ETV Bharat / state

मुरैना में मुख्यमंत्री का रोड शो आज शाम को, नरेंद्र सिंह तोमर भी रहेंगे साथ - morena CM road show - MORENA CM ROAD SHOW

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शुक्रवार को मुरैना आ रहे हैं. वह यहां बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जीवजीगंज से जाहर सिंह कक्का की प्रतिमा तक रोड शो करेंगे.

morena CM road show
मुरैना में मुख्यमंत्री का रोड शो आज शाम को (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 12:06 PM IST

मुरैना। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार को गति प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मुरैना में शुक्रवार की शाम 4 बजे तक आएंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री जीवाजीगंज से रोड शो शुरू करेंगे. रोड शो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ गणेशपुरा की पुलिया स्थित पूर्व संसदीय सचिव जाहर सिंह शर्मा की प्रतिमा तक होगा. मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे.

मुरैना शहर के इन क्षेत्रों से निकलेगा जुलूस

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रोड शो की तैयारियां पूरी हो गई हैं. रोड शो रामजानकी मंदिर से प्रारंभ होगा. यहां से अग्रसेन पार्क होते हुए रोड-शो वेयर हाउस रोड पर पहुंचेगा. जिसके बाद गर्ल्स स्कूल रोड, गोपीनाथ की पुलिया, महामाया मंदिर, रुई की मंडी चौराहा, सदर बाजार, हनुमान चौराहा, ओवर ब्रिज चौराहे से पुरानी कलेक्ट्रेट होकर गणेशपुरा की पुलिया पर पहुंचेगा. यहां मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा स्व.जाहर सिंह शर्मा कक्का की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर रोडशो का समापन किया जाएगा.

ALSO READ:

"कांग्रेस बूढ़ी हो चुकी है, उसका घर कोई भी लूट ले जाये उसे पता हीं नहीं चलता", ऐसा क्यों बोले मोहन यादव

बहुत जल्द हम मथुरा में मुस्कुराते हुए नजर आयेंगे, ऐसा क्यों कहा प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने

वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.योगेशपाल गुप्ता ने संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से रोड-शो में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है. जिलाध्यक्ष बताया कि मुख्यमंत्री के रोड-शो का नगर में अनेक जगहों पर पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया जाएगा. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे दोपहर 3 बजे से दत्तपुरा वेयर हाउस रोड, गोपीनाथ की पुलिया, सदर बाजार होकर अपने वाहन नहीं ले जाएं. क्योंकि रोडशो के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहन को इस रूट से आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी. रूट पर ई-रिक्शा का संचालन दोपहर दो से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा.

मुरैना। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार को गति प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मुरैना में शुक्रवार की शाम 4 बजे तक आएंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री जीवाजीगंज से रोड शो शुरू करेंगे. रोड शो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ गणेशपुरा की पुलिया स्थित पूर्व संसदीय सचिव जाहर सिंह शर्मा की प्रतिमा तक होगा. मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे.

मुरैना शहर के इन क्षेत्रों से निकलेगा जुलूस

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रोड शो की तैयारियां पूरी हो गई हैं. रोड शो रामजानकी मंदिर से प्रारंभ होगा. यहां से अग्रसेन पार्क होते हुए रोड-शो वेयर हाउस रोड पर पहुंचेगा. जिसके बाद गर्ल्स स्कूल रोड, गोपीनाथ की पुलिया, महामाया मंदिर, रुई की मंडी चौराहा, सदर बाजार, हनुमान चौराहा, ओवर ब्रिज चौराहे से पुरानी कलेक्ट्रेट होकर गणेशपुरा की पुलिया पर पहुंचेगा. यहां मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा स्व.जाहर सिंह शर्मा कक्का की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर रोडशो का समापन किया जाएगा.

ALSO READ:

"कांग्रेस बूढ़ी हो चुकी है, उसका घर कोई भी लूट ले जाये उसे पता हीं नहीं चलता", ऐसा क्यों बोले मोहन यादव

बहुत जल्द हम मथुरा में मुस्कुराते हुए नजर आयेंगे, ऐसा क्यों कहा प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने

वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.योगेशपाल गुप्ता ने संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से रोड-शो में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है. जिलाध्यक्ष बताया कि मुख्यमंत्री के रोड-शो का नगर में अनेक जगहों पर पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया जाएगा. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे दोपहर 3 बजे से दत्तपुरा वेयर हाउस रोड, गोपीनाथ की पुलिया, सदर बाजार होकर अपने वाहन नहीं ले जाएं. क्योंकि रोडशो के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहन को इस रूट से आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी. रूट पर ई-रिक्शा का संचालन दोपहर दो से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.