पटना: बिहार में इंटर की परीक्षा प्रदेश के 1523 परीक्षा केदों पर आयोजित की जा रही है. वहीं, पटना जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में 13 लाख से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. पहले दिन प्रथम पाली में इंटरमीडिएट साइंस के लिए बायोलॉजी विषय और इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए फिलॉसफी विषय की परीक्षा संपन्न हो गई. वहीं दूसरी पाली में आर्ट्स और कॉमर्स की इकॉनोमिक्स की परीक्षा हुई.
बिहार इंटर की पहली पाली की परीक्षा: पटना के बेली रोड से सटे सर गणेश दत्त मेमोरियल कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आए परीक्षार्थियों ने बताया कि बायोलॉजी विषय की परीक्षा देने वह पहुंचे हुए हैं और परीक्षा को लेकर तैयारी उनकी ठीक-ठाक है. परीक्षा केंद्र पर 9 बजते ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया गया. हालांकि की कुछ छात्र जरूर बाहर फंसे रह गए, लेकिन 2 मिनट में केंद्र अधीक्षक ने आकर उन्हें भी प्रवेश करने की अनुमति दी. 9:05 के बाद किसी भी परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया. गेट पर सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई और परीक्षा केंद्र में घुसते ही बैग और मोबाइल को एक स्थान पर जमा करा लिया गया.
दूसरी पाली में इन विषयों के एग्जाम: आज दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स और इंटरमीडिएट कॉमर्स के लिए इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग स्पष्ट वर्जित है. परीक्षा केंद्र में सिर्फ केंद्राधीक्षक ही मोबाइल का प्रयोग कर सकते हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा प्रत्येक 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियो ग्राफर की भी व्यवस्था की गई है. सभी उत्तर पुस्तिकाओं पर अभ्यर्थियों का यूनिक आईडी होगा और उनका फोटो भी होगा. वीक्षक इसका मिलान करेंगे.
प्रत्येक प्रश्न पत्र के 10 सेट: पिछले कुछ वर्षों की भांति इस बार भी प्रत्येक प्रश्न पत्र के 10 सेट बने हैं, 'ए' से लेकर 'जे' तक. सभी विषयों में विद्यार्थियों को शत प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्न दिए जाएंगे. अर्थात 50 प्रश्न के उत्तर यदि परीक्षार्थियों को लिखते हैं तो उसके लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. 15 मिनट का अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Inter Exam से एक दिन पहले भरपूर नींद क्यों है जरूरी, लास्ट मिनट पर काम आएंगे ये टिप्स
बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में 13 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, पटना में बनाए गए हैं 78 सेंटर