ETV Bharat / state

हरियाणा के 4 गांजा तस्करों को मुरैना पुलिस ने पकड़ा, 50 किलो गांजा और होंडा सिटी कार जब्त - Morena 4 ganja smuggler arrested

मुरैना पुलिस ने 4 गांजा तस्करों को 50 किलो गांजा के साथ पकड़ा है. पकडे़ गए गांजा की कीमत लगभग 5 लाख बताया जा रहा है. पुलिस ने गांजा तस्करी के पास से एक कार को भी जब्त किया है. ये चारों तस्कर हरियाणा के रहने वाले हैं.

4 smugglers arrested with 50 kg ganja
50 किलो गांजा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 10:40 PM IST

मुरैना। बानमोर थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान 50 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि गांजा तस्कर ग्वालियर से मुरैना की ओर आ रहे थे, जब होंडा सिटी कार को रोककर तलाशी ली तो कार के अंदर से 50 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ. जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है. कार और गांजा बरामद करते हुए हरियाणा के 4 तस्कर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

घेराबंदी कर कार को पकड़ा

बानमौर एसडीओपी आदर्श कांत शुक्ला ने बताया कि 'मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्वालियर की और से एक होंडा सिटी कार में अवैध रूप से गांजा तस्करी किया जा रहा है. सूचना के आधार पर उन्होंने थाना प्रभारी अमित सिंह भदोरिया को कार्रवाई के निर्देश दिए. थाना प्रभारी ने पुलिस वालों के साथ बुद्धीपुरा चौकी के सामने नेशनल हाईवे-44 पर चेकिंग शुरू की. चैकिंग के दौरान ग्वालियर की तरफ से ग्रे कलर की होण्डा सिटी कार आती हुई दिखी. पुलिस बल ने कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक गाड़ी को तेज रफ्तार में चला कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल की मदद से घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें:

नीमच से पंजाब हो रही तस्करी, पुलिस ने ट्रक से साढ़े 4 करोड़ का डोडाचूरा किया जब्त

शहडोल में नशा तस्करी का 'पुष्पा स्टाइल', नया ट्रेंड देखकर पुलिस ने पकड़ा माथा, एंबुलेंस से करते थे स्मगलिंग

4 गांजा तस्कर गिरफ्तार

होंडा सिटी कार की तलाशी ली गई तो उसकी डिग्गी में 2 बोरियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था. जिसका वजन करीब 50 किलो 240 ग्राम है और इसका कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे हरियाणा के 4 आरोपी सोनू उर्फ यदुवीर खाती, मनोज, शुभम और नीरज को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, होंडा सिटी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.

मुरैना। बानमोर थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान 50 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि गांजा तस्कर ग्वालियर से मुरैना की ओर आ रहे थे, जब होंडा सिटी कार को रोककर तलाशी ली तो कार के अंदर से 50 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ. जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है. कार और गांजा बरामद करते हुए हरियाणा के 4 तस्कर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

घेराबंदी कर कार को पकड़ा

बानमौर एसडीओपी आदर्श कांत शुक्ला ने बताया कि 'मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्वालियर की और से एक होंडा सिटी कार में अवैध रूप से गांजा तस्करी किया जा रहा है. सूचना के आधार पर उन्होंने थाना प्रभारी अमित सिंह भदोरिया को कार्रवाई के निर्देश दिए. थाना प्रभारी ने पुलिस वालों के साथ बुद्धीपुरा चौकी के सामने नेशनल हाईवे-44 पर चेकिंग शुरू की. चैकिंग के दौरान ग्वालियर की तरफ से ग्रे कलर की होण्डा सिटी कार आती हुई दिखी. पुलिस बल ने कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक गाड़ी को तेज रफ्तार में चला कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल की मदद से घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें:

नीमच से पंजाब हो रही तस्करी, पुलिस ने ट्रक से साढ़े 4 करोड़ का डोडाचूरा किया जब्त

शहडोल में नशा तस्करी का 'पुष्पा स्टाइल', नया ट्रेंड देखकर पुलिस ने पकड़ा माथा, एंबुलेंस से करते थे स्मगलिंग

4 गांजा तस्कर गिरफ्तार

होंडा सिटी कार की तलाशी ली गई तो उसकी डिग्गी में 2 बोरियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था. जिसका वजन करीब 50 किलो 240 ग्राम है और इसका कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे हरियाणा के 4 आरोपी सोनू उर्फ यदुवीर खाती, मनोज, शुभम और नीरज को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, होंडा सिटी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.