ETV Bharat / state

मां दंतेश्वरी दरबार में शारदीय नवरात्र पर 11000 से अधिक मनोकामना दीप जलाए जाएंगे - Maa Danteshwari Darbar

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

शारदीय नवरात्र पर इस बार मां दंतेश्वरी के भक्त ऑनलाइन भी माता के दर्शन कर सकेंगे. माता के दरबार में इस बार भी 11 हजार से ज्यादा मनोकामना के दीपक जलाए जाएंगे. शारदीय नवरात्र पर देश विदेश से माता के भक्त दंतेवाड़ा आते हैं और मां का आशीर्वाद लेते हैं.

Maa Danteshwari Darbar
11000 से अधिक मनोकामना दीप जलाए जाएंगे (ETV Bharat)

दंतेवाड़ा: मां दंतेश्वरी के दरबार में इस बार की नवरात्रि और धूमधाम से मनाई जाएगी. नवरात्र को लेकर जिला प्रशासन और टेंपल कमेटी ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं इस बार मंदिर कमेटी को उम्मीद है कि मंदिर के घाट पर बने नए कॉरिडोर का शुभारंभ हो जाएगा. मंदिर के पास एक सुंदर कॉरिडोर का निर्माण किया गया है. कॉरिडोर में जाकर भक्त बैठ सकते है और मां के दरबार और उसके साथ साथ आस पास के साथ की सुंदरता को देख भी सकते हैं. नवरात्रि में होने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

मां दंतेश्वरी के भक्त ऑनलाइन भी कर सकेंगे दर्शन: शारदीय नवरात्र को लेकर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया है. जिला प्रशासन टेंपल कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं को घर बैठे मां दंतेश्वरी की आरती और माता के दर्शन हों इसके लिए वीडियो लिंक के जरिए भी लोगों को दर्शन की सुविधा मिलेगी. मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से सुबह शाम की आरती का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. नौ दिन तक चलने वाले आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं.

11000 से अधिक मनोकामना दीप जलाए जाएंगे (ETV Bharat)

मनोकामना दीपक जलाने के लिए ऑनलाइन पर्ची ले सकते हैं: जिन भक्तों को मंदिर में शारदीय नवरात्र पर मनोकामना दीपक जलाना है उनके लिए खास बंदोबस्त किया गया है. मंदिर प्रबंधन ने पर्ची कटवाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https:// maadanteshwari.in/online-services भी बनाया है. तेल के दीपक जलाने के लिए 1100 और घी के दीपक जलाने के लिए 2100 रुपए निर्धारित किया गया है.

मां के भक्तों के लिए खास बंदोबस्त: शारदीय नवरात्र में लाखों की संख्या में भक्त मां दंतेश्वरी के दरबार अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं. लोगों के रुकने और खाने की बढ़िया व्यवस्था की गई है. रुकने के लिए पंडाल बनाए गए हैं. मां के दरबार में 9 दिन का जगराता भी होगा. 9 दिन गरबा का भी आयोजन किया जाता है. भक्तों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए फल फूल की भी व्यवस्था की गई है. जगदलपुर की तरफ से दंतेवाड़ा जिले में प्रवेश करते ही बागमुंडी पनेड़ा, जावंगा, गीदम नाका, पुराना नाका, पुराने बस स्टैंड के सामन हारम पारा, पुलिस लाइन कारली और दंतेवाड़ा में सुविधा केंद्र खोले गए हैं. बीजापुर की तरफ से भी आने वाले रास्ते में सुविधा केंद्र बनाया गया है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूरिस्ट लोगों के लिए गाइड की व्यवस्था की गई है.

पीएम मोदी के लिए नक्सलगढ़ के शख्स की अनोखी मन्नत, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे हैरान - Bastar Hemant Netam Vow for Modi
मां दंतेश्वरी के दरबार में खजाना, 24 लाख कैश के साथ मिले सोना चांदी के गहने - Maa Danteshwari
दंतेश्वरी माई के दरबार में दिवाली पर विशेष पूजा, मां की सेवा में रहते हैं लंकवार सेवादार

दंतेवाड़ा: मां दंतेश्वरी के दरबार में इस बार की नवरात्रि और धूमधाम से मनाई जाएगी. नवरात्र को लेकर जिला प्रशासन और टेंपल कमेटी ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं इस बार मंदिर कमेटी को उम्मीद है कि मंदिर के घाट पर बने नए कॉरिडोर का शुभारंभ हो जाएगा. मंदिर के पास एक सुंदर कॉरिडोर का निर्माण किया गया है. कॉरिडोर में जाकर भक्त बैठ सकते है और मां के दरबार और उसके साथ साथ आस पास के साथ की सुंदरता को देख भी सकते हैं. नवरात्रि में होने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

मां दंतेश्वरी के भक्त ऑनलाइन भी कर सकेंगे दर्शन: शारदीय नवरात्र को लेकर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया है. जिला प्रशासन टेंपल कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं को घर बैठे मां दंतेश्वरी की आरती और माता के दर्शन हों इसके लिए वीडियो लिंक के जरिए भी लोगों को दर्शन की सुविधा मिलेगी. मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से सुबह शाम की आरती का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. नौ दिन तक चलने वाले आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं.

11000 से अधिक मनोकामना दीप जलाए जाएंगे (ETV Bharat)

मनोकामना दीपक जलाने के लिए ऑनलाइन पर्ची ले सकते हैं: जिन भक्तों को मंदिर में शारदीय नवरात्र पर मनोकामना दीपक जलाना है उनके लिए खास बंदोबस्त किया गया है. मंदिर प्रबंधन ने पर्ची कटवाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https:// maadanteshwari.in/online-services भी बनाया है. तेल के दीपक जलाने के लिए 1100 और घी के दीपक जलाने के लिए 2100 रुपए निर्धारित किया गया है.

मां के भक्तों के लिए खास बंदोबस्त: शारदीय नवरात्र में लाखों की संख्या में भक्त मां दंतेश्वरी के दरबार अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं. लोगों के रुकने और खाने की बढ़िया व्यवस्था की गई है. रुकने के लिए पंडाल बनाए गए हैं. मां के दरबार में 9 दिन का जगराता भी होगा. 9 दिन गरबा का भी आयोजन किया जाता है. भक्तों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए फल फूल की भी व्यवस्था की गई है. जगदलपुर की तरफ से दंतेवाड़ा जिले में प्रवेश करते ही बागमुंडी पनेड़ा, जावंगा, गीदम नाका, पुराना नाका, पुराने बस स्टैंड के सामन हारम पारा, पुलिस लाइन कारली और दंतेवाड़ा में सुविधा केंद्र खोले गए हैं. बीजापुर की तरफ से भी आने वाले रास्ते में सुविधा केंद्र बनाया गया है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूरिस्ट लोगों के लिए गाइड की व्यवस्था की गई है.

पीएम मोदी के लिए नक्सलगढ़ के शख्स की अनोखी मन्नत, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे हैरान - Bastar Hemant Netam Vow for Modi
मां दंतेश्वरी के दरबार में खजाना, 24 लाख कैश के साथ मिले सोना चांदी के गहने - Maa Danteshwari
दंतेश्वरी माई के दरबार में दिवाली पर विशेष पूजा, मां की सेवा में रहते हैं लंकवार सेवादार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.