ETV Bharat / state

चलती स्कूटर में लात मारकर अकाउंटेंट से साढ़े 8 लाख की लूट, घटना CCTV में कैद, देखें वीडियो - MORENA ACCOUNTANT LOOTED

मुरैना कोतवाली थाना क्षेत्र के पराग ऑयल मिल के पास से लूट का मामला सामने आया है. बाइक सवार 3 बदमाशों ने यहां दिनदहाड़े गुटखा व्यापारी के अकाउंटेंट से 8 लाख 50 हजार रुपए लूट की और फरार हो गए. अकाउंटेंट बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था, तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.

MORENA GUTKHA BUSINESSMAN LOOT
बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 7:53 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 8:04 PM IST

मुरैना: बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे गुटखा कारोबारी के अकाउंटेंट से बाइक सवार 3 बदमाश दिनदहाड़े 8 लाख 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार 3 बदमाश व्यक्ति के स्कूटर में टक्कर मारकर गिरा देते हैं और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग जाते हैं. वहीं पीड़ित व्यक्ति चोरों को पकड़ने के लिए शोर मचाते हुए नजर आ रहा है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पराग ऑयल मिल के पास की बताई जा रही है.

मुरैना में दिनदहाड़े अकाउंटेंट से साढ़े 8 लाख की लूट (Etv Bharat)

क्या है पूरा मामला?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुटखा कारोबारी ताराचंद्र मंगल के अकाउंटेंट राजेंद्र प्रसाद गुप्ता शुक्रवार को 8 लाख 50 हजार रुपए बैंक में जमा करने के लिए नाला नंबर 2 स्थित गुटखा एजेंसी से अपनी स्कूटर से निकले थे. स्कूटर सवार अकाउंटेंट गर्ल्स स्कूल वेयर हाउस रोड होते हुए माधोपुरा की पुलिया से जैसे गोपाल गार्डन के सामने पहुंचे तभी काले रंग की बिना नंबर की बाइक पर सवार 2 नकाबपोश बदमाशों ने स्कूटर में टक्कर मार दी.

पैसों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार

जिससे व्यापारी नाले की तरफ गिर पड़ा और इसी दौरान बाइक पर से पीछे बैठा बदमाश उतरा और स्कूटर पर आगे लगा बैग उठाकर फरार हो गया. अकाउंटेंट ने हिम्मत जुटाकर नाले आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया और शोर मचाया. इसके बाद बदमाशों ने बाइक को घुमाया और अम्बाह बायपास रोड की तरफ भाग निकले.

यहां पढ़ें...

लूट का डरावना खेल! यात्री बनकर बस में चढ़े बदमाश, फायरिंग कर यात्रियों के गहने और कैश लूटे

सागर में बड़ी लूट, ट्रक से 12 करोड़ के 1600 आईफोन चोरी, लुटेरों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

पुलिस अधिकारियों ने किया मुआयना

पीड़ित व्यक्ति ने तत्काल गुटखा कारोबारी ताराचंद मंगल को कॉल किया और उन्हें घटनास्थल पर बुलाया. जब व्यापारी मौके पर पहुंचे इसके बाद मुनीम व्यापारी के साथ सिटी कोतवाली पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. लूट की शिकायत मिलते ही एसपी समीर सौरभ, एडिशनल एसपी अरविंद ठाकुर, सिटी कोतवाली टीआई आलोक परिहार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. मुरैना एसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने कहा, " व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है. लुटेरों की धरपकड़ के लिए चेकिंग शुरू की गई है. वहीं नेशनल हाईवे स्थित सरायछौला थाने पर भी चेकिंग प्वाइंट लगाकर बाइक सवारों की सघन तलाशी शुरू कर दी गई है."

मुरैना: बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे गुटखा कारोबारी के अकाउंटेंट से बाइक सवार 3 बदमाश दिनदहाड़े 8 लाख 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार 3 बदमाश व्यक्ति के स्कूटर में टक्कर मारकर गिरा देते हैं और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग जाते हैं. वहीं पीड़ित व्यक्ति चोरों को पकड़ने के लिए शोर मचाते हुए नजर आ रहा है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पराग ऑयल मिल के पास की बताई जा रही है.

मुरैना में दिनदहाड़े अकाउंटेंट से साढ़े 8 लाख की लूट (Etv Bharat)

क्या है पूरा मामला?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुटखा कारोबारी ताराचंद्र मंगल के अकाउंटेंट राजेंद्र प्रसाद गुप्ता शुक्रवार को 8 लाख 50 हजार रुपए बैंक में जमा करने के लिए नाला नंबर 2 स्थित गुटखा एजेंसी से अपनी स्कूटर से निकले थे. स्कूटर सवार अकाउंटेंट गर्ल्स स्कूल वेयर हाउस रोड होते हुए माधोपुरा की पुलिया से जैसे गोपाल गार्डन के सामने पहुंचे तभी काले रंग की बिना नंबर की बाइक पर सवार 2 नकाबपोश बदमाशों ने स्कूटर में टक्कर मार दी.

पैसों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार

जिससे व्यापारी नाले की तरफ गिर पड़ा और इसी दौरान बाइक पर से पीछे बैठा बदमाश उतरा और स्कूटर पर आगे लगा बैग उठाकर फरार हो गया. अकाउंटेंट ने हिम्मत जुटाकर नाले आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया और शोर मचाया. इसके बाद बदमाशों ने बाइक को घुमाया और अम्बाह बायपास रोड की तरफ भाग निकले.

यहां पढ़ें...

लूट का डरावना खेल! यात्री बनकर बस में चढ़े बदमाश, फायरिंग कर यात्रियों के गहने और कैश लूटे

सागर में बड़ी लूट, ट्रक से 12 करोड़ के 1600 आईफोन चोरी, लुटेरों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

पुलिस अधिकारियों ने किया मुआयना

पीड़ित व्यक्ति ने तत्काल गुटखा कारोबारी ताराचंद मंगल को कॉल किया और उन्हें घटनास्थल पर बुलाया. जब व्यापारी मौके पर पहुंचे इसके बाद मुनीम व्यापारी के साथ सिटी कोतवाली पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. लूट की शिकायत मिलते ही एसपी समीर सौरभ, एडिशनल एसपी अरविंद ठाकुर, सिटी कोतवाली टीआई आलोक परिहार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. मुरैना एसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने कहा, " व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है. लुटेरों की धरपकड़ के लिए चेकिंग शुरू की गई है. वहीं नेशनल हाईवे स्थित सरायछौला थाने पर भी चेकिंग प्वाइंट लगाकर बाइक सवारों की सघन तलाशी शुरू कर दी गई है."

Last Updated : Sep 6, 2024, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.