जयपुर. लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार राजस्थान के मिशन 25 को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता जुटा हुआ है. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली भाजपा में कुनबा भी निरंतर बढ़ रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले अन्य राजनीतिक दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारियों को भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम मे एक बार फिर बाड़मेर-जैसलमेर से कांग्रेस के सक्रिय नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
इन लोगों ने ली बीजेपी में एंट्री : भाजपा की सदस्यता लेने वालों में जैसलमेर से नगरपरिषद सभापति हरि वल्लभ कल्ला, मोहनगढ़ के प्रधान कृष्ण मुकेश चौधरी, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, यूथ कोंग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रहे मनोहर पाबडा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसी तरह से बाड़मेर से राजस्थान विश्विद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रभा चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य और पूर्व बार अध्यक्ष करणाराम चौधरी, सहित सिद्धार्थ कड़वासरा और रमेश कड़वासरा ने सदस्य्ता ग्रहण की. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, ज़िलाध्यक्ष जैसलमेर चंद्रप्रकाश सहाडा भी उपस्थित रहे.
सीएम से मुलाकात : सदस्यता ग्रहण करने के बाद सभी ने नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाक़ात की. इसके साथ सभी नए सदस्यों को चुनावों में जी जान से जुटने का आह्वान किया.जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी के साथ आए सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. सभी ने लोकसभा चुनाव मे पूरी ताकत से पार्टी को विजय दिलवाने का संकल्प किया. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद सहित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पूर्व में कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ले ली है. इन बड़े नेताओं के बाद अब जिला परिषद सदस्य, सभापति, प्रधान सहित जिले कांग्रेस के पदाधिकारियों का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है