ETV Bharat / state

BJP के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का टोटा, राजस्थान के CM के सामने कुर्सियों को भरने बुलाये झुग्गी-झोपड़ी के लोग

Morena Chair Empty BJP Program: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा मुरैना दौरे पर पहुंचे. जहां वह बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. लेकिन इस दौरान उन्हें सुनने कम ही लोग पहुंचे, अधिकतर कुर्सियां खाली रहीं. कुर्सियों को भरने के लिए पदाधिकारियों ने झुग्गी-झोपड़ियों के लोगों को बुलाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Morena Chair Empty BJP Program
राजस्थान के CM के सामने खाली कुर्सियों खाली
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 10:57 AM IST

Updated : Feb 28, 2024, 11:06 AM IST

राजस्थान के CM के सामने खाली कुर्सियों खाली

मुरैना। बीजेपी के कार्यक्रम में पहली बार ऐसा हुआ, जिसे देख व सुनकर सभी हैरान हैं. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दम भरने वाली बीजेपी के एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का टोटा पड़ गया. हद तो तब हो गई, जब पदाधिकारियों ने खाली कुर्सियां को भरने के लिए पास स्थित झुग्गी-झोपड़ियों से लोगों को बुलाया. जिसके वीडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. यहां बात हो रही है बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन की. बीजेपी जिला कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन को संबोधित करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आये हुए थे.

Morena Chair Empty BJP Program
बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओ का टोटा

बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे राजस्थान के CM

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना आये थे. यहां बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. बताते हैं कि, इस सम्मेलन की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी दो दिन से कार्यकर्ताओ को सूचना देने में लगे हुए थे. इस सबके बावजूद भी कार्यकर्ता नियमित समय पर राजस्थान के मुख्यमंत्री को सुनने नहीं पहुंचे. निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे से अधिक लेट होकर मुख्यमंत्री करीब 4 बजे पार्टी कार्यालय पर पहुंचे तो यहां पर कुछ ही कार्यकर्ता उपस्थित मिले. यह देख पदाधिकारियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को अंदर वाले कमरे में चाय पीने के बहाने बैठा दिया. उनको बताया गया कि कार्यकर्ता अभी कुछ ही देर में आने वाले हैं.

नाक बचाने झुग्गी-झोपड़ी के लोगों को बुलाया

पदाधिकारियों की बात मानकर मुख्यमंत्री अंदर कमरे में बैठकर इंतजार करने लगे. बताते हैं कि, आधा घंटे इंतजार करने के बाद भी कुर्सियां जस की तस खाली पड़ी रहीं. इंतजार करने के बावजूद भी कार्यकर्ता नहीं पहुंचे तो पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी नाक बचाने के लिए पास स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले महिला-पुरुषों को बुलाया. इसके बाद मुख्यमंत्री को मंच पर बुलाकर कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्पन्न कराया. इतना सब कुछ करने के बाद भी आधी कुर्सियां खाली पड़ी रहीं.

Morena Chair Empty BJP Program
कुर्सियां भरने झुग्गी-झोपड़ियों को बुलाया गया

कार्यकर्ताओं को एकत्रित नहीं कर पाए जिला अध्यक्ष

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक दिवसीय मुरैना प्रवास को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी और ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम के अलावा कार्यकर्ता सम्मेलन भाजपा कार्यालय पर होना था. जिले में आज की स्थिति में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन बावजूद इसके जिला अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं को एकत्रित न कर पाना उनकी नाकामी को दर्शाता है. सूत्र बताते हैं कि भाजपा जिला अध्यक्ष कुछ चहेतों के चंगुल में फंसे हुए हैं और उनसे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तथा न ही जिले में पार्टी संगठन को मजबूत करने में उनकी कोई दिलचस्पी है.

Also Read:

Congress Leaders Clashed: कुर्सी की लड़ाई...नौबत हाथापाई तक आई, अरुण यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपस में भिड़े कांग्रेस नेता

CM शिवराज के देवी लोक कार्यक्रम में नहीं जुटी भीड़, खाली पड़ी रही कुर्सियां, वीडियो हुआ वायरल

जिला अध्यक्ष से नाराज कार्यकर्ता

यह भी बताया जाता है कि जिला अध्यक्ष की कार्य प्रणाली के चलते जिले भर के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता असंतुष्ट है और जब भी जिला अध्यक्ष कोई कार्यक्रम करते हैं तो यह लोग उसे गंभीरता से नहीं लेते हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन में कुर्सी खाली रहने की वजह भी यही है कि जिला अध्यक्ष अपने कुछ चहेतों को ही लाभ दिलाने में व्यस्त रहते हैं. जबकि अन्य कार्यकर्ताओं का छोटे से छोटा काम भी नहीं करा पाते, जिससे कार्यकर्ता काफी दुखी है.

