कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन थाना क्षेत्र के भांवता गांव में 40 से अधिक लोग लोन फ्रॉड के मामले में कुचामन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
ठगी का शिकार हुई महिलाओं संजू देवी, रामेश्वरी, पतासी देवी ने बताया कि गांव की महिलाओं को आसानी से लोन स्वीकृत कराने का झांसा दिया गया. ठगों ने, जिन लोगों का लोन स्वीकृत हुआ था, उन्हे कहा कि आपका लोन स्वीकृत हुआ है या नहीं, ये चेक करना है. इसके साथ ही उनके अंगूठे के निशान बॉयोमेट्रिक मशीन पर ले लिए और उनके खाते में जमा हुई लोन राशि ठगों ने निकाल ली. यही नहीं इसके बाद ठगों ने जमा हुए लोन पर उनकी दो-चार किश्तें भी खुद जमा करा दी, ताकि उनका राज ना खुले. मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब जब फ्रॉड करने वाले लोगों ने किश्तें जमा करानी बंद कर दी और बैंक के संदेश और प्रतिनिधि किश्तें जमा नहीं होने पर गांव तक पहुंचने लगे.
पढ़ें: जागते रहो: ई मेल पर फर्जी डिजिटल नोटिस भेजकर शातिर ठग कर रहे ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
गांव भांवता निवासी राजूदेवी ने बताया कि भांवता में एक फाइनेंस कंपनी की कुचामन सिटी शाखा की ओर से समूह लोन दिया जाता है. लोन की राशि ग्राहकों के खातों में स्थानान्तरित की जाती है. ग्रामीणों से 24.13 प्रतिशत चक्रवर्ती ब्याज की दर से लोन राशि वसूल की जाती है तथा न्यूनतम 10 महिलाओं का समूह बनाकर लोन दिया जाता है. पीड़ितों ने दो अन्य लोगों पर भी इस मामले में मिलीभगत का आरोप लगाया है.
नहीं बख्सा कैंसर पीड़ित को: ग्राम भांवता निवासी धापूदेवी ने बताया कि उनके पिता कैंसर से पीड़ित हैं. पिता के इलाज के लिए ही उन्हें लोन की आवश्यकता थी. उन्हें यदि समय पर लोन राशि मिल जाती, तो इलाज करवा पाते. गांव की रेशमा के पति का पूर्व में इंतकाल हो चुका है. मां-बेटी जैसे-तैसे मजदूरी कर परिवार चला रहे हैं. उनके नाम पर भी लोन राशि हजम कर ली गई. अफसाना पुत्री बोटू ने भी विवाह के लिए लोन आवेदन किया था, लेकिन बिचौलिये राशि डकार गए और एक रुपया भी नहीं मिला.