मुरैना: जिले की जौरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले अहरोली गांव के पास क्वारी नदी बारिश के चलते उफान पर चल रही है. जिसकी वजह से अहरौली रपटा के ऊपर से नदी का पानी बह रहा है. ऐसे में ग्रामीणों का वहां से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग जान जोखिम डालकर निकल रहे हैं. रपटे पर तेज बहाव होने के कारण बीते दिन एक बाइक सवार उसमें बह गई थी. गनीमत ये रही की वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. वहीं इस मामले में कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप में अहरौली के पटवारी व पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
बाल-बाल बचा बाइक सवार युवक
जौरा तहसील के अहरोली गांव के रपटा पर से नदी के तेज बहाव की सूचना मिली थी. इसके अलावा ये सूचना भी मिली थी, कि कोई बाइक सवार युवक रपटा पार करने के दौरान फिसल गया है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को बचा लिया. इस दौरान अहरोली के पटवारी प्रमोद राजपूत अपने हल्का पर मौजूद नहीं थे. जबकि प्रतिदिन अतिवर्षा की स्थिति में संबंधित को मौके पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये थे. इसके अलावा रपटा पुल के पास कोई बैरिकेडिंग नहीं थी और ना हीं कोई चेतावनी का बोर्ड लगा हुआ था.
यहां पढ़ें... मुरैना में उफान पर क्वारी नदी, बहते-बहते बचा बाइक सवार, वीडियो देखें, रहें सावधान पगारा डैम में जान जोखिम में डाल रहे लोग, उफनाते पानी में लगा रहे डुबकी, ले रहे सेल्फी |
पटवारी और सचिव को कलेक्टर ने किया निलंबित
जब यह घटना घटी तब पंचायत सचिव केशव सिंह कुशवाह मुख्यालय पर उपस्थित नहीं थे. पटवारी राजपूत और सचिव कुशवाह की ये हरकत न केवल पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व उदासीनता दर्शाता है, बल्कि आपदा जैसे विषय पर जन समुदाय के प्रति संवेदनहीनता को भी दर्शाता है. जो मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण), नियम 1965 के नियम (1) (2) (3) के विपरीत है. कलेक्टर अंकित अस्थाना ने पटवारी प्रमोद राजपूत और सचिव केशव सिंह कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.