राजस्थान के CM के सामने खाली कुर्सियों खाली

मुरैना। बीजेपी के कार्यक्रम में पहली बार ऐसा हुआ, जिसे देख व सुनकर सभी हैरान हैं. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दम भरने वाली बीजेपी के एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का टोटा पड़ गया. हद तो तब हो गई, जब पदाधिकारियों ने खाली कुर्सियां को भरने के लिए पास स्थित झुग्गी-झोपड़ियों से लोगों को बुलाया. जिसके वीडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. यहां बात हो रही है बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन की. बीजेपी जिला कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन को संबोधित करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आये हुए थे.

Morena Chair Empty BJP Program
बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओ का टोटा

बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे राजस्थान के CM

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना आये थे. यहां बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. बताते हैं कि, इस सम्मेलन की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी दो दिन से कार्यकर्ताओ को सूचना देने में लगे हुए थे. इस सबके बावजूद भी कार्यकर्ता नियमित समय पर राजस्थान के मुख्यमंत्री को सुनने नहीं पहुंचे. निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे से अधिक लेट होकर मुख्यमंत्री करीब 4 बजे पार्टी कार्यालय पर पहुंचे तो यहां पर कुछ ही कार्यकर्ता उपस्थित मिले. यह देख पदाधिकारियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को अंदर वाले कमरे में चाय पीने के बहाने बैठा दिया. उनको बताया गया कि कार्यकर्ता अभी कुछ ही देर में आने वाले हैं.

नाक बचाने झुग्गी-झोपड़ी के लोगों को बुलाया

पदाधिकारियों की बात मानकर मुख्यमंत्री अंदर कमरे में बैठकर इंतजार करने लगे. बताते हैं कि, आधा घंटे इंतजार करने के बाद भी कुर्सियां जस की तस खाली पड़ी रहीं. इंतजार करने के बावजूद भी कार्यकर्ता नहीं पहुंचे तो पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी नाक बचाने के लिए पास स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले महिला-पुरुषों को बुलाया. इसके बाद मुख्यमंत्री को मंच पर बुलाकर कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्पन्न कराया. इतना सब कुछ करने के बाद भी आधी कुर्सियां खाली पड़ी रहीं.

Morena Chair Empty BJP Program
कुर्सियां भरने झुग्गी-झोपड़ियों को बुलाया गया

कार्यकर्ताओं को एकत्रित नहीं कर पाए जिला अध्यक्ष

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक दिवसीय मुरैना प्रवास को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी और ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम के अलावा कार्यकर्ता सम्मेलन भाजपा कार्यालय पर होना था. जिले में आज की स्थिति में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन बावजूद इसके जिला अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं को एकत्रित न कर पाना उनकी नाकामी को दर्शाता है. सूत्र बताते हैं कि भाजपा जिला अध्यक्ष कुछ चहेतों के चंगुल में फंसे हुए हैं और उनसे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तथा न ही जिले में पार्टी संगठन को मजबूत करने में उनकी कोई दिलचस्पी है.

Also Read:

Congress Leaders Clashed: कुर्सी की लड़ाई...नौबत हाथापाई तक आई, अरुण यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपस में भिड़े कांग्रेस नेता

CM शिवराज के देवी लोक कार्यक्रम में नहीं जुटी भीड़, खाली पड़ी रही कुर्सियां, वीडियो हुआ वायरल

जिला अध्यक्ष से नाराज कार्यकर्ता

यह भी बताया जाता है कि जिला अध्यक्ष की कार्य प्रणाली के चलते जिले भर के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता असंतुष्ट है और जब भी जिला अध्यक्ष कोई कार्यक्रम करते हैं तो यह लोग उसे गंभीरता से नहीं लेते हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन में कुर्सी खाली रहने की वजह भी यही है कि जिला अध्यक्ष अपने कुछ चहेतों को ही लाभ दिलाने में व्यस्त रहते हैं. जबकि अन्य कार्यकर्ताओं का छोटे से छोटा काम भी नहीं करा पाते, जिससे कार्यकर्ता काफी दुखी है.

Last Updated : Feb 28, 2024, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.