ETV Bharat / state

क्वारी नदी में मिली मरी हुईं हजारों मछलियां, घर ले जाने लोगों की लगी होड़, जांच के आदेश - Morena Dead Fish Found - MORENA DEAD FISH FOUND

मुरैना के दिमनी में क्वारी नदी में हजारों की संख्या में मछलियां मरी हुई मिली. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के दूषित पानी नदी में मिलाए जाने से मछलियां मरी हैं. वहीं एसडीएम ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं.

MORENA DEAD FISH FOUND
क्वारी नदी में मिली मरी हुईं हजारों मछलियां (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 6:17 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 10:59 PM IST

मुरैना। जिले के दिमनी थाना क्षेत्र की क्वारी नदी में शुक्रवार सुबह फैक्ट्री से आने वाले दूषित पानी के कारण हजारों की संख्या में छोटी और बड़ी मछलियों की मौत हो गई है. जिसके बाद आसपास के लोग मरी मछलियों को खाने के लिए ले जा रहे हैं. इस मामले में अपर कलेक्टर द्वारा संबंधित डिपार्टमेंट एवं एसडीएम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

क्वारी नदी में मिली मरी हुईं हजारों मछलियां (ETV Bharat)

क्वारी नदी में मृत मिली कई मछलियां

बताया जा रहा है कि मुरैना शहर के आसपास की फैक्ट्री से निकली गंदगी और केमिकल युक्त पानी को टैंकरों द्वारा नदी में डाला जाता है. जिस वजह से क्वारी नदी में हजारों मछलियां नदी में मृत अवस्था में तैरती हुई पाई गई. जब आसपास के लोगों को पता चला तो लोगों ने नदी की तरफ दौड़ लगा दी. जहां बच्चे और बड़े मृत मछलियों को खाने के लिए ले जाने लगे. हजारों की संख्या में नदी में मरी मछली तैरती नजर आ रही है. इनको खाने से बीमारी फैलना का डर था. इसलिए कुछ ग्रामीणों ने नदी में जाकर मृत मछलियों को जाल में एकत्रित किया और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

FISH DIED DUE TO FACTORY WATER
क्वारी नदी में मिली मरी हुई मछलियां (ETV Bharat)

इंडस्ट्री का पानी नदी में डाला

पूर्व में सर्दियों के मौसम में भी इस नदी में ऐसे ही हजारों की संख्या में दूषित पानी के चलते मछलियों की मौत हुई थी. सूत्र बताते हैं कि घिरोना हनुमान मंदिर के पास नेशनल हाइवे-44 किनारे कोई गुप्ता इंडस्ट्रीज है. जिसकी फैक्ट्री का दूषित पानी टैंकर के माध्यम से क्वारी नदी में उड़ेल दिया जाता है. एडीएम द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर ज्वाइंट कलेक्टर शुभम शर्मा को मामले की जांच पड़ताल करने के लिए भेज दिया गया.

यहां पढ़ें...

जिस पानी से आती है दुर्गंध और पल रहीं मछलियां, वही गंदा पानी पीने को मजबूर, नर्क जैसा जीवन जी रहे इस गांव के लोग

उज्जैन में शिप्रा की गंदगी का मुद्दा फिर बना बीजेपी के लिए सिरदर्द, घाटों पर मछलियां मरी, चारों ओर बदबू ही बदबू

एसडीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने बताया कि क्वारी नदी में बड़ी तादाद में मछलियों के मरने की सूचना मिली है. मतस्य विभाग पॉल्यूशन विभाग के अलावा एसडीएम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जांच होने पर संबंधित फैक्ट्री के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

मुरैना। जिले के दिमनी थाना क्षेत्र की क्वारी नदी में शुक्रवार सुबह फैक्ट्री से आने वाले दूषित पानी के कारण हजारों की संख्या में छोटी और बड़ी मछलियों की मौत हो गई है. जिसके बाद आसपास के लोग मरी मछलियों को खाने के लिए ले जा रहे हैं. इस मामले में अपर कलेक्टर द्वारा संबंधित डिपार्टमेंट एवं एसडीएम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

क्वारी नदी में मिली मरी हुईं हजारों मछलियां (ETV Bharat)

क्वारी नदी में मृत मिली कई मछलियां

बताया जा रहा है कि मुरैना शहर के आसपास की फैक्ट्री से निकली गंदगी और केमिकल युक्त पानी को टैंकरों द्वारा नदी में डाला जाता है. जिस वजह से क्वारी नदी में हजारों मछलियां नदी में मृत अवस्था में तैरती हुई पाई गई. जब आसपास के लोगों को पता चला तो लोगों ने नदी की तरफ दौड़ लगा दी. जहां बच्चे और बड़े मृत मछलियों को खाने के लिए ले जाने लगे. हजारों की संख्या में नदी में मरी मछली तैरती नजर आ रही है. इनको खाने से बीमारी फैलना का डर था. इसलिए कुछ ग्रामीणों ने नदी में जाकर मृत मछलियों को जाल में एकत्रित किया और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

FISH DIED DUE TO FACTORY WATER
क्वारी नदी में मिली मरी हुई मछलियां (ETV Bharat)

इंडस्ट्री का पानी नदी में डाला

पूर्व में सर्दियों के मौसम में भी इस नदी में ऐसे ही हजारों की संख्या में दूषित पानी के चलते मछलियों की मौत हुई थी. सूत्र बताते हैं कि घिरोना हनुमान मंदिर के पास नेशनल हाइवे-44 किनारे कोई गुप्ता इंडस्ट्रीज है. जिसकी फैक्ट्री का दूषित पानी टैंकर के माध्यम से क्वारी नदी में उड़ेल दिया जाता है. एडीएम द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर ज्वाइंट कलेक्टर शुभम शर्मा को मामले की जांच पड़ताल करने के लिए भेज दिया गया.

यहां पढ़ें...

जिस पानी से आती है दुर्गंध और पल रहीं मछलियां, वही गंदा पानी पीने को मजबूर, नर्क जैसा जीवन जी रहे इस गांव के लोग

उज्जैन में शिप्रा की गंदगी का मुद्दा फिर बना बीजेपी के लिए सिरदर्द, घाटों पर मछलियां मरी, चारों ओर बदबू ही बदबू

एसडीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने बताया कि क्वारी नदी में बड़ी तादाद में मछलियों के मरने की सूचना मिली है. मतस्य विभाग पॉल्यूशन विभाग के अलावा एसडीएम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जांच होने पर संबंधित फैक्ट्री के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 28, 2024, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.