ETV Bharat / state

भारी बारिश के बाद पिथौरागढ़ में दो दर्जन से ज्यादा सड़कें बंद, जान जोखिम में डालकर पैदल सफर कर रहे ग्रामीण - Pithoragarh roads closed

Pithoragarh Landslide News उत्तराखंड में बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है. प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हुई है. ऐसे में रोजमर्रा का सामान लाने के लिए भी ग्रामीणों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. जिससे कई बार उनकी जान पर भी बन आ रही है.

pithoragarh
पिथौरागढ़ में बारिश का कहर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 22, 2024, 9:41 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 10:58 PM IST

भारी बारिश के बाद पिथौरागढ़ में दो दर्जन से ज्यादा सड़कें बंद (ETV Bharat)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिलेभर में बारिश के कारण दो दर्जन से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हुई है, जिस वजह से पूरे जिले का जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है. सबसे ज्यादा खराब हालात दुरुस्त गांव के है, जिनका कनेक्शन जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ से पूरी तरह कट गया है.

बता दें कि बीते हुई भारी बारिश के कारण झूलाघाट बलतडी सड़क सप्तडी से आगे काली नदी के बढ़े जल स्तर के बहाव के चलते कटाव के कारण बह गयी थी. सड़क बह जाने से बलतडी, तडीगांव और बौनकोट समेत कई गांवों का संपर्क नजदीकी बाजार से कट गया. ऐसे में ग्रामीणों को रोजमर्रा के घरेलू सामानों, हॉस्पिटल और स्कूल आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीण प्रकाश भट्ट ने बताया कि काली नदी के कटाव के कारण सड़क बह गई थी, जिसके बाद जेसीबी की मदद से थोड़ा से पहाड़ काटकर चलने लायक रास्ता बनाया है, लेकिन उस पर चलने में काफी जोखिम है. थोड़ा सा भी पैर फिसला तो सीधे नीचे काली नदी में गिरने का भय है.

ग्रामीण सुनील चंद का कहना है कि बलतडी क्षेत्र के ग्रामीणों का सड़क मार्ग से संपर्क टूटने के बाद ग्रामीण झूलाघाट से घरेलू सामान खुद पीठ में डालकर लाने को मजबूर हो गए हैं.

भारी बारिश के चलते झूलाघाट जौलजीबी रोड माइक्रोहाइडिल के पास टूटी: झूलाघाट जौलजीबी रोड में भारी बारिश के चलते माइक्रोहाइडिल के ऊपर जौलजीबी जाने वाली रोड में स्कबर से लगी हुई दीवार टूटकर गिर गई है, जिसके नीचे मौजूद माइक्रोहाइडिल को भी खतरा पैदा हो गया है. इसी स्कबर से गुजर रहे माइक्रोहाइडिल के पानी के पाइप को भी क्षति पहुंचने का आशंका जताई जा रही है.

उक्त स्थान पर रोड के क्षतिग्रस्त होने से झूलाघाट से बड़ी गाड़ियों का संचालन नहीं हो पा रहा है, जिससे झूलाघाट के रास्ते जौलजीबी जाने वाले यात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. गेठीगाडा, तालेश्वर, खोला कटियानी, खर्कतडी, डौडा, दोंबांस सिमपानी आदि गांवों के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द से जल्द बनाने की मांग की है.

सडक टूटने से परेशान लोग पिथौरागढ़: जिले में बारिश के कारण मुनस्यारी क्षेत्र में जहां दर्जनों सडकें टूट चुकी है, वहीं, विकास खंड मुनस्यारी के ढूनामानी गांव को आपस में जोड़नी वाली सड़क विगत दिनों भारी बारिश के कारण ढूनागाड़ में सड़क का 100 मीटर हिस्सा नाले में तब्दील हो गया है, जिस कारण ग्रामवासी महिलाएं जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने और जरूरती समान को कंधे पर लादकर आवजाही करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क बनाने की मांग की है. वही मुनस्यारी को जोडने वाला थल मुनस्यारी मोटर मार्ग भी जगह जगह पर बंद पड़ा हुआ है.

भारी बारिश के बाद पिथौरागढ़ में दो दर्जन से ज्यादा सड़कें बंद (ETV Bharat)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिलेभर में बारिश के कारण दो दर्जन से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हुई है, जिस वजह से पूरे जिले का जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है. सबसे ज्यादा खराब हालात दुरुस्त गांव के है, जिनका कनेक्शन जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ से पूरी तरह कट गया है.

बता दें कि बीते हुई भारी बारिश के कारण झूलाघाट बलतडी सड़क सप्तडी से आगे काली नदी के बढ़े जल स्तर के बहाव के चलते कटाव के कारण बह गयी थी. सड़क बह जाने से बलतडी, तडीगांव और बौनकोट समेत कई गांवों का संपर्क नजदीकी बाजार से कट गया. ऐसे में ग्रामीणों को रोजमर्रा के घरेलू सामानों, हॉस्पिटल और स्कूल आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीण प्रकाश भट्ट ने बताया कि काली नदी के कटाव के कारण सड़क बह गई थी, जिसके बाद जेसीबी की मदद से थोड़ा से पहाड़ काटकर चलने लायक रास्ता बनाया है, लेकिन उस पर चलने में काफी जोखिम है. थोड़ा सा भी पैर फिसला तो सीधे नीचे काली नदी में गिरने का भय है.

ग्रामीण सुनील चंद का कहना है कि बलतडी क्षेत्र के ग्रामीणों का सड़क मार्ग से संपर्क टूटने के बाद ग्रामीण झूलाघाट से घरेलू सामान खुद पीठ में डालकर लाने को मजबूर हो गए हैं.

भारी बारिश के चलते झूलाघाट जौलजीबी रोड माइक्रोहाइडिल के पास टूटी: झूलाघाट जौलजीबी रोड में भारी बारिश के चलते माइक्रोहाइडिल के ऊपर जौलजीबी जाने वाली रोड में स्कबर से लगी हुई दीवार टूटकर गिर गई है, जिसके नीचे मौजूद माइक्रोहाइडिल को भी खतरा पैदा हो गया है. इसी स्कबर से गुजर रहे माइक्रोहाइडिल के पानी के पाइप को भी क्षति पहुंचने का आशंका जताई जा रही है.

उक्त स्थान पर रोड के क्षतिग्रस्त होने से झूलाघाट से बड़ी गाड़ियों का संचालन नहीं हो पा रहा है, जिससे झूलाघाट के रास्ते जौलजीबी जाने वाले यात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. गेठीगाडा, तालेश्वर, खोला कटियानी, खर्कतडी, डौडा, दोंबांस सिमपानी आदि गांवों के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द से जल्द बनाने की मांग की है.

सडक टूटने से परेशान लोग पिथौरागढ़: जिले में बारिश के कारण मुनस्यारी क्षेत्र में जहां दर्जनों सडकें टूट चुकी है, वहीं, विकास खंड मुनस्यारी के ढूनामानी गांव को आपस में जोड़नी वाली सड़क विगत दिनों भारी बारिश के कारण ढूनागाड़ में सड़क का 100 मीटर हिस्सा नाले में तब्दील हो गया है, जिस कारण ग्रामवासी महिलाएं जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने और जरूरती समान को कंधे पर लादकर आवजाही करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क बनाने की मांग की है. वही मुनस्यारी को जोडने वाला थल मुनस्यारी मोटर मार्ग भी जगह जगह पर बंद पड़ा हुआ है.

Last Updated : Jul 22, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.