मुरैना। जिले की दिमनी विधानसभा से गौवंश को भरकर ला रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को गौ सेवकों ने मुड़ियाखेड़ा से पीछा करते हुए कृषि उपज मंडी के पास पकड़ लिया.गौ सेवक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर थाने ले आए. खास बात यह है कि उक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं सुमावली विधायक ऐदल सिंह कंसाना का नाम बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है. इसी नाम लिखी ट्रैक्टर-ट्रॉली से गौवंश की तस्करी की जा रही थी. गौसेवक एफआईआर की बात कह रहे है.
गौ सेवकों ने पकड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली
शुक्रवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में आधा दर्जन गौवंश को मुरैना की ओर लाया गया. मुड़ियाेखेड़ा पर गौ सवेकों ने देख लिया और उसका पीछा किया तो ट्रैक्टर ट्राली लेकर गल्ला मंडी पहुंच गए. यहां वाहन को पकड़ लिया.इस वाहन में गौवंश बुरी हालत में भरा गया था. तीन गौवंश के पैर टूटे हुए थे और एक गोवंश का सींग टूटा हुआ था. गौवंश को कोतवाली थाने लाया गया.
गौवंश की तस्करी का आरोप
गौ सेवक रुद्र प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि "जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र से कुछ लोग आए दिन गौवंश को भरकर मुरैना की ओर ला रहे हैं. इन गौवंश को शहर में छोड़ रहे हैं या उन्हें काटने के लिए ले जा रहे हैं. कुछ लोग ग्रामीण क्षेत्रों से रुपये लेकर गौवंश को भरकर ले आते हैं और कहां ले जाते हैं, इसका कुछ पता नहीं है. इस मामले की जांच होना चाहिए."
ये भी पढ़ें: |
ट्रैक्टर-ट्रॉली पर मंत्री का नाम
जिस ट्रैक्टर ट्राली से गौवंश की तस्करी की जा रही थी उस पर प्रदेश के किसान कल्याण मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना का नाम बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है. इस ट्रैक्टर-ट्रॉली पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा भी लिखा हुआ है. गौ सेवकों ने तस्करी करने वालों पर FIR की मांग की है वहीं इस मामले मे कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.