नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बन चुकी है. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर हुए हमले के बाद यह सीट और भी ज्यादा चर्चाओं में आ गई है. दरअसल, शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान कन्हैया कुमार एक युवक ने माला पहनने के बहाने कन्हैया को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद राजनीति और भी ज्यादा गरमा गई है. इसी कड़ी में आज कन्हैया कुमार तिमारपुर विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने पदयात्रा की. इस पदयात्रा की शुरुआत शिव मंदिर चौक से हुई. इसके बाद रामघाट, अफगानी चौक संगम विहार गोपालपुर होते हुए नंदलाल बस्ती तक पदयात्रा निकाली गई.
इस दौरान कन्हैया कुमार ई-रिक्शा में सवार दिखे और उनके चारों तरफ मानव चेन बनी हुई थी. क्योंकि कोई भी संदिग्ध कन्हैया के आसपास न पहुंचे. इसके लिए मानव चैन बनाई गई है. इस चेन के बीच में ही कन्हैया कुमार ने पदयात्रा निकालकर लोगों का अभिभावादन स्वीकार किया. कन्हैया के इस यात्रा में लोगों की काफी भीड़ दिखाई दी. लोगों के इस जोश को देखकर कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बार लोग बदलाव का मन बना चुके हैं. उत्तरी पूर्वी दिल्ली में बदलाव पक्का दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें : आतिशी का स्वाति मालीवाल पर हमला, कहा- अगर सीएम केजरीवाल उस दिन मिल लिए होते आज उनपर आरोप लगे होते
बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करतार नगर चौथा पुस्ता स्थित पार्षद कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ खड़े थे. तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्होंने कन्हैया कुमार के साथ हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले कन्हैया को माला पहनाई उसके बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें : Watch Video: दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमला, माला पहनाकर जड़ा थप्पड़