ETV Bharat / state

मेरे पति को मत पिलाया करो शराब, यह सुनते ही आग बबूला हुआ देवर, कर दी धायं-धायं - Morena Dever Gun Shot Bhabhi - MORENA DEVER GUN SHOT BHABHI

मुरैना में पति को शराब पिलाने से मना करने पर देवर आगबबूला हो गया और भाभी को गोली मार दी. महिला को प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

MORENA DEVER GUN SHOT BHABHI
मुरैना देवर ने भाभी को गोली मारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 4:44 PM IST

मुरैना: जिले में पति को शराब पिलाने के लिए मना करने पर देवर ने भाभी को गोली मार दी. गोली महिला के हाथ को पार करते हुई पेट में जा धंसी. मौके पर मौजूद पति डर के चलते भाग गया. घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मुरैना देवर ने भाभी को गोली मारी (ETV Bharat)

गुस्साए देवर ने भाभी को मारी गोली

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बिस्मिल नगर की है. जहां राजेश गुर्जर अपने भाई के साथ जुआ खेलता था. हर दिन शाम को शराब पीकर घर लौटता था. यह उसकी पत्नी को ना पसंद थी. यही वजह है कि उसने अपने देवर हरिओम से मना किया कि मेरे पति को शराब मत पिलाया करो और न ही जुआ खिलाया करो. यह बात देवर हरिओम को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने देसी कट्टे से भाभी रीना गुर्जर को गोली मार दी. जो दाएं हाथ पर लगकर पेट में घुस गई. देवर ने जैसे ही दूसरी गोली चलाने के लिए कट्टा लोड किया, तो पति राजेश वहां से जान बचाकर भाग गया. इस घटना के बाद मौक पर सनसनी फैल गई.

महिला का भाई लेकर पहुंचा अस्पताल

फिलहाल घटना के बाद देवर घटनास्थल से फरार हो गया है. सूचना के बाद महिला का भाई भूपेंद्र मौके पर पहुंचा और उसे गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल लेकर आया, लेकिन डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया. घायल महिला के भाई भूपेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 'हरिओम अपने बड़े भाई राजेश को सुबह से शाम शराब पिलाता है और जुआ खिलाता है. जब उसकी पत्नी रीना ने विरोध जताया तो उसे गुस्से में आकर गोली मार दी.'

यहां पढ़ें...

पन्ना में दो आदिवासी गुटों के बीच खूनी संघर्ष, 3 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

क्राइम सीन पर ही हो जाएगी सबूतों की जांच, घटनास्थल पर तुंरत पहुंचेगी मोहन सरकार की फोरेंसिक मोबाइल वैन

पति को शराब पिलाने से महिला ने किया था इंकार

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद्र ठाकुर का कहना है कि, 'यह मूल रूप से सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बिस्मिल नगर की घटना है. जहां दो भाई आपस में शराब पीते थे, लेकिन बड़े भाई की पत्नी को यह नापसंद थी. लिहाजा उसने अपने देवर से मना किया. देवर ने भाभी को गोली मार दी. सारी स्थिति स्पष्ट तभी हो पाएगी, जब उनके परिजन थाने आते हैं.

मुरैना: जिले में पति को शराब पिलाने के लिए मना करने पर देवर ने भाभी को गोली मार दी. गोली महिला के हाथ को पार करते हुई पेट में जा धंसी. मौके पर मौजूद पति डर के चलते भाग गया. घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मुरैना देवर ने भाभी को गोली मारी (ETV Bharat)

गुस्साए देवर ने भाभी को मारी गोली

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बिस्मिल नगर की है. जहां राजेश गुर्जर अपने भाई के साथ जुआ खेलता था. हर दिन शाम को शराब पीकर घर लौटता था. यह उसकी पत्नी को ना पसंद थी. यही वजह है कि उसने अपने देवर हरिओम से मना किया कि मेरे पति को शराब मत पिलाया करो और न ही जुआ खिलाया करो. यह बात देवर हरिओम को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने देसी कट्टे से भाभी रीना गुर्जर को गोली मार दी. जो दाएं हाथ पर लगकर पेट में घुस गई. देवर ने जैसे ही दूसरी गोली चलाने के लिए कट्टा लोड किया, तो पति राजेश वहां से जान बचाकर भाग गया. इस घटना के बाद मौक पर सनसनी फैल गई.

महिला का भाई लेकर पहुंचा अस्पताल

फिलहाल घटना के बाद देवर घटनास्थल से फरार हो गया है. सूचना के बाद महिला का भाई भूपेंद्र मौके पर पहुंचा और उसे गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल लेकर आया, लेकिन डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया. घायल महिला के भाई भूपेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 'हरिओम अपने बड़े भाई राजेश को सुबह से शाम शराब पिलाता है और जुआ खिलाता है. जब उसकी पत्नी रीना ने विरोध जताया तो उसे गुस्से में आकर गोली मार दी.'

यहां पढ़ें...

पन्ना में दो आदिवासी गुटों के बीच खूनी संघर्ष, 3 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

क्राइम सीन पर ही हो जाएगी सबूतों की जांच, घटनास्थल पर तुंरत पहुंचेगी मोहन सरकार की फोरेंसिक मोबाइल वैन

पति को शराब पिलाने से महिला ने किया था इंकार

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद्र ठाकुर का कहना है कि, 'यह मूल रूप से सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बिस्मिल नगर की घटना है. जहां दो भाई आपस में शराब पीते थे, लेकिन बड़े भाई की पत्नी को यह नापसंद थी. लिहाजा उसने अपने देवर से मना किया. देवर ने भाभी को गोली मार दी. सारी स्थिति स्पष्ट तभी हो पाएगी, जब उनके परिजन थाने आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.