ETV Bharat / state

अधिकारियों की लापरवाही से मरते-मरते बचा युवक, फिर कलेक्टर ने पटवारी और पंचायत सचिव को दी यह सजा - Morena Collector Suspend Patwari

मुरैना कलेक्टर ने अहरौली के पटवारी और पंचायत सचिव केशव सिंह कुशवाह को निलंबित किया गया है. निलंबन के ये कार्रवाई काम में लापरवाही बरतने के मामले में की गई है. बारिश व बाढ़ के दौरान संबंधित अधिकारी के मौके पर ना पहुंचे के कारण कलेक्टर ने दंडित किया है.

MORENA COLLECTOR SUSPEND PATWARI
मुरैना कलेक्टर ने अधिकारियों पर की कार्रवाई (X)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 2:04 PM IST

मुरैना: जिले की जौरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले अहरोली गांव के पास क्वारी नदी बारिश के चलते उफान पर चल रही है. जिसकी वजह से अहरौली रपटा के ऊपर से नदी का पानी बह रहा है. ऐसे में ग्रामीणों का वहां से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग जान जोखिम डालकर निकल रहे हैं. रपटे पर तेज बहाव होने के कारण बीते दिन एक बाइक सवार उसमें बह गई थी. गनीमत ये रही की वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. वहीं इस मामले में कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप में अहरौली के पटवारी व पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Morena collector take action
अहरौली पटवारी और पंचायत सचिव पर हुई कारवाई (ETV Bharat)
Ahrauli panchayat secretary suspend
मुरैना कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित (ETV Bharat)

बाल-बाल बचा बाइक सवार युवक

जौरा तहसील के अहरोली गांव के रपटा पर से नदी के तेज बहाव की सूचना मिली थी. इसके अलावा ये सूचना भी मिली थी, कि कोई बाइक सवार युवक रपटा पार करने के दौरान फिसल गया है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को बचा लिया. इस दौरान अहरोली के पटवारी प्रमोद राजपूत अपने हल्का पर मौजूद नहीं थे. जबकि प्रतिदिन अतिवर्षा की स्थिति में संबंधित को मौके पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये थे. इसके अलावा रपटा पुल के पास कोई बैरिकेडिंग नहीं थी और ना हीं कोई चेतावनी का बोर्ड लगा हुआ था.

यहां पढ़ें...

मुरैना में उफान पर क्वारी नदी, बहते-बहते बचा बाइक सवार, वीडियो देखें, रहें सावधान

पगारा डैम में जान जोखिम में डाल रहे लोग, उफनाते पानी में लगा रहे डुबकी, ले रहे सेल्फी

पटवारी और सचिव को कलेक्टर ने किया निलंबित

जब यह घटना घटी तब पंचायत सचिव केशव सिंह कुशवाह मुख्यालय पर उपस्थित नहीं थे. पटवारी राजपूत और सचिव कुशवाह की ये हरकत न केवल पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व उदासीनता दर्शाता है, बल्कि आपदा जैसे विषय पर जन समुदाय के प्रति संवेदनहीनता को भी दर्शाता है. जो मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण), नियम 1965 के नियम (1) (2) (3) के विपरीत है. कलेक्टर अंकित अस्थाना ने पटवारी प्रमोद राजपूत और सचिव केशव सिंह कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.

मुरैना: जिले की जौरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले अहरोली गांव के पास क्वारी नदी बारिश के चलते उफान पर चल रही है. जिसकी वजह से अहरौली रपटा के ऊपर से नदी का पानी बह रहा है. ऐसे में ग्रामीणों का वहां से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग जान जोखिम डालकर निकल रहे हैं. रपटे पर तेज बहाव होने के कारण बीते दिन एक बाइक सवार उसमें बह गई थी. गनीमत ये रही की वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. वहीं इस मामले में कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप में अहरौली के पटवारी व पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Morena collector take action
अहरौली पटवारी और पंचायत सचिव पर हुई कारवाई (ETV Bharat)
Ahrauli panchayat secretary suspend
मुरैना कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित (ETV Bharat)

बाल-बाल बचा बाइक सवार युवक

जौरा तहसील के अहरोली गांव के रपटा पर से नदी के तेज बहाव की सूचना मिली थी. इसके अलावा ये सूचना भी मिली थी, कि कोई बाइक सवार युवक रपटा पार करने के दौरान फिसल गया है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को बचा लिया. इस दौरान अहरोली के पटवारी प्रमोद राजपूत अपने हल्का पर मौजूद नहीं थे. जबकि प्रतिदिन अतिवर्षा की स्थिति में संबंधित को मौके पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये थे. इसके अलावा रपटा पुल के पास कोई बैरिकेडिंग नहीं थी और ना हीं कोई चेतावनी का बोर्ड लगा हुआ था.

यहां पढ़ें...

मुरैना में उफान पर क्वारी नदी, बहते-बहते बचा बाइक सवार, वीडियो देखें, रहें सावधान

पगारा डैम में जान जोखिम में डाल रहे लोग, उफनाते पानी में लगा रहे डुबकी, ले रहे सेल्फी

पटवारी और सचिव को कलेक्टर ने किया निलंबित

जब यह घटना घटी तब पंचायत सचिव केशव सिंह कुशवाह मुख्यालय पर उपस्थित नहीं थे. पटवारी राजपूत और सचिव कुशवाह की ये हरकत न केवल पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व उदासीनता दर्शाता है, बल्कि आपदा जैसे विषय पर जन समुदाय के प्रति संवेदनहीनता को भी दर्शाता है. जो मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण), नियम 1965 के नियम (1) (2) (3) के विपरीत है. कलेक्टर अंकित अस्थाना ने पटवारी प्रमोद राजपूत और सचिव केशव सिंह कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.