लखनऊ : अक्सर यह देखा जाता है कि लोग अपने शरीर को अधिक मजबूत करने और पौरुष शक्ति बढ़ाने के लिए अपने आप कुछ औषधियां खरीद लेते हैं. तत्काल में तो ऐसा प्रतीत होता है कि ताकतवर हो गया अथवा उसकी पौरुष शक्ति मजबूत हो गई. लेकिन अनजाने में अनेक हानिकारक तत्वों के कारण शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ना शुरू हो जाता है, जो अत्यंत घातक हो सकता है. ऐसे ही गुड हेल्थ और पौरुष शक्ति कैप्सूल भी मानक के विपरीत मिला है.
फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि अगर आप ऐसी औषधियों का उपयोग करते हैं तो सचेत रहें. इन दवाओं में स्टेरॉयड की अधिक मात्रा हो सकती है जो शरीर के लिए नुकसानदायक है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा गुड हेल्थ और पौरुष शक्ति नामक कैप्सूल पर रोक लगाने के बाद फेडरेशन ने भी आम जनता के नाम एक अपील जारी की है, कि "कभी भी ऐसी औषधियों का उपयोग करते समय विशेष सतर्कता रखें और चिकित्सकों के सलाह पर ही औषधियों का सेवन करें. लंबे समय तक स्टेरॉयड युक्त दवा लेने से आपकी किडनी खराब हो सकती है तथा स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर हो सकता है."
उन्होंने बताया कि गुड हेल्थ और पौरुष जीवन कैप्सूल की लखनऊ में जांच की गई जो अधोमानक पाई गई है. इसके बाद अधिकारियों द्वारा इसके इस्तेमाल में सतर्कता रखने की अपील की और इसकी बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है. फार्मासिस्ट फेडरेशन ने आम जनता से अपील की है कि दवाएं लेते समय उसके प्रभाव और कुप्रभावों के बारे में पूरी जानकारी जरूर हासिल करें. फार्मासिस्ट फेडरेशन जनता के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक, जवाबदेह और जिम्मेदार है. जनता को उत्तम स्वास्थ्य देने के लिए फार्मासिस्ट फेडरेशन सदैव तत्पर है.
यह भी पढ़ें : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर फार्मासिस्ट के अतिरिक्त पदों के सृजन की मांग
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में स्वास्थ्य कर्मचारियों से ड्यूटी से यूपी फार्मासिस्ट फेडरेशन नाराज