजह से वे नहीं सकी थी. इसके बाद उन्होंने जनवरी 2024 में ग्वालियर में ही 15 दिन की ट्रेनिंग लेकर ड्रोन दीदी का प्रमाण पत्र हासिल किया. खूशबू खुद की 40 से 50 बीघा जमीन के साथ आसपास के 15 से 20 गांवों के किसानों के खेतों में ड्रोन के जरिए कीटनाशक का छिड़काव करने जाती हैं. इससे जहां उनके समूह की आय में भी वृद्धि हुई है, वहीं किसानों को भी राहत मिल जाती है. चंबल इलाके में इन किसान महिलाओं को ड्रोन दीदी के नाम से बुलाते हैं.

ड्रोन से दूसरे किसानों की भी कर रहीं मदद

महिला किसान सुनीता शर्मा ने बताया कि "वह लगातार अपनी खेती के अलावा अलग-अलग गांव में ड्रोन के जरिए खेतों में कीटनाशक दावों का छिड़काव करती हैं. वह अपने खेतों के अलावा आसपास के गांव में भी ड्रोन के जरिए कीटनाशक दावों का छिड़काव करती हैं. ड्रोन के जरिए स्व-सहायता समूह की आय बढ़ाने वाली किसान महिला सुनीता शर्मा को अब 15 अगस्त को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों सम्मानित किया जाएगा."

15 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

किसान सुनीता शर्मा ने कहा कि "चंबल में कभी बहन बेटियों को घर से बाहर नहीं भेजते थे, लेकिन आज यहां की बेटियां ड्रोन दीदी बन गई है और लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित हो रही हैं. यहां की बेटियां अलग-अलग क्षेत्र में पूरे देश का नाम रोशन कर रही हैं. कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि "मुरैना जिले की स्व-सहायता समूह की दो महिलाओं ने ड्रोन का प्रशिक्षण लेकर काम कर रही है. दोनों ड्रोन दीदियों को दिल्ली बुलाया गया है. जहां 15 अगस्त को प्रधानमंत्री उनको सम्मानित करेंगे. चंबल में अन्य महिलाओं को भी ड्रोन का प्रशिक्षण दिलवाएंगे. ड्रोन से खेती में बहुत लाभ हो रहा है."

यहां पढ़ें...

महिलाओं को मालामाल कर देगी ये योजना, हर महीने कमा सकती हैं 15 हजार रुपये

मिलिए छिंदवाड़ा की पहली ड्रोन दीदी से, खेतों में फर्राटे से उड़ाती हैं ड्रोन, महिलाओं के लिए बनी मिसाल

ड्रोन दीदियां दिल्ली के लिए हुईं रवाना

ड्रोन दीदी के रूप में पहचानी जाने वाली कैलारस की सुनीता शर्मा और मुरैना ब्लॉक की खुशबू लोधी को जब कृषि विभाग के अफसरों ने सूचना दी, कि 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से उनका सम्मान करेंगे, तो दोनों भौंचक्की रह गईं. उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए. दोनों ड्रोन दीदी सोमवार को दिल्ली के लिए मुरैना से रवाना हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.