बिजनौर: जिले के चांदपुर में अस्पतालों में बीती रात मरीजों की भीड़ लग गई. गम्भीर हालत के मरीजों को बिजनौर जिला अस्पताल भी रेफर किया गया. जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरीजों का हाल चाल लिया. नवरात्रि के व्रत के चलते लोगों ने कुट्टु के आटे की पकौड़ी व आदि का सेवन किया था.
बिजनौर के चांदपुर में बीती रात हड़कंप मच गया. एक के बाद एक पेट में दर्द और चक्कर की शिकायत लेकर अस्पतालों में लोग पहुंचने लगे. रात होते होते शहर के सभी अस्पताल मरीजों से भर गये. मामले की खबर जब बिजनौर में स्वास्थ्य विभाग को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया. सभी लोग चांदपुर की तरफ दौड़े पड़े. पता चला, कि आज नवरात्रि के मौके पर लोगो ने व्रत रखें थे. ऐसे में खाने में सभी ने कुट्टु के आटे का इस्तेमाल किया. किसी ने रोटी तो किसी ने पकौड़ी बनाकर खाई. लेकिन खाना खाने के कुछ देर बाद ही लोगों की तबियत बिगड़नी शुरू हो गई.परिजन सभी को अस्पतालों की तरफ लेकर दौड़े. मरीजों में बड़ी संख्या औरते और बच्चे है.
बिजनौर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कौशलेन्द्र सिंह ने बताया, कि चांदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 48 लोग भर्ती है. जबकि नगर के अन्य अस्पतालों में लगभग 100 लोग भर्ती है. उन्होंने बताया, कि जिला मुख्यालय से डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है. ताकि समय से सभी को उपचार मिल सके. उन्होंने बताया, कि एम्बुलेंस की भी संख्या बढ़ा दी गई है.
जिलाधिकारी बिजनौर ने भी मौके पर पहुंचकर मरीजों का हाल जाना है. सभी मरीज चांदपुर के स्याऊ के रहने वाले है. मरीजों ने बताया, कि आज नवरात्रि का व्रत होने कारण उन्होंने मोहल्ले की अलग अलग दुकान से कुट्टु का आटा खरीदा और उसकी पकौड़ी बनाकर खाई. पकौड़ी खाते ही उनकी हालत बिगड़ने लगी. इधर मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है, कि लोगों की हालत में सुधार हो रहा है.
बीमार लोगों से मिलने के लिए आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कुट्टू के जहरीले आटे को लेकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कई बार इस तरह की घटना होने के बाद जिला प्रशासन के आलाधिकारी सबक नहीं ले रहे और लापरवाही बरत रहे है. अस्पताल में एक साथ बेड पर 2 मरीजों को लेटा देखकर उन्होंने सीएमओ और डॉक्टर को अन्य बेड अरेंज कर मरीजों को उचित इलाज दिलाने की मांग की. सभी मरीजों से मिले और उनका हाल चाल भी लिया.
चंद्रशेखर ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए अमेठी हत्याकांड पर कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज चल रहा है. प्रदेश की कानून व्यवस्था लाश बन चुकी है. जो लाशें जो वहां पड़ी है, वो उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था की लाश है. चंद्रशेखर ने कहा कि, "मुख्यमंत्री बड़े बड़े वादे करते हैं, दावे करते हैं, क्रिमिनल भाग गए हैं, गुंडे छोड़ गए हैं, ये हो गया वो हो गया है".